फन अनलिमिटेड के बीच सिविल इंजीनियरिंग में फ्रेशर्स पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 4551
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को धूमधाम से भरपूर फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और अन्य टीचर्स ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया और उन्हें फ्रेशर्स पार्टी के फलसफे बताये। दीप प्रज्जवलन के बाद फ्रेशर्स पार्टी की शुरुआत ईष्ट वंदना से हुई। अब कमान आई फ्रेशर्स पार्टी सेलीब्रेट करने के लिये विवेकानंद सभाग में इकट्ठा हुए स्टूडेन्ट्स के हाथ में, सत्यम ने गीत गाकर श्रोताओं को गाने पर मजबूर किया। एक से एक अनुपम प्रस्तुतियों ने उपस्थित इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया। शिवांशु, वैभव, विपिन, शुभी, नीरजा ने नृत्य गीतों से सभागार को खुशियों से सराबोर किया। वैभव, विपिन, नीरजा, शुभी और पारुल ने नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुतिकरण दिया। शिवांशु के नृत्य ने समा बांधा। कार्यक्रम के अंत की जब दस्तक सुनाई पड़ने लगी तो सभी नजरें सभागार में उपस्थित चेहरों को ढूंढने लगीं जो मिस फ्रेशर श्रद्धा सिंह, मि. फ्रेशर कौशिक त्रिपाठी और बेस्ट एक्टिव एक्टर तनल पर आकर टिक गईं। तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से ये मंच पर नुमाया हुआ टीचर्स ने इन्हें गिफ्ट दिया और ताज पहनाया। एंकर्स ने पूरे कार्यक्रम को चलायमान रखा अंत में सभी ने कहा वेलकम फ्रेशर्स, जूनियर्स ने कहा थैंक यू सीनियर्स। फ्रेशर्स पार्टी के अंत में देर तक गीत संगीत का सिलसिला चलता रहा और टीचर्स ने सभी को नये सत्र के लिये बधाइयाँ भी दीं।