एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग द्वारा मनाया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 4074
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा वल्र्ड फार्मासिस्ट डे गरिमामय तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ, तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. डी.एन. गौतम, पूर्व सीएमएचओ, जिला अस्पताल सतना ने उपस्थितजनों को वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो डाक्टर्स के साथ मिलकर चिकित्सा जगत को एक अच्छा मुकाम दिलवाती है। हम सबको सेवा भाव के साथ अपना कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नरेन्द्र शर्मा, मेडिकल स्पेशलिस्ट जिला अस्पताल सतना ने कहा कि जो दायित्व आपको भविष्य में मिलने वाले हैं वह काफी समाजोपयोगी हैं, कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करिये। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा पर जानकारी देते हुए फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने फार्मासिस्ट डे क्यों मनाया जाता है, यह कबसे मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है, इसपर सम्पूर्ण जानकारी दी। वल्र्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट के पद की गरिमा के अनुकूल शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व विद्यार्थियों के लिये ‘फार्मासिस्ट योर मेडिसिन एक्सपर्ट’ की थीम पर क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मयूरी पटेल ग्रुप कृष्णा टीम ने विजेता का तमगा अपने नाम किया। भीम और भीष्म टीम दूसरे नम्बर पर रही इन्हें सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में कुछ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही एक्सटेम्पोर, पोस्टर काम्पिटीशन, साइंटिफिक रंगोली और भाषण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बाॅडी कम्पोजीशन एनालिसिस हेल्थ कैम्प के दौरान 400 से ज्यादा लोगों ने नितिन शुक्ला, मोहित, प्रकाश और अजीत के द्वारा हेल्थ चेकअप का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन बायोटेक प्रो. जी. पी. रिछारिया के साथ डाॅ. मधु गुप्ता, प्रिया द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी, सुमित कुमार पाण्डेय, काजल द्विवेदी, नवल सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव और प्रियंका गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।