Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_sport1.JPGb2ap3_thumbnail_sports-3.JPGb2ap3_thumbnail_sports2.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वाधान में क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र वर्ग के लिये 12.5 किमी. 45 मिनट में एवं छात्राओं के लिये 6.00 किमी. की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वि.वि. के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। छात्र वर्ग में विजेता छात्र भविष्य में आल इंडिया में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करेंगे इनमे अतुल सिंह (एग्रीकल्चर), स्वप्निल सिंह, दीपक गौतम, बिज्जू रावत, दनव ठाकुर, लालूराम जंगी प्रमुख रहे। छात्राओं में अन्शिका सिंह ,अंजली शुक्ला , नैनसी सिंह , साक्षी तिवारी , लक्ष्मी यादव पुमुख रहे। बैडमिंटन (महिला) ट्रायल में भी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुये अपना स्थान नेशनल टीम में दर्ज कराया। इसमें साक्षी बिमटे ,तुलिका पानीग्रही,दीक्षा मरावी,मोहिनी दास,चांदनी पाल, यामिनी एवं अतिरिक्त खिलाड़ी में रेशू साहू रहीं। क्रासकंट्री की टीम गुन्टूर एवं बैडमिंटन की टीम 1 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को अॅाल इंडिया के लिये रवाना होगी।

 

Hits: 1500
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20180915-WA0027.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. (कृषि) आनर्स के छात्रों का ’’ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव’’ (त्।ॅम्) के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण काय्रक्रम आयोजित किया गया। ’’कृषि विज्ञान केन्द्र’’(ज्ञटज्ञ) दीनदयाल शोध संस्थान, मझगवां सतना म.प्र. में आयोजित 10 सितंबर से 15 सितंबर 2018 तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के 54 छात्रोें ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कृषि के छात्रों के लिए भविष्य में वरदान साबित होगा। वि.वि. के छात्र बलराम शर्मा ने बताया कि ’’हमने इस प्रशिक्षण मंे जैविक खेती, माॅर्डन खेती, रोग एवं बीमारियों सहित कृषि के विभिन्न विषयों पर प्रायोगिक कार्यों को सीखा’’।’’कृषि विज्ञान केन्द्र’’ मझगवां प्रमुख डाॅ0 आर.एस.नेगी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

Hits: 1668
0

b2ap3_thumbnail_f-p-1.JPGb2ap3_thumbnail_fp-3.JPGb2ap3_thumbnail_fp2.JPGb2ap3_thumbnail_fp4.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के बेसिक साइंस संकाय में अध्ययनरत बी.एससी. तृतीय सेमेस्टर एवं एम.एससी. (फिजिक्स) तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा अपने जूनियर्स को फ्रेशर पार्टी दी गई। विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रति कुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी के द्वारा हुआ। अंजली सोनी (बी.एससी. प्रथम वर्ष)ने के देव श्री गणेशा नृत्य से कार्यक्रम को अनुपम रंग दिया। कार्यक्रम में बी.एससी. एवं एम.एससी. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं उनको पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्रद्धा भिमनानी, बी.एससी. मिस ईवनिंग, गौरव चटानी, मि. ईवनिंग, मिस परफेक्ट अंजली सोनी, मि. परफेक्ट शुभम गुप्ता, मिस फ्रेशर मृदुला सिंह, मि. फ्रेशर शहनवाज सिद्दीकी एवं एम.एससी. (फिजिक्स) से मिस. ईवनिंग वर्षा, मिस परफेक्ट शाजिया बी., मिस फ्रेशर प्रान्जलि, मि. फ्रेशर फिरदौश नवाज सिद्दीकी को चुना गया। कार्यक्रम में एकल नृत्य में अफरीन अंजुम-प्रथम, प्रथा गुप्ता-द्वितीय, एकल गायन में रितिक्ष श्रीवास्तव - प्रथम, सिद्धार्थ द्विवेदी - द्वितीय, समूह नृत्य में श्रद्धा, अंशु, कीर्ति एवं मिडाल प्रथम रहीं। गेम्स में श्रेया जैन, श्रद्धा, पूजा सोनी, गौरव, निखिल एवं जुबेर। कविता में शुभम मिश्रा, ड्रामा में अंशु, श्रद्धा, कीर्ति, गौरव, हिमांशु, सनी, विमलेन्द्र, शुभव आदि छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में एम.एससी. से नृत्य में वर्षा एवं गायन में पूजा पाण्डेय को चुना गया। कार्यक्रम में डाॅ. नीलेश राय, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. भरत जायसवाल, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. ओ.पी. त्रिपाठी, डाॅ. प्रियंका केशरवानी, साकेत शर्मा आदि प्राध्यापकों की उपस्थित उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1620
0

b2ap3_thumbnail_deen-dyal.jpg

Under the RAWE programme, a training session was organized between 10th to 15th of September, for the students of B.Sc. Agriculture.  Informing about it, Management (Agriculture) told that it was six days training programme, which was attended by 54 students, and organized in Deen Dayal Sansthan, Majhgawan, last week.

 “We got the opportunity to gain the practical knowledge of various agricultural subjects, and received the valuable knowledge about biological farming, modern farming and various diseases, so overall, it was quite beneficial for us.”, one of the students said. At the end of training programme, Dr. RS Negi, Head, Krishi Vigya Kendra, Majhgawan, wished “all the best” to students for their bright future.

Hits: 1737
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I17PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I17STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1507
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I16DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I16HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18I16NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18I16NAIDUNIYA1.jpgb2ap3_thumbnail_18I16NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I16NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I16PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I16RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18I16STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1513
0

b2ap3_thumbnail_adwait11.JPGb2ap3_thumbnail_adwait10.JPGb2ap3_thumbnail_adwait9.JPGb2ap3_thumbnail_adwait7.JPGb2ap3_thumbnail_adwait4.JPGb2ap3_thumbnail_adwait.JPGb2ap3_thumbnail_adwait5.JPGb2ap3_thumbnail_adwait7.JPGb2ap3_thumbnail_adwait9.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग और अद्वैत लाइफ एज्युकेशन द्वारा सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का 157वाँ जन्मदिन और इंजीनियर्स डे की 50वीं वर्षगांठ वि.वि. में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कमार सोनी और अन्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। माॅ सरस्वती और सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वररैया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।
हाॅलिस्टिक इंडिविजुअल डेव्हलपमेंट प्रोग्राम पर जानकारी
हिबा खान ने हाॅलिस्टिक इंडिविजुअल डेव्हलपमेंट प्रोग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि एकेडेमिक्स के साथ अद्वैत लाइफ एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के लिये किये जा रहे क्रियेटिंग अ न्यू ह्यूमेनिटी थ्रू इंटेलीजेंट स्प्रिच्युएलिटी से विद्यार्थियों का विकास हो रहा है जिसमें विद्यार्थियों की खुद की सहभागिता है। आचार्य प्रसांत विद स्टूडेन्टस पुस्तक सभी उपस्थित जनों को प्रदान की गई।
नाद, दीक्षा और सृजन के तहत हुए विविध आयोजन
इसका सबसे उल्लेखनीय पहलू रहा कार्यक्रमों का उम्दा और सुदृढ प्रस्तुतिकरण, इंजीनियर्स डे के मौके पर नाद के तहत 31 कविताएं प्रस्तुत की गईं जिसमें याद रहता है, छोटी बच्ची, गंगा, किसी अपने को खोने का गम, माँ, इस अंधकार में, धीरे-धीरे, दीक्षा, ख्वाहिश, दोस्ती, मैं तो पत्थर हूँ, मेरे माता-पिता शिल्पकार हैं मेरी हर तरीफ के वे असली हकदार हैं। मेरी माँ, कड़वा सच, यादें, बचपन में कला के बहुआयामी और विविध रंग प्रस्तुत हुए जो हृदय की गहराइयों से निकले और जजेस के लिये आकर्षण का केन्द्र रहे। आर्ट एग्जिवीशन सृजन के तहत 50 से ज्यादा आकृतियां आकर्षण का केन्द्र रहीं जिन्हें इनोवेशन से आकार दिया गया। चोट खाये, माफ करें, अहंकार, नींद, आलस्य के साथ आचार्य प्रशांत के अद्वैत लाइफ की टीचिंग्स जिसमें गीतांजलि की पंक्तियां भी शामिल हुईं के साथ विचार जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना जरूरी है के विचार ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया।
इनके सिर सजा विजेता का ताज
एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियर्स डे 2018 के अंतिम सत्र में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विभिन्न विधाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। दीक्षा - साहित्य महोत्सव के लिये कवितापाठ में अरविंद शाह, अभिलाष द्विवेदी, हर्ष शर्मा, विजय पटेल और शोभन दत्ता। सृजन - कला महोत्सव के लिये यशस्वी, अभिषेक, राहुल, नीलम, वैष्नवी व शिवानी और नाद - सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता उत्कर्ष रहे। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अंतिम सत्र में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना काम में लगे कोई दीर्घजीवी नहीं होता क्योंकि अकर्मण्यता आपकी जड़ें काट देती है। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स लोकेश सिंह ने देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ इंजीनियर्स डे
इंजीनियर्स डे 2018 का शुभारंभ जय हिंद के उद्घोष के साथ हुआ।तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मोरा मन दर्पण कहलाये ने आॅडियंस को आनंदित कर दिया। विविध व्याख्यानों में अनिल मित्तल ने एकेएस वि.वि. की इंजीनियरिंग सबसे उम्दा और अलहदा क्यों पर अपने विचार रखते हुए वि.वि. के चेयरमैन की एकेडमिक्स के फोरकास्ट विजन की तारीफ की। प्रो. जी.सी. मिश्रा ने इंजीनियर्स डे के गोल्डन जुबली समारोह और इंजीनियर विश्वेश्वरैया के उल्ेखनीय कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने इंजीनियर विश्वेश्वरैया के जीवन के अभूतपूर्व और अनछुए पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि टेक्नोलाॅजी और नैतिक मूल्यों का अद्भुत सम्मिश्रण है इंजीनियर्स डे 2018 का एकेएस वि.वि. में आयोजन उन्होंने सभी इंजीनियर्स को ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। ये कहानी है दिये और तूफान की गीत ने कार्यक्रम को आगे के पायदान पर पहुंचाया। प्रो. दासगुप्ता ने कहा कि इंजीनियर्स क्रिएटर्स हैं उन्हें नये का सृजन करना चाहिये। के.एन. भट्टाचार्जी ने भी इंजीनियर्स डे पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कविता ‘ड्रिंकिंग अलोन इन अ मून लाइट’ को खूब तालियां मिलीं। कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी में ‘कटघरा’ प्ले ने सभी का ध्यान आकर्षित किया जो वर्तमान परिवेश पर गहरी चोट करते हुए नयेपन का संचार करने का आह्वान करता है। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी और इंजीनियरिंग के सभी फैकल्टीज और छात्र छात्राएं खास तौर पर उपस्थित रहे।

Hits: 1450
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I15DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I15JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I15KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I15NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I15NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I15PATRIKA.jpg

Hits: 1513
0

b2ap3_thumbnail_1-1.jpgb2ap3_thumbnail_1_20180914-105003_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20180914-105003_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20180914-105004_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग और अद्वैत लाइफ एज्युकेशन द्वारा सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का 157वाँ जन्मदिन और इंजीनियर्स डे की 50वीं वर्षगांठ वि.वि. में धूमधाम से मनाई जायेगी। इंजीनियर्स डे सेलीब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर वि.वि. के इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों द्वारा अभियंता दिवस महोत्सव में सृजन - कला महोत्सव के तहत कला प्रदर्शनी जो विजडम लिट्रेचर पर आधारित होगी, दीक्षा - साहित्य महोत्सव यह पोइट्री इवेंट और इनोवेशन उजागर करेगा इसी की तरह नाद - सांस्कृतिक महोत्सव के तहत रोल प्ले और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आर्ट गैलरी और पोइट्री के बाद सी-11 सभागार में दीप प्रज्जवलन और अतिथियों के आगमन से प्रारंभ होगा तत्पश्चात् वंदना प्रस्तुत की जायेगी कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी हिबा खान द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। इंजी. ए.के. मिततल, डायरेक्टर ट्रेनिंग माइनिंग, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डीन बेसिक साइंस के व्याख्यान होंगें। समूहगान के उपरांत डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो वीसी एकेडेमिक्स और डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रो वीसी डेव्हलपमेंट के व्याख्यान होंगे। कविता गायन और एचआईडीपी का परिचय और बुक्स डिस्ट्रीब्यूशन के बाद अगली कड़ी में रोल प्ले कटघरा का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। मंच से वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक का व्याख्यान होगा। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के बाद वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी स्टूडेंट्स से मुखातिब होंगे। वोट आॅफ थैंक्स लोकेश सिंह द्वारा दिया जायेगा। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

Hits: 1477
0

b2ap3_thumbnail_h-d.JPGb2ap3_thumbnail_h-d1.JPGb2ap3_thumbnail_h-d4.JPGb2ap3_thumbnail_hd3.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के शिक्षा विभाग में 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी भाषा को उचित सम्मान दिलाने एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच में स्थापना करने हेतु डी.एल.एड. एवं बी.एड.के छात्राध्यापकांे द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए और कहा कि हिंदी को ही भारत में सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिलना चाहिए तथा समस्त कार्य हिंदी में होने चाहिए इसमें विभागाध्यक्ष डाॅ0 आर. एस. मिश्रा ने कहा कि भारत के बाहर सौ से ज्यादा वि.वि. में शोध और पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध है। हिंद को समृद्ध भाषा बताया और कहा कि हिंदी ही हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परिचायक है। डाॅ0 बी.डी.पटेल, श्री विजय पाण्डेय जी ने भी हिंदी की महत्तता का परिचय दिया और हिंदी को व्यवहार में लाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता सिंह ने किया और श्रीमती शिखा त्रिपाठी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्राध्यापकांे ने बढ़-चढ़कर व्याख्यान एवं कविताओं से हिंदी की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में अनुरूद्ध कुमार गुप्ता, कल्पना मिश्रा, नरेन्द्र कुमार,कु0 पूर्णिमा सिंह एवं डाॅ0 सरिता सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1434
0