एकेएसयू के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों की विजिट विन्ध्या टेलीलिंक्स रीवा में विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
सतना।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.टेक. और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल संकाय के छात्रों ने विन्घ्या टेलीलिंक्स रीवा की विजिट की और पै्रक्टिकल जानकारियाॅ प्राप्त कीं। विन्ध्या टेलीलिंक्स रीवा में विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन तो हुआ ही इसके साथ सौरभ सर ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिकल संकाय के विविध पहलुओं मसलन कॅरियर, इंडस्ट्री एस्टैब्लिसमेंट और अन्ययान्य जानकारियाॅ भी शेयर कीं। इस दौरान इलेकिट्रफेकल्टीज अच्युत पाण्डेय और रवि नागवंशी ने किया। विजिट कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बी. टेक. इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्रों के प्रश्नों के समाधान भी इंजीनियर्से ने किया। विजिट के लिए इंजी. आर.के.श्रीवास्तव और विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला रवि नागवंशी और अच्युत पाण्डेय ने सहयोग किया।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के तीन छात्र बने इन्फोसिस लिमि. में सिस्टम इंजी.
टीचर्स का मार्गदर्शन,अथक प्रयास और लगन है हमारे सेलेक्शन का आधार
सतना। कोविड के पहले और कोविड काल के साथ और बाद भी वि.वि. ने हर क्षेत्र में अपने कार्यो से एक प्रतिमान स्थापित किया है चाहे वह आॅनलाइन कक्षाओं के सुचारु संचालन की बात हो प्लेसमेंट के क्षेत्र में अनवरत सेलेक्शन का मामला हो हर फील्ड मे एकेएस वि.वि. ने निरंतरता जारी रखी है इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग मे उर्जावान आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा के सुयोग्य मार्गदर्शन में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरे द्वार खोले हैं और स्टूडेन्टस को बडी मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित करवाया इसी कडी में इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी इन्फोसिस में स्टूडेन्टस को चयन का मौका मिला है यह क्रम निरंतर जारी है स्टूडेन्टस ने कहा कि हमारे सेलेक्ष्सन का आधार हे स्टूडेन्टस को बतौर सिस्टम इंजी. कार्य करने की दिशा में वे रिस्पॅासिबल फाॅर द डेव्हलपमेंट, टेस्टिंग, इंम्प्लीमेंटेशन,वारंटी और सपोर्ट आॅफ प्रोग्राम के साथ इंटरैक्शन विथ कस्टमर टू अंडरस्टैड देअर नीड एण्ड डिफाइन देअर रिक्वायरमेंट एण्ड प्रोवाइड द नेसेसरी टेक्निकल फॅक्सनलिटीज शामिल हैं। इनका सालाना पैकेज तीन लाख साठ हजार पर एनम निर्धारित किया गया है जाॅब लोकेशन पैन इंडिया है। वि.वि. की उन्नत शिक्षा प्रणाली और टीचर्स का कुशल मार्गदर्शन यह कहने वाले वि.वि. के तीन होनहार छात्रो के लिए विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान,सीएस विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.बाऊ और विभागाध्यक्ष माइनिंग डाॅ.बी.के.मिश्रा ने विद्यार्थियों छितोजी सैदेश्वर, गुगुलोथ अनिल, माइनिंग विभाग, बी.टेक. माइनिंग ओर आर्यन मिश्रा, बीटेक, सीएस को उनके चयन पर बधाई दी है इनका चयन बतौर सिस्टम इंजीनियर हुआ है।
एकेएस वि.वि. में निवेश जागरुकता पर व्याख्यान
सतना। सभी शर्ते लागू, टम्र्स एण्ड कंडीशंस एप्लाइड इसके क्या मायने हैं और कैसे करें सुरक्षित निवेश और पाऐं सुरक्षा इन्वेस्टमेंट पर, एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में आईसीएआई की वित्तीय बाजार एवं निवेशक जागरुकता समिति के द्वारा सतना सीपीई चैप्टर के माध्यम से निवेशक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन इसी पुनीत उद्येश्य के साथ किया गया जिसमें मुख्य वक्ता सीए हिमांशु अग्रवाल ने अपने ज्ञान कोश से छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए निवेश के विभिन्न प्रकार मसलन बैंक बचत खाता, बीमा,सरकारी योजनाऐं जैसे पीपीएफ,,पूॅजी बाजार में निवेश,शेयर बाजार,बांड, और म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से बताते हुए किए गए प्रश्नों और रुचियों पर संदर्भो सहित तथ्यात्मक जानकारी से उपस्थित जनों की सभी निवेश संबंधी समस्याओं और शंकाओं का वाजिब समाधान भी प्रस्तुत किया जो विश्लेश्णात्मक और रुचिकर रहा। शिकारी जंगल में आता है कि तर्ज पर बाजार में फैले फ्राड से कैसे बचें इसके भी तरीके बताए गए जाॅचें,परखें तब निवेश करें, कार्यक्रम में बचत,बजट और निवेश की उपयोगिता को समझाते हुए सीए हिमांशु अग्रवाल ने पोंजी स्कीम और सायबर स्कैम से कैसे बचें पर भी रोचक चर्चा की। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,सीए रवि प्रकाश अग्रवाल,सीए रमेश गुप्ता,सीए प्रभात पाण्डेय,सीए भूमिजा अग्रवाल,ओर सीए स्नेह भेजवानी की उपस्थिति में काय्रक्रम का संचालन कामर्स विभाग के फैकल्टी डाॅ.धीरेन्द्र ओझा ने किया।
एकेएस वि.वि. में मध्यप्रदेश.लोक सेवा आयोग साक्षात्कार की विशेष तैयारी
चरणबद्व तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें-तन्वी हुडडा, आईएएस
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के साक्षात्कार की तैयारियाॅ चल रही हैं। इसी कडी में सुश्री तन्वी हुड्डा, आईएएस, नगर निगम आयुक्त ने एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करीब 10 छात्रों से सफलता के सूत्र साझा किए उन्हें अपने बीच पाकर प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना न रहा। सुश्री हुडडा ने कहा कि चरणबद्व तैयारी में विषयवार तैयारी करें। इस दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखें ,पूर्व के 10 वर्षेा के पेपर हल कर लें तो बडी मदद मिलती है। उन्होंने सहज भाव से बातचीत करते हुए कहा कि एमपीपीएससी एग्जाम ऐसा एग्जाम होता है जिसको लेकर कई तरह के फीयर होते हैं। हाउ टू क्रेक इंटरव्यू शेसन के दौरान उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को करेंट अफेयर्स को लगातार फालो करते रहना चाहिए, शीशे के सामने सवालों के जवाब देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए, अगर संभव हो तो प्रैक्टिस के दौरान प्रश्नों के उत्तर देते समय रिकार्डिंग कर लें, अपनी नाॅलेज बढ़ाते रहें। उन्होंने कहा कि एमपीपीएससी इंटरव्यू की तैयारी की प्रतीक्षा न करें और अपनी पर्सनाॅलिटी को डेव्हलप करने पर ध्यान दें,एमपीपीएससी इंटरव्यू के दौरान अपने व्यक्तिगत विवरण और शौक आदि के संबंध मंे सही उत्तर दें, घबराएं नहीं, अपने आप पर विश्वास रखें, इंटरव्यू पर फोकस्ड रहें, तनाव दूर करने के लिये खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं, इसी तरह कभी भी रिलैक्स्ड मोड में न रहें, अखबार पढ़ना न छोडे,इंटरनेट के टच में रहें।आपसे कई सवाल जवाब किए जाते हैं।अपनी छवि का ध्यान रखते हुए वास्तविक बने रहें, ज्यादा से ज्यादा माॅक इंटरव्यू में कठिन सवालों के जवाब से गुजरें, मुश्किल और सरल सवालों के लिये तैयार रहें। आप कभी यह न मानें कि जितने प्रश्नों के जवाब देंगे उसी अनुपात में हमें अंक मिलेंगे, यह एक मिथ है, सभी सवालों के जवाब देने के बावजूद 25 से 30 प्रतिशत अंक ही मिल पाते हैं। वहीं कुछ कैंडिडेट्स 10 से अधिक प्रश्नों में साॅरी बोलने के बावजूद 65 से 70 फीसदी अंक हासिल करते हैं। क्योंकि सही जवाब के अलावा मूल्यांकन में ड्रेसिंग सेंस, भाषा शैली, बाॅडी लैंग्वेज और जीवन व विभिन्न समसामायिक मुद्दों के प्रति नजरिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिये हमेशा सरल रहें और सकारात्मक रहें।उन्होंने वि.वि. के इस अभिनव प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंशा की । वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने भी छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए साक्षत्कार के संबंध में अपने विचार प्रदान किए व परीक्षा में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया। कक्ष में म.प्र. लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर एक्सटेंशन डाॅ.विपिन व्योहार मौजूद रहे जिनके मार्गदर्शन मे विन्ध्य क्षेत्र के लगभग 10 छात्र नियमित रुप से साक्षात्कार प्रशिक्षण में लाभान्वित हो रहे हैं। जिसके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। प्रतिभागियो की राय है कि जिस तरह इंटरव्यू पैनल के सामने हम अपनी ओपीनियन दे सकते हैं व सवालों के कैसे जवाब देना है, इंटरव्यू के दौरान क्या करना है और क्या नही करना है जैसी तैयारियाॅ हमें आज माननीय कमिश्नर महोदय से मिलीं वह काफी प्रेरणादायक है। इंटरव्यू सेशन के दैारान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि कमिश्नर तन्वी हुडडा और उनकी मानवीय संवेदना,परोपकार की भावना से हम सब वाकिफ हैं उन्होंने अपने व्यस्त समय से इन प्रतिभागियों को सीख दी,सभी प्रतिभागियों को सफलता के लिए शुभकामना दी है। प्रतिभागियों ने वि.वि. का आभार जताया।
एकेएस वि.वि.में नौवें और दसवें बैच फस्र्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के प्रतिभागियों ने एंज्वाय किया होली एक शाम कार्यक्रम
हर बैच में 45 छात्र हो रहे हैं लाभान्वित-प्रैक्टिकल और थ्योरी कक्षाऐं पहुंची 10 वें समूह तक
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 130 प्रतिभागियों ने न ली सिर्फ ट्रेनिंग बल्कि कला का जमाया रंग
देश के विविध प्रांतों के फस्र्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के प्रतिभागियों ने कहा यही है राइट च्वाइस
सतना।कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपक की लौ प्रज्वलित करके,पुष्पांजलि देकर, खुशबुओं से पूजन अर्चन और अक्षत के चावल अर्पित करते हुए माल्यार्पण करके किया गया। जैसे ही सूरज ने अपनी दुनिया समेंटी, चाॅद आसमान पर आया, तारों ने अपनी दस्तक से सप्तक बिखेरा वैसे ही एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के बी ब्लाॅेक के खुले विशाल प्रांगण में फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन सेंटर के नौवे और दसवें बैच के प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक विदा करने का और यादों की बारात को यादगार बनाने का कारवाॅ सजाया गया मौका भी था और दस्तूर भी आने वालों को सलाम और जाने वालों को सलाम रंग, गुलाल, अबीर,.....होरी खेलै रघुवीरा अवध में होली खेलैं रघुवीरा,...जी हाॅं इसमें शामिल हुआ होली का रंग जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, म.प्र. के विभिन्न अंचलों के साथ, कर्नाटका इत्यादि प्रदेशों के पाॅच सौ से ज्यादा प्रतिभागी स्टूडेन्टस का जो होली के अलग अलग रंगों से वाकिफ थे इस सुरमई शाम के कशिश भरं रंग में शामिल हुए सभी पार्टिसिपेंट आल्हादित रहे। इसी बीच एनाउंसमेंट श्रृष्टी सोनी,बी.टेक.पेश करेंगी नृत्य नृत्यकला नें ऐसा शमाॅ रचाया कि देखने वाले हतप्रभ रह गए। संगीत की बारीकी और सुरों के साथ जुगलबंदी की सभी ने दाद दी। मौके पर हर चेहरा खिला, हर हाथ रंगों से रंगा, माथा तिलक से सजा...विराम में डाॅ.प्रधान ने मौके पर अवगत करया कि यह ट्रेनिंग माइनिंग क्षेत्र में अति अहम है और जिस तरह का यहाॅ कार्य होता है उसके मद्देनजर यह बहुत अहम है जिससे कभी आपात स्थिति आने पर आप लोगों की मदद कर पाऐं ओर सुरक्षित हाथों में देने से पूर्व आप फस्र्ट एड प्रदान करने के काबिल हों। आपको बता दें कि फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के द्वारा प्रारंभ किया गया जो भारतवर्ष के कुल चार माइनिंग संस्थानों में ही सब सेक्शन न. 3 के तहत मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्प्लाॅयमेंट,डीजीएमएस के द्वारा मान्यता प्राप्त है। एकेएस वि. वि. में पहले बैच में कुल पैतालीस छात्रों के साथ 10 दिवसीय फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जनवरी माह मे हुआ था। जिसे व्यापक स्तर पर सफलता मिल रही है।फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कोर्स में कई प्रान्तों के प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। रंगारगं कार्यक्रम के दैौरान मिमिक्री, नृत्य,गीत,संगीत में कई प्रतिभागियों और टीचर्स ने रंग जमाया। धॅुधलकी शाम की ये महफिल देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रही जिसमें होली के विविध रंग संयोजन दिखे। गुलाबी ठंड के आलम मे दिल की खुशी समेटे काव्यांजलि सा समूचा कार्यक्रम रंगों में नहाया रहा रंग बसरे भीगे चुनर वाली गीत की लहरियों जैसे ही फिजाॅ में गॅुजी तो होली के पहले ही रंग उड पडेंहोली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे जबकि कार्यक्रम में प्रो.पलित, डाॅ.अनिल मित्तल,डाॅ.बी.के.मिश्रा, अवधेश जी के साथ माइनिंग संकाय के समस्त फैकल्टीज और माइनिंग और माइन्स सर्वेइंग के छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समस्त कार्यक्रम के आॅफीसर डाॅ.देवजीत दत्ता,इंचार्ज डाॅ.जी.के.प्रधान, इंजी.डीन ,कोआॅर्डिनेटर मनीष अग्रवाल रहे जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन कवि ह्दयी प्रो.जे.एन.सिंह ने किया।