एकेएस वि.वि.में नौवें और दसवें बैच फस्र्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के प्रतिभागियों ने एंज्वाय किया होली एक शाम कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 265
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि.में नौवें और दसवें बैच फस्र्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के प्रतिभागियों ने एंज्वाय किया होली एक शाम कार्यक्रम
हर बैच में 45 छात्र हो रहे हैं लाभान्वित-प्रैक्टिकल और थ्योरी कक्षाऐं पहुंची 10 वें समूह तक
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 130 प्रतिभागियों ने न ली सिर्फ ट्रेनिंग बल्कि कला का जमाया रंग
देश के विविध प्रांतों के फस्र्ट एड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के प्रतिभागियों ने कहा यही है राइट च्वाइस
सतना।कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपक की लौ प्रज्वलित करके,पुष्पांजलि देकर, खुशबुओं से पूजन अर्चन और अक्षत के चावल अर्पित करते हुए माल्यार्पण करके किया गया। जैसे ही सूरज ने अपनी दुनिया समेंटी, चाॅद आसमान पर आया, तारों ने अपनी दस्तक से सप्तक बिखेरा वैसे ही एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के बी ब्लाॅेक के खुले विशाल प्रांगण में फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन सेंटर के नौवे और दसवें बैच के प्रतिभागियों को समारोह पूर्वक विदा करने का और यादों की बारात को यादगार बनाने का कारवाॅ सजाया गया मौका भी था और दस्तूर भी आने वालों को सलाम और जाने वालों को सलाम रंग, गुलाल, अबीर,.....होरी खेलै रघुवीरा अवध में होली खेलैं रघुवीरा,...जी हाॅं इसमें शामिल हुआ होली का रंग जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, म.प्र. के विभिन्न अंचलों के साथ, कर्नाटका इत्यादि प्रदेशों के पाॅच सौ से ज्यादा प्रतिभागी स्टूडेन्टस का जो होली के अलग अलग रंगों से वाकिफ थे इस सुरमई शाम के कशिश भरं रंग में शामिल हुए सभी पार्टिसिपेंट आल्हादित रहे। इसी बीच एनाउंसमेंट श्रृष्टी सोनी,बी.टेक.पेश करेंगी नृत्य नृत्यकला नें ऐसा शमाॅ रचाया कि देखने वाले हतप्रभ रह गए। संगीत की बारीकी और सुरों के साथ जुगलबंदी की सभी ने दाद दी। मौके पर हर चेहरा खिला, हर हाथ रंगों से रंगा, माथा तिलक से सजा...विराम में डाॅ.प्रधान ने मौके पर अवगत करया कि यह ट्रेनिंग माइनिंग क्षेत्र में अति अहम है और जिस तरह का यहाॅ कार्य होता है उसके मद्देनजर यह बहुत अहम है जिससे कभी आपात स्थिति आने पर आप लोगों की मदद कर पाऐं ओर सुरक्षित हाथों में देने से पूर्व आप फस्र्ट एड प्रदान करने के काबिल हों। आपको बता दें कि फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग के द्वारा प्रारंभ किया गया जो भारतवर्ष के कुल चार माइनिंग संस्थानों में ही सब सेक्शन न. 3 के तहत मिनिस्ट्री आॅफ लेबर एण्ड इम्प्लाॅयमेंट,डीजीएमएस के द्वारा मान्यता प्राप्त है। एकेएस वि. वि. में पहले बैच में कुल पैतालीस छात्रों के साथ 10 दिवसीय फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जनवरी माह मे हुआ था। जिसे व्यापक स्तर पर सफलता मिल रही है।फस्र्ट एड टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कोर्स में कई प्रान्तों के प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। रंगारगं कार्यक्रम के दैौरान मिमिक्री, नृत्य,गीत,संगीत में कई प्रतिभागियों और टीचर्स ने रंग जमाया। धॅुधलकी शाम की ये महफिल देर रात तक रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रही जिसमें होली के विविध रंग संयोजन दिखे। गुलाबी ठंड के आलम मे दिल की खुशी समेटे काव्यांजलि सा समूचा कार्यक्रम रंगों में नहाया रहा रंग बसरे भीगे चुनर वाली गीत की लहरियों जैसे ही फिजाॅ में गॅुजी तो होली के पहले ही रंग उड पडेंहोली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी रहे जबकि कार्यक्रम में प्रो.पलित, डाॅ.अनिल मित्तल,डाॅ.बी.के.मिश्रा, अवधेश जी के साथ माइनिंग संकाय के समस्त फैकल्टीज और माइनिंग और माइन्स सर्वेइंग के छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समस्त कार्यक्रम के आॅफीसर डाॅ.देवजीत दत्ता,इंचार्ज डाॅ.जी.के.प्रधान, इंजी.डीन ,कोआॅर्डिनेटर मनीष अग्रवाल रहे जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन कवि ह्दयी प्रो.जे.एन.सिंह ने किया।