• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_shivendra-3.jpgb2ap3_thumbnail_sanjeev.jpgb2ap3_thumbnail_vivek-kumar_20230822-095609_1.jpgb2ap3_thumbnail_ashutosh.jpgb2ap3_thumbnail_nagendra_20230822-095611_1.jpgb2ap3_thumbnail_ankit.jpg

एकेएसयू के छात्र भारत शासन के ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में चयनित
छः लाख पर एनम के पैकेज पर मिली नियुक्ति-प्रमोशन के शानदार अवसर
सतना। भारत सरकार के बडे माइनिंग संस्थान ईसीएल में हुई चयन परीक्षा में सात हजार से ज्यादा अथ्यर्थियों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद एकेएस वि.वि. सतना के बारह विद्यार्थियों का चयन बतौर माइनिंग सरदार हुआ है। अेाव्हरआॅल 310 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है जिसमें वि.वि. के माइनिंग इंजी. संकाय के छात्र शामिल हैं। चयनित छात्रों में आशुतोष साहू, आशीष कुमार, अंकित अमरावंशी, शिवम कनोजिया, आशुतोष बावने, विवेक कुमार, शिवेन्द्र पाण्डेय ,सिद्वार्थ पाॅल, नागेन्द्र केवट, संजीव कुमार,, शिवम भारती, और बाल गोविंद पटेल,का चयन ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड में माइनिंग सरदार के पद पर हुआ है। इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड, आसनसोल में छात्रों को छः लाख पर एनम पर नियुक्ति मिली है। इनके कार्य दायित्वों मे अपने सबआर्डिनेटस के कार्यो को सुपरवाइज करना, माइनिंग प्लांट मे हुए कार्य की रिपोर्ट तैयार करना, मेन्टेनिंग एण्ड इंस्टालिंग फैसिलिटी इक्विपमेंट शामिल है। उत्तरोत्तर कॅरियर ग्रोथ की बात करें तो सभी चयनित छात्रों को माइनिंग के हायर कैडर मे जाने के लिए भारत शासन द्वारा निधारिंत इंटरनल एक्जाम्स क्लियर करने होगें। एकेएस वि.वि. उच्च शिक्षा के लिए बडा मंच बन चुका हैै यह इस परिदृष्य से स्पस्ट हो चुका है कि सभी संकायों में छात्रों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं सर्वागींण विकास को सर्वोपरि रखते हुए अपनी स्थापना के वर्षो से ही निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरुक बनाया जाता है एवं रचनात्मक सोच का विकास कर उन्हें रोजगारोन्मुखी लक्ष्य तक पहुॅचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने संदेश एवं मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बिना परिश्रम के कुछ नहीं मिलता है कठिन परिश्रम जरुरी है आप जिस भी कार्यक्षेत्र मे हों ,उसमें आपको समाज को सर्वश्रेष्ठ लौटाना है। वि.वि. के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो. अनिल मित्तल एवं वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. के अपने फैकल्टीज और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

 

Hits: 238
0

b2ap3_thumbnail_vishal-gupta.jpg

एकेएसयू ,एम.टेक बायोटेक्नाॅलाॅजी के विशाल गुप्ता का सुयश
स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग में हुआ है चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एम.टेक. बायोटेक के सुयोग्य छात्र विशाल गुप्ता ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि अपने नाम की है उनको देश की लब्धप्रतिष्ठित एज्यूकेशन कंपनी बायजू ने अपने कर्मियों में शामिल किया है उनको साढे पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्हें स्टूडेन्ट एक्सपीरियंस विभाग के स्टूडेन्ट सक्सेस स्पेशलिस्ट पद हेतु चयनित किया गया है विशाल गुप्ता को डायरेक्टर आफ एडवाइजिंग एण्ड काउंसिलिंग के डायरेक्शन में बायजू में अध्ययनरत स्टूडेन्टस के डेव्हलपमेंट, कोआर्डिनेशन और स्टूडेन्ट सपोर्ट सर्विस के साथ कोर्स कम्पलीशन पर कार्य करना होगा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, बायोटेक के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.अश्विनी ए.बाऊ, डाॅ.रेनी निगम, इंजी.अर्पित श्रीवास्तव,डाॅ.दीपक मिश्रा, संध्या पाण्डेय,कीर्ति समदरिया, डाॅ.बी.एन.सिंह, अमित सिंह, विवेक अग्निहोत्री, शिल्पी सिंह, पियूष कांत एवं मोनिका सोनी ने बधाई दी है। विशाल गुप्ता ने अपने चयन का श्रेय फैकल्टी मेम्बर्स के दिशा निर्देशों और अपने परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 247
0

b2ap3_thumbnail_cs-mou.JPG

एकेएस वि.वि. सतना और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज के बीच एमओयू
एक्सचेंज आफ बेस्ट पैक्टिसेस,फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट आदान प्रदान पर सहमति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर और सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, छत्तीसगढ के बीच मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर विभिन्न सहमति बिंदुओं के आधार पर किए गए हैं। उल्ल्ेाखनीय है कि एकेएस वि.वि. की स्थापना 2011 में की गई थी जिसके अब तक देश विदेश के कई संस्थानों से सहमति पत्र एकेडमिक एक्सचेंच के लिए किए गए हैं। इसी कडी में सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर, जो कि पं.रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी,रायपुर से संबद्व है इसके साथ एमओयू महत्वपूर्ण बिंदुओं जिनमें रिसर्च एण्ड इनोवेशन, आर्गनायजिंग गेस्ट लेक्चर, सेमिनाॅर एण्ड वर्कशाॅप, स्किल बेस्ड सर्टिफिकेशन कोर्सेस, करिक्यूलम डेव्हलपमेंट के साथ एक्सचेंज आॅफ बेस्ट पैक्टिसेस, फैकल्टी एण्ड स्टूडेन्ट एक्सचेंज प्रमुख हैं। वि.वि. की तरफ से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने जबकि सेंट विंसेन्ट पेलोटी काॅलेज, रायपुर का प्रतिनिधित्व प्रो. अभिलाषा खरे ने किया। मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंडिंग के इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.अखिेलेश ए.बाऊ उपस्थित रहे। दोनो पक्षों ने सहमति पत्र को भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक कदम निरुपित किया है जिसके कई शानदार परिणाम देखने के लिए मिलेंगें।

Hits: 266
0

b2ap3_thumbnail_mining-yuvana.JPGb2ap3_thumbnail_mining-2.JPG

एकेएस वि.वि. के माइनिंग इंजी. विभाग में युवाना से मची धूम
ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा
सतना। सिंगर केके का मशहुर गीत नेपथ्य में गूॅजा हम रहें या न रहें कल याद आऐंगें ये पल, ये हैं प्यार के पल, चल आ मेरे साथ चल, चल सोचे क्या छेाटी सी है जिंदगी,कल मिल जाऐं जो होगी खुशनसीबी, हम रहें या न रहे याद आऐंगें ये पल ...एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी. विभाग में फेयरवेल युवाना 2022 की दस्तक के बीच कुछ यादें कुछ गीत उबरें माइनिंग के सीनियर्स ने जब फेयरवेल स्पीच दी तो माहौल भावूक हो उठा शायद बहूत कुछ और शायद जिंदगी छूट रही है हमसे, मुझे याद है तब मै पहले दिन आया था सहमा सा चेहरा,मरी आॅखों में डर, और कुछ घबराहट ,पल बदल गया है जब फे्रसर था अब सीनियर होकर जा रहा हूॅ धन्यवाद उन सभी टीचर्स का जिन्होने मुझे सिखाया मेरे जूनियर्स को ढेर सारा स्नेह हमस ब बिछड जाऐंगें, और हमारे साथ रह जाऐंगी सिर्फ सिर्फ कुछ यादें। कुछ कडवी,कुछ मीठी,कुछ शरारती और कुछ नटखट सी, आज ऐसा लग रहा हे कुछ छूट रहा है यह साथ का पल अब दास्ताॅ में बदल रहा है आ गया वो मोड जहाॅ अलविदा कहना पड रहा है मेरे दोस्तों ठीक से देख लो, कहीं कुछ छूटा न हो ,कहीं तुम्हारी वजह से कोई रुठा न हो, भूलकर सब रंज गले मिल लो, क्योंिक जो वक्त जा रहा है वह दोबारा न आएगा। दिल थामकर आॅखें पोंछकर अलविदा कहना पड रहा है। बी.टेक माइनिंग, डिप्लोमा माइनिंग, एम.टेक माइनिंग के सीनियर्स को जूनियर्स ने फेयरवेल दिया जूनियर्स के अल्फाज भी मुजाहिरा करें भइया शाम के आॅचल की तरह आएगी आपकी याद सुहानी, आपकी बातें आपका प्यार आपका अपनापन, आपकी सीख हर पल है हमारे साथ आपकी चाहत को हम निशानी बनाकर रखेंगें आप के साथ बिताए हर पल आऐगें याद इसके बाद सब एक मंच पर आए। मौका भी था और दस्तूर भी माइनिंग संकाय के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा ग्ंागनम स्टाइल के साथ हुआ आगाज और अंजाम तक थलाइवा की धूम रही। उस पर भी एकेएस में अध्ययनरत दक्षिण भारतीय युवाओं की साउथ परफार्मेस ने खूब तडका लगाया। याद आऐंगें वो पल के साथ शुरु हुआ यह सफर अनंत सर के आदर्श शुभाषीष, प्रधान सर की मीठी नीम सी सीख और जेएन सिंह की खुशी के रंग भरती शेरो-शायरी के साथ आगे बढा। कार्यक्रम के दौरान जूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की भावना। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शानदार भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.पी.के.पालित ,इंजी.अनिल मित्तल, प्रो.बी.के.मिश्रा, प्रो.जे.एन.सिंह,प्रो.दासगुप्तामनीष् अग्रवाल के साथ फेयरवेल पार्टी में फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स, सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे। मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना,वादे तो टूट जातै है ...यही गुजारिश करके पार्टी को दिया गया विराम,सबको मिला एहतराम,अलविदा.....दोस्तों फिर मिलेंगें चलते चतले ...

 

Hits: 250
0

b2ap3_thumbnail_ba-farewell.JPG

एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर विभाग में फेयरवेल पार्टी
रंगारंग कार्यक्रमों के बाद चुने गए खास चेहरे,मिला सम्मान का ताज
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीए,कम्प्यूटर के जूनियर स्टूडेन्टस ने सीनियर स्टूडेन्टस के लिए कलरफुल फेयरवेल पार्टी अरेंज की जिसमें खूब मनोरंजन का तडका लगा। कार्यक्रम के दौरान ेजूनियर्स खुशी से लबरेज रहे उसका कारण बना उनमें अपने सीनियर्स का सम्मान करने की ललक। प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष,प्रो.दिलीप तिवारी,,बीए कम्प्यूटर के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स जूनियर्स ओर सीनियर्स विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Hits: 268
0