• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_mahendra-tiwari_20230822-060905_1.jpg

महेंद्र कुमार तिवारी को पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी ;डॉक्टरद्ध की उपाधि प्रदान की गई

ए के एस विश्वविद्यालय सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र महेंद्र कुमार तिवारी को पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गईस महेंद्र तिवारी ने अपने पीएचडी शोध विषय हाइड्रोबायोलॉजी कल स्टडीज ऑफ बाणसागर डैम मध्य प्रदेश इंडिया पर कार्य करते हुए सोन नदी एवं डैम के पानी का फिजको केमिकल स्टडीजए वाटर क्वालिटी इंडेक्सए बायोइंडिकेटरए फाइटो एवं जू प्लांकाटन में काम किया । यह शोध कार्य उन्होंने पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय में यह पहली पीएचडी प्रदान की गई है। शोधार्थी महेंद्र तिवारी
की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलरए कुलपतिएप्रतिकुलपतिए डीनए डायरेक्टरए डॉजी पी रिछारियाए डॉ कमलेश चौरे तथा अन्य पदाधिकारियों सहित शिक्षक डॉ आर एल सिकरवारए विद्यार्थियों मित्रो एवं परिवार के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है

Hits: 282
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20220217-WA0024.jpg

एकेएस वि.वि.सतना और टाइम्स लर्निग के मध्य एमओयू
एमबीए ई-कामर्स और रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस होगें मुख्य आकर्षण
सतना। एकेडमिक एक्सीलेंस के चिरपरिचित केन्द्र एकेएस वि.वि. सतना और बेनेट कोलमैन प्रा.लिमि. के सिस्टर्ली कंसर्न टाइम्स प्रोफेशनल लर्निग के बीच द्विपक्षीय एकेडमिक मुददों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके आधार पर दोनो संस्थान एमबीए ई-कामर्स और रिटेल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस संचालित करेगें जिसमें वर्चुअल और हाइब्रिड मोउ पर कक्षाऐं संचालित होगीं। एमओयू के दौरान एकेएस वि.वि.सतना का प्रतिनिधित्व वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आफ मैनेजमेंट डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने टाइम्स प्रोफेशनल लर्निंग की तरफ से मि. परीक्षित मारकन्डेय, सीईओ, एम्प्लायबिकलटी कार्यक्रम, मि. आदित्य राजदान, हेड सेल्स, आनलाइन, एम्प्लायबिलिटी प्रोग्राम, मि.सुरजीज सिंह, डिप्यूटी जनरल मैनेजर और कृष्णन सिंह, रिजनल हेड, हायर एज्यूकेशन शामिल रहे। इस मेमेारेण्डम आफ अंडरस्टैंन्डिंग पर जानकारी शेयर करते हुए मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ने बताया कि इसके तहत आन द जाॅब ट्रेनिंग स्टूडेन्टस को प्रदान की जाएगी। दोनो संस्थान एकेडमिक एक्सचेंज, हायर एण्ड वोकशनल एज्यूकेशन, रिसर्च, फैकल्टी-स्टूडेन्ट और इंडस्ट्रियल रिप्रेजेन्टेशन, प्रोफेशनल नेटवर्क और डेव्हलपमेंट के साथ, कोर्स में शामिल स्टूडेन्टस के कॅरियर सॅवारने की दिशा में अहम कार्य करेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना और देश-विदेश के अन्य संस्थानों के बीच अब तक कई एमओयू हुए हैं जो इनोवेटिव विकास की नई इबारत लिख रहे हैं और विभिन्न संकाय के स्टूडेन्टस को नई तकनीक और विषयवार योग्यताओं में दक्षता के साथ कॅरियर निर्माण में भी सहायता प्रदान कर रहे हैं। एमओयू होने पर एकेएस वि.वि. एवं टाइम्स लर्निग संस्थान के प्रतिनिधियों ने इसे भविष्योन्मुखी करार दिया है। उल्लेखनीय है कि डाॅ.मुखर्जी को एमओयू कोआॅर्डिनेटर फाॅर होल यूनिट एकेएस वि.वि. बनाया गया है वह सभी विभागों के टाइम्स प्रोफेशनल लर्निग एमओयू में अहम रोल अदा करेगें। वि.वि. परिवार ने एमबीए विभाग को अग्रिम शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं।

 

Hits: 251
0

b2ap3_thumbnail_kurochi-basic-science.jpg

एकेएस वि.वि.के छात्र भूपेन्द्र कुरोची का एसएसबी में चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बेसिक साइंस के 2019 पास आउट बैच के छात्र भूपेन्द्र कुरोची को केन्द्र सरकार की एसएसबी परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है उनके साथ अध्ययन करने वाले छात्रों का कहना है कि सेना में जाकर देशहित मे कार्य करने के प्रति भूपेन्द्र पहले से ही प्रतिबद्व थे, वह खेलों में खूब रुचि लेते थे और कक्षाओं के बाद वह नियमित रुप से मैदान से जुडे रहते थे। वह फिजिक्स, कैमेस्ट्री ओर मैथ्स के होनहार स्टूडेन्ट थे, एसएसबी में चयन पर उनके परिजनों और दोस्तों ने उन्हे बधाई दी है वि.वि. परिवार के बेसिक साइंस के डीन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल, डाॅ.दिनेश मिश्रा ने उन्हें नूतन वर्ष में अधिकतम उन्नति करने का आशीर्वचन दिया है।

Hits: 267
0

b2ap3_thumbnail_1645088871600.jpg

एकेएसयू वि.वि. के फैकल्टी रवि ने अटेन्ड की इंटरनेशनल सेमिनाॅर
कंान्क्रीट ट्रेन्डस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विषय पर वैश्विक जानकारों ने चर्चा
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सीमेन्ट के फैकल्टी रवि पाण्डेय ने थर्ड वर्चुअल ग्लोबल काॅन्क्रीट कान्फ्रेन्स के आयोजित हुए तीन सेशंस में भाग लिया कार्यक्रम 1 फरवरी को वर्चुअल मोड पर आयोजित हुआ प्रमुख पेपर प्रस्तुतियों में बी रेडी फाॅर द न्यू नाॅर्मल,कार्बन डायआॅक्साइड रिडक्शन इन रेडी मिक्स काॅन्क्रीट,इंटरनल क्योर्ड कॅन्क्रीट,माइक्रो ई कैप्स्यूलेटेड इंटीग्रल वाटर रेपेलेन्ट फाॅर सीमेन्टीसियस मैटेरियल,हाउ टू इम्प्रूव काॅन्क्रीट प्रापर्टीज, व्हाट इज न्यू इन द वल्र्ड आॅफ कान्क्रीट काॅन्सट्रक्शन,एम्प्लोइंग नैनेा टेक्नाॅलाॅजी पर प्रजेन्टेशन के बाद फाइन डिस्कशन में वैश्विक जानकारों ने अपने अनुभव शेयर किए। वार्तलाप में शामिल होकर रवि पाण्डेय ने काॅन्क्रीट टेªेन्डस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी पर शानदार जानकारी प्राप्त की। रवि ने कहा कि यह जानकारी पूर्ण और सीमेंन्ट क्षेत्र के लिए तथ्यपूर्ण रही जिसमें विषय के कई अनछुए पहलू समझ में आए जो ग्लोबल काॅन्क्रीट कान्फ्रेन्स से मिले। एकेएसयू की कक्षाओं में लेक्चर और स्टूडेन्टस इंटरैक्शन के दौरान बहुउपयोगी साबित होगें। सेशंस में भाग लेने का सहभागिता प्रमाण पत्र रवि को वर्चुअली प्रदान किया गया।

Hits: 259
0

b2ap3_thumbnail_training.jpg

एकेएस वि.वि.के माइनिंग विभाग द्वारा हिंडाल्कों में ट्रेनिंग कार्यक्रम-विभिन्न पहलुओं पर ट्रेनिंग
एडवांस ड्रिलिंग,ब्लास्टिंग,स्लोप स्टैबिलिटी और बाइब्रेशन एनालिसिस पर ट्रेंनिंग
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग डीन प्रो.जी.के.प्रधान ने अवगत कराया है कि डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग के द्वारा हिंडाल्को, छत्तीसगढ के माइंस इंजीनियर्स एवं अधिकारियों हेतु ट्रनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहाॅ पर एडवांस ड्रिलिंग,ब्लास्टिंग,स्लोप स्टैबिलिटी और बाइब्रेशन एनालिसिस पर ट्रेंनिंग दी गई।गौरतलब है कि हिंडाल्कों,छत्त्सगढ बाक्साइड और कोल माइंस में इंजीनियर्स की टेक्निकल स्किल को बढाने,माइंस सेफ्टी पर्यावरण सुरक्षा हेतु एकेएस वि.वि. को दायित्व सौंपा गया एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग द्वारा इन सभी कार्यो में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए दो दिवसीय एक विशेष टेªेनिंग कार्यक्रम नियत किया है। जिसमें सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट, रिडयूसिंग कार्बन फुटप्रिंट, सेफ्टी मैनेजमेंट ,आईटी इंटरवेन्सन ओर पर्यावरण सुरक्षा शामिल है। प्रो.प्रधान के मार्गदर्शन में माइंस डिवीजन ने टेªनिंग और नई रणनीति के साथ कुल 25 मैनेजर्स और इंजीनियर्स को शामिल किया गया है टेªेनिंग में क्लासरुम के साथ ,साइट विजिट भी शामिल है जिससे जीरो एक्सीडेंट के साथ कार्य के दौरान मैनेजर्स का मानसिक बल भी उॅचा रहे इस पर कार्य किया जा रहा है। अभी तक हुए ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रोडक्सन में रिकार्ड बढोत्तरी भी हुई है। माइंस डिवीजन के अंतर्गत आने वाली माइंस में मैनपावर लगातार बढाया जा रहा है और लेटेस्ट टेक्नालाॅजी भी शामिल की जा रही है जिसके संचालन के लिए योग्य इंजीनियर्स एकेएस वि.वि. के कोलैबोरेशन से तैयार किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2013 से एकेएस वि.वि. लगातार देश की माइनिंग कंपनियों में ट्रेंिनग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें एनएमडीसी, उत्कल एल्यूमिना, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू कर्नाटका प्रमुख हैं जिनमें ट्रेनिंग के पर्याप्त नतीजे मिले है। एकेएस वि.वि. के माइनिंग फैकल्टी प्रो. अनिल मित्तल,विभागाध्यक्ष माइनिंग प्रो.बी.के.मिश्रा लगातार जरुरी विषयों पर सारगर्भित और सूक्ष्म जानकारियाॅ प्रतिभागियों से साझा कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि 2012 से एकेएस वि.वि. ने एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी पूल, लेबोरेटरी और अन्य सुविधाऐ विकसित की हैं जिससे कई उद्योग एवं कंपनियाॅ भी लाभन्वित हो रही है और अपने संस्थानों में ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रही हैं जिसके शानदार परिणाम भी उन्हें मिल रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर हिंडाल्को माइंस डिवीजन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट प्रतीक कुमार,जीएम विजय चैहान उपस्थित रहे। दोनो अधिकारियों ने टेªनिंग की यंग इंजीनियर्स के लिए उपयोग पर चर्चा करते हुए एकेएस वि.वि. के कार्यो की सराहना की। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के उन्नत शैक्षणिक विजन का प्रो.जी.के.प्रधान ने जिक्र करते हुए वि.वि. की माइनिंग और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिबद्वताओं को रंखांकित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनों का आभार दोनो संस्थानों ने व्यक्त किया।

Hits: 257
0