• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 ऐ के एस विश्वविद्यालय एम एस एम इ बिज़नेस इनक्यूबेटर द्वारा इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज का प्रेजेंटेशन एवं मूल्याङ्कन हुआ


एम एस एम इ आईडिया हैकथॉन २०२२ में भेजे गये आइडियाज की प्रस्तुति दिनक ६ अप्रैल को ऐ के एस विश्वविद्यालय एम एस एम इ बिज़नेस इनक्यूबेटर द्वारा इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज का प्रेजेंटेशन एवं मूल्याङ्कन किया गया जिसमे २४ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कीए कमिटी द्वारा १४ आइडियाज को आगे रेकमेंड किया गया है। इस प्रोग्राम में एम एस एम इ कमिटी मेंबर सुश्री अनुज्ञा हांडू ;एस एस ओए एम एस एम इ . डेवलपमेंट इंस्टिट्यूटए इंदौरद्ध ने प्रतिभागियों से उनके आइडियाज पर कुएस्शनिंग की एवं उनके आइडियाज की प्रमुख जिज्ञासा को भी जाना। कमिटी मेंबर में इंडस्ट्री एक्सपर्ट श्री निखिल खंडेलवालए मेंबरए विंध्य चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड एसोसिएशनए सतनाए ;एम एम शारदा रेयर एअर्थ प्राइवेट लिमिटेड द्ध श्रीण् पंकज यादव एअसिस्टेंट मैनेजरए एस एम इए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाए इण्‎अनंत सोनीए प्रो चांसलरए ऐ के एस विश्वविद्यालयए डा हर्षवर्धन एप्रो वाईस चांसलर ऐ के एस विश्वविद्यालयए डा एसण् एसण् तोमरए डीनए फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ए ऐकेएस यूनिवर्सिटीए सतनाए डा आर ऍन त्रिपाठी डीनए फैकल्टी ऑफ़ बेसिक साइंसेजए ऐ के एस विश्वविद्यालयए मजूद रहे एवं प्रतिभागियों के इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज को जज भी किया। सभी आइडियाज अत्यंत विकासवादी थींए और वे विशेष तकनीकी प्रगति और नवाचारों पर आधारित थीं। रिपु सूदनए सागर निगमए शैलेंद्र पांडेए विनोद साहू और अर्पित श्रीवास्तव ने अपने कृषि क्षेत्रए ऑटोमोबाइल सेक्टर और फ़ूड सेक्टर से संबंधित इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत किए। जैविक विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डा कमलेश चौरेए शिल्पीए विवेकए वीरेंद्र और सौरभ ने अपने इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज प्रस्तुत किए थे। कंप्यूटर साइंसए डेटा साइंस और इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डा रमा शुक्लाए डॉ अखिलेश वाऊ और आकाश सिंह ने प्रेजेंटेशन दिए।

Hits: 267
0

b2ap3_thumbnail_Bineeta.jpg

एकेएसयू की डाॅ.बिनीता ने लिखी पुस्तक
प्रैक्टिकल मैन्युअल आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग पर तथ्यपूर्ण विचार
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी संकाय के जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग विभाग की विभागाध्यक्ष और एसि. प्रोफेसर डाॅ. बिनीता सिंह ने शानदार और तथ्यपूर्ण पुस्तक को आकार दिया है। जिसमें प्लंट ब्रीडिंग के विविध आयोमों के बारे में विस्तार से जानकारी तथ्यों के साथ तारांकित और रुचिकर स्वरुप में प्रस्तुत की गई है पुस्तक का मूल्य सात सौ पचास रुपये है । उल्लेखनीय है कि पुस्तम की पृष्टभूमि भारतवर्ष के विख्यात वैज्ञानिक एन.एस.स्वामीनाथन ने लिखी है जिन्हे फादर आफ ग्रीन रिव्योल्यूशन कहा जाता है। पुस्तक बाइंडिंग पेपरबैक और पब्लिकेशन सतीष सीरियल पब्लिकेशन हाउस ने किया है जिसका 2022 एडीशन आॅनलाइन और आफलाइन दोनो मोड में उपलब्ध है पुस्तक को व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है। वि.वि. परिवार ने उनके कार्य की सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 297
0

b2ap3_thumbnail_mou-at-01-nn.jpg

ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ

सतना . ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य १ अप्रैल को ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ जो अब विद्यार्थियों को उद्यमिता की सीख एवं नवीन आइडियाज पे आगे कार्य करने के लिए सीड फंडिंग एवं प्रोत्साहन प्रदान करेगा। ऐ के एस विश्वविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों को उत्तीर्ण एवं कौशल युक्त बनाने पर ज़ोर देता आरहा है। इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए मुख्य अतिथि भुपेन्द्रदेव परमार एवं सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सभी सदस्य दीपेंद्र सिंह राजपूत . इ .गवर्नेंस मैनेजर स्मार्ट सिटी सतनाए अमरदीप दुगल . कंपनी सेक्रेटरीए स्मार्ट सिटी सतनाए नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीडए सतना इन्क्यूबेशन सेंटरए अखिलेन्द्र रायए स्टार्टअप मेंटरए मिसेस रागिनी त्रिपाठी पि आर मैनेजर एंड स्टार्टअप कंसलटेंट स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टरए श्री उत्तम द्विवेदी . प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटीए सतना मौजूद रहे एवं विश्वविद्यालय की और से प्रो चांसलर अनंत सोनी जीए रजिस्ट्रार एवं प्रो वाईस चांसलर आर एस त्रिपाठीए ए ड। हर्षवर्धनए डॉ आर ऍन त्रिपाठी ड। कमलेश चौरेए सी इ ओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर;ऐ के एसए एम एस एम इ बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेण्टरद्ध ने विद्यार्थियों को उद्यमिता एवं इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए प्रेरित किया इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए भुपेन्द्रदेव परमार ने अपने व्याख्यान में नयी शिक्षा निति और एन्त्रेप्रेंयूर्शिप की महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया एवं ऍम ओ यू पर हस्ताक्षर किये। इस प्रोग्राम में सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सदस्य श्री नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीड ने अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की और विद्यार्थोयों को आगामी होने वाले हैकथॉन प्रोग्राम की विशेषता एवं महत्व को समझाया

Hits: 273
0

b2ap3_thumbnail_mou-at-01-nn.jpg

ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ

सतना . ऐ के एस विश्वविद्यालय एवं स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के मध्य १ अप्रैल को ऍम ओ यू हस्ताक्षर हुआ जो अब विद्यार्थियों को उद्यमिता की सीख एवं नवीन आइडियाज पे आगे कार्य करने के लिए सीड फंडिंग एवं प्रोत्साहन प्रदान करेगा। ऐ के एस विश्वविद्यालय हमेशा से विद्यार्थियों को उत्तीर्ण एवं कौशल युक्त बनाने पर ज़ोर देता आरहा है। इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए मुख्य अतिथि भुपेन्द्रदेव परमार एवं सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सभी सदस्य दीपेंद्र सिंह राजपूत . इ .गवर्नेंस मैनेजर स्मार्ट सिटी सतनाए अमरदीप दुगल . कंपनी सेक्रेटरीए स्मार्ट सिटी सतनाए नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीडए सतना इन्क्यूबेशन सेंटरए अखिलेन्द्र रायए स्टार्टअप मेंटरए मिसेस रागिनी त्रिपाठी पि आर मैनेजर एंड स्टार्टअप कंसलटेंट स्मार्ट सिटी सतना इन्क्यूबेशन सेण्टरए श्री उत्तम द्विवेदी . प्रोजेक्ट मैनेजर स्मार्ट सिटीए सतना मौजूद रहे एवं विश्वविद्यालय की और से प्रो चांसलर अनंत सोनी जीए रजिस्ट्रार एवं प्रो वाईस चांसलर आर एस त्रिपाठीए ए ड। हर्षवर्धनए डॉ आर ऍन त्रिपाठी ड। कमलेश चौरेए सी इ ओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर;ऐ के एसए एम एस एम इ बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेण्टरद्ध ने विद्यार्थियों को उद्यमिता एवं इंटरप्रेन्योर बनाने के लिए प्रेरित किया इस सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सतनाए भुपेन्द्रदेव परमार ने अपने व्याख्यान में नयी शिक्षा निति और एन्त्रेप्रेंयूर्शिप की महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया एवं ऍम ओ यू पर हस्ताक्षर किये। इस प्रोग्राम में सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर के सदस्य श्री नितिन जैनए टेक्नोलॉजी लीड ने अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की और विद्यार्थोयों को आगामी होने वाले हैकथॉन प्रोग्राम की विशेषता एवं महत्व को समझाया

Hits: 275
0

 

एकेएस वि.वि. के गणित फैकल्टी की उल्लेखनीय उपलब्धि
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बेसिक साइंस के गणित विभाग के फैकल्टी अरुण कुमार साकेत को सीएसआईआर, यूजीसी नेट परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है जून 2021 सत्र की परीक्षा में आल इंडिया रैंकिंग में 120 वीं रैंक हासिल की है वहीं गेट परीक्षा में आल इंडिया रैंक 4786 है। डिपार्टमेंट आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.सुधा अग्रवाल,डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.एकता श्रीवास्तव,राधाकृष्ण शुक्ल,वंदना सोनी,घनश्याम सेन,नीलकंठ नापित ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।

Hits: 246
0