भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत वि.वि. का पेटेंट
लाइट वेट एल्यूमिनियम -बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने भारतीय पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत लाइट वेट एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट शीर्षक से पेटेंट प्रकाशित किया है। सामग्री को मैकेनिकल इंजी.विभाग की प्रयोगशाला में एल्यूमिनियम और बोराॅन कार्बाइड पाउडर का उपयोग करके विकसित किया गया । इस संपूर्ण सामग्री को हलचल कास्टिंग प्रक्रिया द्वारा विकसित किया गया है इसके विभिन्न परीक्षण जैसे तनन परीक्षण, संपीडन परीक्षण, कतरनी परीक्षण आदि एकेएस वि.वि. की प्रयोगशाला में ही किए गए। इसके अच्छे परिणाम आए और विकसित सामग्री हल्के वजन की पाई गई है। इसमें वजन अनुपात के लिए उत्कृष्ट ताकत है। एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स सस्ता होने के साथ सुलभ भी है। इसे एअरोस्पेश उद्योग, आटोमोबाइल उद्योग, जहाज उद्योग आदि में जगह मिलने की काफी संभावनाऐं हैं। एल्यूमिनियम-बोराॅन कार्बाइड मेटल मैट्रिक्स कंपोजिट मशीनेबिलिटी पहलू की जाॅच करने के लिए विकसित मार्शल को इलेक्ट्रिक आर्क मशीनिंग और इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज मशीनिंग जैसी उन्नत मशीनिंग प्रक्रियाओं का उपयोग करके भी सफलतापूर्वक मशीनीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक आर्क मशीनिंग के लिए सेटअप एकेएस वि.वि. में ही डेव्हलप किया गया है। वि.वि. के मैकेनिकल संकाय की इस उन्नत पेटेंट को हासिल करने के लिए वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के 31 बीटेक और 19 डिप्लोमा छात्रों का कैम्पस चयन
डीबीजी टेक्नाॅलाॅजीज इंडिया प्रा.लिमि. में कार्य करने का अवसर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक इलेक्ट्रिकल, बी.टेक मैकेनिकल के चयनित छात्रों को ग्रेजुएट इंजी. ट्रेनी के पद के लिए कंपनी के एचआर ने चयनित किया जबकि डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्रों को डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर चयन का अवसर मिला है। बीटेक मैकेनिकल के छात्रों में दिवाकर लोनिया, आशीष द्विवेदी, उमेश कुमार कुशवाहा, संदीप सिंह, सारांस सिंह, अमर तिवारी, अंकुश पटेल, रोहन यादव, अमित कुमार गुप्ता, गगन सेन, अर्पित विश्वकर्मा, विनोद सोनी बीटेक मैकेनिकल से मोहित खरे, लल्लूलाल कुशवाहा, अजय कुमार अहिरवार,अरुण कुमार सिंह,देवकांत त्रिपाठी, शिवम गर्ग, अभिशेक सिंह पटेल, शीलधर द्विवेदी, शिवम वर्मा, नीरज सेन, अश्विनी प्रजापति, सुखेन्द्र कुमार बीटेक इलेक्ट्रिकल से शामिल है। इनका चयन डीबीजी टेक्नाॅलाॅजीज इंडिया प्रा. लिमि. में त्रिस्तरीय इंटरव्यू प्रोसेस के बाद हुआ है, पहला चरण वर्चुअल जूम प्लेटफार्म मीट के बाद, एमसीक्यूज बेस्ड क्वेशचंस फिर अंत में टेक्निकल एण्ड एचआर राउंड सभी विद्यार्थियों के चयन का आधार बना। बीटेक मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के चयनित छात्रों को दो लाख पचास हजार पर एनम और विविध एलाउंसेस पर बावल, हरियाणा रीजन के लिए चयन किया गया है सभी चयनित छात्रों को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर वालेन्द्र विश्वकर्मा, मैकेनिकल इंजी. विभागाध्यक्ष इंजी. पंकज श्रीवास्तव और इले. इंजी. विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला के साथ समस्त वि.वि. प्रबंधन ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।
एकेएसयू को मिला आउटस्टैंण्डिंग लीडर आॅफ द ईयर -2022 एवार्ड
आउटस्टैण्डिंग कन्ट्रीब्यूशन टू एज्यूकेशन,स्किल एण्ड रसर्च में योगदान के लिए सम्मानित
सतना। भारत की राजधानी दिल्ली में ‘सेन्टर फाॅर एज्यूकेशन ग्रोथ एण्ड रिसर्च‘ के फाउंडेशन डे के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा गौरव व पुरस्कार सेरेमनी -2022 के मौके पर एकेएस वि.वि. को आउटस्टैंण्डिंग लीडर आॅफ द ईयर -2022 एवार्ड के लिए चयनित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान वि.वि. द्वारा स्थापना काल से निरंतर पाठ्यक्रमों में नवाचार एवं उद्योग आधारित पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वयन को ध्यान मे रखते हुए एवार्ड से नवाजा गया है। एवार्ड वि.वि. की ओर से डायरेक्टर अमित कुमार सोनी द्वारा गत दिवस एक बडे समारोह में उपस्थित होकर वि.वि. की ओर से प्राप्त किया गया है। ज्ञातव्य हे कि वि.वि. को विगत वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण एवार्ड राष्ट्रीय और प्रादेशिक उपलब्धियों के फलस्वरुप विभिन्न मंचों से प्रदान किए गए हैं। स्मरणीय है कि वि.वि. की स्थापना के पश्चात से प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी के कुशल निर्देशन में आज वि.वि. की पहचान संपूर्ण भारतवर्ष में हो चुकी है। और उनके नेतृत्व में विगत समय में एमएसएमई भारत सरकार द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना हुई है जिसमें कई उद्यमियों को उनके विभिन्न आईडियाज के आधार पर स्टार्टअप्स उद्यम स्थापित करने में वि.वि. में ही व्यावहारिक प्रशिक्षण व प्रयोग करने के अवसर उपलब्ध होगें। साथ ही वि.वि. में बायोटेक्नाॅलाॅजी,सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी,कृषि संकाय,माइनिंग टेक्नाॅलाॅजी के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 80 फीसदी तक प्लेसमेंट के अवसर मिलते हैं। वि.वि. की इस उपलब्धि पर वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी समेत समस्त वि.वि. परिवार ने बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट छात्र अमितेश त्रिपाठी बने सेल्स ट्रेनी
तकरीबन चार लाख पर एनम पर कंपनी ने किया चयन
सतना। वि.वि. के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने अपने छात्रों को बडी प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए तैयार करने के लिए स्थापित अपने उद्येश्यों को पूरा करने का बीडा उठाया है इसके साथ ही विभाग छात्रों की महत्वाकांक्षा के साथ वि.वि. की शैक्षणिक शक्ति से जोडता है। कोविड काल के साथ और बाद में भी वि.वि. ने हर क्षेत्र में अपने कार्यो से एक प्रतिमान स्थापित किया है चाहे वह आॅनलाइन कक्षाओं के सुचारु संचालन की बात हो प्लेसमेंट के क्षेत्र में अनवरत सेलेक्शन का मामला हो हर फील्ड मे एकेएस वि.वि. ने निरंतरता जारी रखी है इसी कडी में वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के योग्य मार्गदर्शन में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरे द्वार खोले हैं और स्टूडेन्टस को बडी मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित होने के अवसर मिले हैं इसी क्रम में अमितेश त्रिपाठी एमबीए 2022 बैच के छात्र का चयन बतौर सेल्स ट्रेनी राल्सन इंडिया लिमिटेड में चार लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। कार्यो की बात करें तो अमितेश नागपुर ब्रांच में पोस्टेड होगें वहाॅ से ड्राइविंग सेल्स इन हिज टैरिटरी,क्रिएट बीट प्लान एण्ड कंडक्ट रेग्युलर कस्टमर, आइडेन्टीफाय एण्ड आॅनबोर्ड न्यूडीलर्स, कम्युनिकेट ट्रेड स्कीम टू कस्टमर एण्ड प्रावाइड मार्केट सपोर्ट,प्राइसिंग,ट्रेड स्कीम इत्यादि कार्य संपन्न करने होगें। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित विद्यार्थी को उनके चयन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।