• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_DSC_4647-Copy.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के फार्मेसी विभाग के सुमित का पेपर रिव्यू
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फार्मेसी विभाग में कार्यरत सुमित द्विवेदी का ब्राहमी (बकोपा मोनेरा) पर पेपर रिव्यू प्रकाशित हुआ है। उनका विषय फाइटोकेमिकल एण्ड फार्मेकोलाॅजिकल एक्टिविटी आॅफ बकोपा मोनेरा रहा जिस पर सुमित ने कई रिसर्च पेपर के फाइंडिंग्स के आधार पर बकोपा मोनेरा के एंटी वैस्कुलर,एंटी कैंसरस,एंटीअल्सर्स ओर एंटी पार्किंसन गुणों की जानकारी प्राप्त की। उनका यह रिव्यू पेपर मार्च अपै्रल-2022 पाॅच के वाल्यूम 5 में जानकरी सहित प्रकाशित हुआ है। उन्होंने बताया कि बकोपा मोनेरा एक मेडिसनल प्लांट है जिसे लेकर अभी बहुत कार्य किया जा रहा है ब्राहमी में कई गुण तो दादी नानी की रसोई से भी निकले है जिनका काफी असर है। सुमित की उपलब्धि पर फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने खुशी जाहिर की है।

Hits: 278
0

b2ap3_thumbnail_Ambikesh-Soni-Photo-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक बायोटेक स्टूडेन्ट का सुयश
अंबिकेश पेपरपीडिया प्रा.लिमि.में करेंगें बतौर एकेडमिक राइटर कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कैम्पस से फन,लर्निग और ग्रोथ के साथ एज्यूकेशनल रिसर्च, कंसल्टेसी और इंटरनेशनल स्टूडेन्टस को उनकी एज्यूकेशनल नीडस के एकाॅर्डिग सर्विस प्रदान करने वाली पेपरपीडिया प्रा.लिमिटेड ने बायोटेक के एक स्टूडेन्ट का चयन किया है। आस्ट्रेलिया,चाइना ओर भारत में बडे पैमाने पर एज्यूकेशनल वेंचमार्क देने वाली कंपनी ने बीटेक बायोटेक के छात्र अंबिकेश सोनी का चयन किया है। पेपरपीडिया प्रा.लिमि. में बतौर फुल टाइम एकेडमिक राइटर उन्हें चुना गया है। असि.ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर विनय सिंह ने बताया कि क्वालिटी और कस्टमर नीड के अनुसार स्टूडेन्ट का चयन उनके लेखन स्किल और मौलिक शैली में वाक्यों के चयन और अंग्रेजी विषय में दक्षता की वजह से किया गया है। अंबिकेश का चयन छः लाख साठ हजार एलपीए पर तय किया गया है। जोॅब लोकशन कोलकाता होगा पेपरपीडिया प्रा.लिमिटेड में कैम्पस चयन होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, बायोटेक विभाग के डीन प्रो.जी.पी.रिछारिया और विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे ने स्टूडेन्ट को लगन और मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 254
0

 

b2ap3_thumbnail_aadarsh.jpg
बतौर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इंजी.तीन लाख एलपीए पर कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक सीएसई कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्र आदर्श विश्वकर्मा को बतौर ट्रेनी साॅफ्टवेयर इंजी. चयन का मौका मिला है। इन्हें बियाॅन्डस सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड, इंदौर में कार्यक्षेत्र मिला है। जहाॅ इन्हें नर्चरिंग न्यू प्रस्पेक्टस, पे्राफेशनल और कार्पोरेट काउंसिलिंग, प्रमोशन, कार्यक्षेत्र मे अच्छे संबंध, वैरियस इंडस्ट्रीज से मीटिंग और काउंसिलिंग शामिल है, इनका चयन स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल, कन्विंन्सिंग पावर, क्विक लर्निग योग्यता, एक्सीलेंट टाइम मैनेजमेंट ओर लीडरशिप की बदौलत किया गया है। आदर्श का सालाना पैकेज तीन लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। इनकी सफलता पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Hits: 269
0

b2ap3_thumbnail_Screenshot_20220302-121640.png

एकेएस वि.वि. की इले.विभागाध्यक्ष का पेपर प्रजेन्टेशन
इंटरनेशनल जर्नल आफ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी में मिला स्थान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी.विभाग की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला और इंजी.विजय कुमार मिश्रा का पेपर इंटरनेशनल जर्नल आफ इनोवेटिव टेक्नाॅलाॅजी एण्ड एक्सप्लोरिंग इंजीनियरिंग में पब्लिश हुआ है उनका पेपर बोर्ड आफ व्लू आईज इंटेलीजेंस इंजीनियरिंग एण्ड साइंस पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित हुआ है। पेपर का आईआईएसएन नं. 2278-3075 है। एकेएस इले. विभागाध्यक्ष रमा और फैकल्टी इंजी विजय के पेपर का विषय एअर गैप इसेन्ट्रिकली एनालिसिस इन इंडक्शन मोटर यूजिंग डिसीजन ट्री एल्गोरिदम है पेपर वाल्यूम 11,इश्यू 3,जैनुअरी 2022 पेज नं.85-88 में प्रकाशन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, ने इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष के विषय और तर्को की सराहना की हे।

 

Hits: 245
0

b2ap3_thumbnail_food-1.JPG

एकेएस वि.वि. के शिक्षा विभाग में पाक कला प्रतियोगिता
नेहा अव्वल, आशीष द्वितीय और त्तीय स्थान पर रहीं मोनिका
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग द्वारा डीएलएड और बीएड के 60 से ज्यादा विद्यार्थियों के बीच पाक कला प्रिितयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढचढ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। आयोजन में स्वाद और लजीज व्यंजनों की महक से पूरा शिक्षा विभाग का परिसर जहाॅ भी था जो खिंचा चला आया की तर्ज पर सफलता पूर्वक चला। पाक कला प्रतियोगिता में एक से एक व्यंजनों की श्रंखला कटोरी चाट, अलसी के लडडू, पिज्जा ,बर्गर, पेंडा, बर्फी, नमकीन, दही बडे, छोले भटूरे, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, खीर और मुगौडी ने जायके की नई तस्वीर खींची कार्यक्रम की लज्जत भांपने के लिए विशेष रुप से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी इंजी. आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.शेखर मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, इंजी. अजीत सराठे ट्रेनिंग और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा.आर.एस.मिश्रा,डाॅ. बी.डी.पटेल, कल्पना मिश्रा, डाॅ.सानंद कुमार, शिखा त्रिपाठी, नीता सिंह, नरेन्द्र कुमार, आमिर हसीब,सीमा द्विवेदी एवं नीरज सिंह उपस्थित रहे। पाक कला प्रतियोंगिता के विजेताओं में नेहा पाण्डेय, अव्वल, आशीष द्वितीय और त्तीय स्थान पर मोनिका सिंह रहीं जबकि सांत्वना पुरस्कार सुष्मिता सिंह को मिला। कार्यक्रम की प्रभारी पूर्णिमा सिंह रहीं उन्हें कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने बधाई दी र्है।

 

Hits: 279
0