कोई भी पेंड,जीव जंतु प्रकृति में अनुपयोगी नहीं है,सभी जैवविविधता के अहम पहलू-डाॅ.रामलखन शिकरवार,एकेएसयू
म.प्र.राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं एकेएस वि.वि. के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सतना। म.प्र.राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं एकेएस वि.वि. सतना के तत्वावधान में जैव विविधता पर जनपद पंचायत नागौद में एक बृहद सह प्रशिक्षण एवं बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत कार्यपालन यंत्री श्रीमती कामना यादव ने की उन्होंने कहा कि हमारे देश में बडी विविधता है दस कोस में पानी और वाणी तक बदल जाती है ऐसे ही हमारा प्रदेश प्रचुर प्रकृति संपदा से भरपूर है हमारा देश केन्द्र है उच्च मानकों का। इस मौके पर जैवविविधता पंजी निर्माण के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर एकेएस वि.वि.सतना के इन्वायर्नमेंट विभाग में कार्यरत प्रो.डाॅ.रामलखन सिंह सिकरवार ने जैवविविधता के अनेकानेक एवं विविध पहलुओं पर सारगर्भित जानकारी साक्ष्य के साथ पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से साझा की। तथ्यपरक और रोचक जानकारियों का जब क्रम उन्होने बनाया तो उपस्थित जनों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया वह लोक जैवविविधता पंजी निर्माण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रो.शिकरवार ने कहा कि प्रकृति में शामिल कोई भी पेंड-पौधा-जीव जंतु कतई अनुपयोगी नहीं है बल्कि उसका जैवविविधता में अहम स्थान है उन्होंने कहा कि हमारा देश 17 जैवविविधता संपन्न विश्व के राष्ट्रों में शामिल है हमारी परंपरागत फसलें,बारिश अब वनों की कटाई,फसलों को जलाने,पानी के श्रोतों से छेडछाड,जंगलों को नष्ट करने से असंतुलित हो रही है। कार्यक्रम में म.प्र.राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल के प्रबंधक डाॅ.बकुल लाड ने कहा कि हमारे पारंपरिक ज्ञान और जैवविविधता का विदेशी कंपनियों ने पेटेन्ट करा लिया है अब इससे बचने के लिए उस्तावेजीकरण करना जरुरी है। आभार प्रदर्शन बिजेन्द्र प्रताप सिंह,खन्ड विकास अधिकारी,नागौद ने किया कार्यक्रम में तकनीकी विशेषज्ञ डाॅ.गौरव सिंह रहे।एकेएस वि.वि. के डाॅ.रामचंद्र त्रिपाठी ने भी इस अवसर पर शानदार प्रस्तुतिकरण दिया और जैवविविधता पर परिपूर्ण जानकारी दी।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएसयू वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के छात्र प्रतीक का उॅचा मुकाम
ट्रैकियोट सल्यूशंस प्रायवेट लिमिटेड में करेंगें बतौर डेव्हलपर कार्य
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के सीएसई, एमसीए, बीसीए और बीएससी, आईटी के छात्रों को उत्कृष्टता प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्यमिता से अनवरत परिचित कराया जाता है जिसका परिणाम हैं वि.वि. में लगातार चल रहे कैम्पस चयन के कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. में शैक्षणिक क्षेत्र में गुणवत्ता की बदौलत वि.वि. के एमसीए के छात्र प्रतीक पाण्डेय को सात लाख बीस हजार के अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिली है उनका कार्यक्षेत्र बतौर सीनियर फ्रंट एण्ड डेव्हलपर रहेगा। ज्वायनिंग के पूर्व वि.वि. मे प्रदान की गई ट्रेनिंग उनके लिए मील का पथ्थर साबित हुई। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस.त्रिपाठी,डीन डाॅ. जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ के साथ कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतीक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना की बीटेक सीएसई छात्रा हरमन कौर का चयन
तीन लाख छत्तीस हजार पर एनम की सैलरी पर नियुक्ति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की बीटेक, सीएसई फाइनल ईयर की छात्रा हरमन कौर का चयन बतौर असिस्टेंट सिस्टम इंजी. ट्रेनी किया गया है। छात्रा हरमन बेहद मेधावी होने के साथ कम्प्यूटर लैन्गुएज की अच्छी जानकार हैं। छात्रा का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया गया है हरमन का चयन तीन लाख छत्तीस हजार पर एनम के पैकेज पर किया गया है। हरमन को टाटा कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड में कॅरियर के लिहाज से शानदार उन्नति भी मिलेगी। एचआर मैनेजर ने बताया कि अगर हरमन जैसे छात्र अपने क्षेत्र में नई-नई चीजें खेाजने का प्रयास करें, स्वयं ही प्राब्लम क्रिएट करें और स्वयं ही उसका सल्यूशन खोजें तो उनको नई जानकारी के साथ आत्मविश्वास भी मिलेगा कार्य क्षेत्र में आपका सकारात्मक प्रभाव भी निर्मित होगा। हरमन की सफलता पर वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा एवं समस्त कम्प्यूटर विभाग के फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि.सतना और आईआईआईडीएम जबलपुर के बीच एमओयू
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान आईआईआईडीएम,जबलपुर के बीच द्विपक्षीय एकेडमिक मुददों पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके आईटी इनेबल्ड डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र और अन्य प्रकल्पों पर काफी दूरगामी परिणाम परिलक्षित होगें। एमओयू के दौरान एकेएस वि.वि.सतना का प्रतिनिधित्व वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर एण्ड टेक्नाॅलाॅजी डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ ने जबकि आईआईआईडीएम, जबलपुर की तरफ से डायरेक्टर पी. एन. कोन्डेकर एवं प्रो. अपराजित ओझा शामिल रहे। इस मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंन्डिंग पर जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि इसके तहत दोनो संस्थान एकेडमिक एक्सचेंज, हायर एण्ड वोकशनल एज्यूकेशन, रिसर्च, फैकल्टी-स्टूडेन्ट और इंडस्ट्रियल रिप्रेजेन्टेशन,प्रोफेशनल नेटवर्क और डेव्हलपमेंट पर कार्य करेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना ओर देश-विदेश के अन्य संस्थानों के बीच अब तक कई एमओयू हुए हैं जो इनोवेटिव विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। एमओयू होने पर वि.वि. एवं भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान में हर्ष की लहर है जो एकेडमिक एक्सिलेंस के अगले पडाव की तरफ अग्रसर है।
एकेएस वि.वि. के माइनिंग के छात्र का माइनिंग आफीसर के पद पर चयन
शिवम जैन करेगें उत्तरप्रदेश सरकार के माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग इंजी.के छात्र शिवम जैन ने शानदार सफलता हासिल करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार के माइनिंग विभाग में माइनिंग आफीसर का पद हासिल किया है शिवम जैन का चयन बतौर माइनिंग आफीसर यूपीपीएससी परीक्षा क्वालिफिकेशन के बाद किया गया है। उनके कार्यक्षेत्र की बात करें तो उन्हें इंस्पेक्शन आफ प्रोस्पेक्टिंग लायसेंस एरिया एण्ड स्टाॅपिंग प्रपोजल,माइन इन्वायर्नमेंटल,पाल्यूशन कंट्रोल,टेक्नों इकोनाॅमिकल फीजिबिलिटी,स्टडीज आफ द डिपाॅजिट एण्ड स्क्रूटिंनी आफ माइनिंग प्लान इत्यादि के कार्यो के साथ अपने अंडर में प्लेस्ड आफीसर्स को गाइडलाइन और सुपरविजन देना होगा। उनके उच्च पद पर चयन होने से वि.वि. परिवार और माइनिंग विभाग में हर्ष का माहौल है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, इंजी.आर..के.श्रीवास्तव ने शिवम की सफलता से गदगद होकर उन्हें उन्नति के मार्ग पर निरंतर बढने का शुभाशीष प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।