दो दिवसीय आयोजन में एआई पर चर्चा -थीटाज 2022 का भव्य एवं सफल आयोजन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के दो दिवसीय इंटरनेशलन कांफ्रेंस ‘‘थीटाज-2022’’ एमर्जिंग ट्रेंस इन आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस एण्ड स्मार्ट सिस्टम 2022 रहा। कार्यक्रम कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इंडिया,जबलपुर चैप्टर के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रेटर क्लाउट एण्ड एआई कोलाबोरेशन, एआई सल्यूशन्स फार आईटी, एआईओपीएस बिकम मोर पापुलर, हाउ एआई विल हेल्प स्ट्रक्चरिंग डेटा, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस टैलेंट विल रिमेन टाइट, लार्ज स्केल एडाॅप्सन आफ एआई इन द आईअी इण्डस्ट्री, एआई एथिक्स इन द फोकस, आगमेंटेड प्रोसेस बिकम इन्क्रींिजगली पाॅपुलर, एआई विल बिकल मोर एक्सप्लेनेबल और वाइस एण्ड लैग्वेज ड्रिवेन चैलेंजेज पर पूरे वर्कशाप के दौरान शानदार और तथ्यात्मक चर्चा हुईं, जिन लोगों को बेस्ट पेपर अवार्ड मिला उनमें कशिश मदन, करन गोयल, जतिन सेनानी, आयुष गोयल, प्रीति कुमारी, लिंट मैथ्यू, निलेष कुमार, अनुराग सिंह, डाॅ. सुभद्रा शाॅ, लौकन्द्र गौर ने प्रस्तुत किया। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में एआई और एडवांस टेक्नोलाॅजीज के माध्यम से की सोसाइटल चैलेंजेज पर विस्तार से चर्चा हुई। टेक्निकल रिसर्च पेपर सेशन के डाॅ. सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी पटनहा, विनायक द्विवेदी माॅडरेटर रहे। इंजी. अनंत कुमार सोनी प्रो चांसलर और डाॅ. जी.के. प्रधान ने थीटाज कांफ्रेंस के आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वेलेडेक्टरी सेशन में डाॅ. संतोष कुमार विश्वकर्मा ने कांफ्रेंस की समस्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।‘‘थीटाज-2022’’ एमर्जिंग ट्रेंस इन आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस एण्ड स्मार्ट सिस्टम 2022 के कन्वीनर डाॅ. अखिलेश ए वाऊ,विभागाध्यक्ष सीएस ने सभी का आभार व्यक्त किया।
़