ए के एस विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 263
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय
ए के एस विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष केप 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच ग्राम पंचायत रामबन में लगाया गया इसका के अवतारी को उद्घाटन 3 अप्रैल को अनुराग वर्मा माननीय कलेक्टर महोदयए श्री श्री कृष्ण महेश्वरी की अध्यक्षताए जिला पंचायत सीईओ एसडीएम रामपुर बघेलान श्री अनंत कुमार सोनी प्रो वी सी क्त हर्षवर्धन तथा विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारियों के आतिथ्य मेंए कार्यक्रम अधिकारीए कार्यक्रम समवान्यक के साथ 52 स्वयंसेवकों के साथ हुआ।छात्र छात्राओं ने परियोजना कार्य के रूप में ग्राम महादेवा फुलवा में परियोजना कार्य किया उसके साथ साथ 5 अप्रैल को संगठन हॉस्पिटल की सहायता से रामबन चिकित्सालय एवं मताहा ग्राम पंचायत में नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें कि 60 से ज्यादा ग्रामीणों ने उसका लाभ लियाए उन ग्रामीणों को मुफ्त में दवाइयांए चस्मे वितरित किए गए एवम 7 ग्रामीणों के मोतियाबिंद का मुफ्त में आपरेशन भी कराया गया। 6 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बघेलान लाल एवं 11 विश्वविद्यालय के बीपीटी बीएमएलटी डिपार्टमेंट के द्वारा एक स्वास्थ शिविर का भी आयोजन ग्राम पंचायत मातहा एवं रामबन चिकित्सालय मेंकिया गया जिसमें 80 से ज्यादा ग्रामीणों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया उन सभी को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई एवं उनका स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 7 अप्रैल को ग्राम पंचायत मता हा में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें की संभागीय कृषि यंत्री श्री राजेश कुमार तिवारी एवं एसडीओए जिला पंचायत सीईओ श्री अशोक तिवारी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भुवनेश्वर सिंह एवं सेक्रेटरी डॉ विजय तिवारी जी उपस्थित हुए। सीईओ जिला पंचायत में शासन द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया एवं श्री विजय तिवारी जी ने छात्र.छात्राओं एवं ग्रामीणों को आप निर्भरता तथा स्ववलमबन के गुण बताएं। छात्र.छात्राओं ने ग्राम पंचायत माह में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्याए साक्षरता तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें कि ग्रामीणों ने भी बढ़.चढ़कर भाग लिया एवं ग्रामीणों के द्वारा भी भगत एवं अन्य प्रस्तुतिया 8 अप्रैल को परियोजना एवं अन्य कारयो के बाद शाम 4 बजे से शिविर का समापन मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल सतना के क्षेत्रीय अधिकारी केपी सोनी मुख्य अतिथि एवं प्रोफेसर एसएस तोमर डायरेक्टर रिसर्च एवं डीन की अध्यक्षता की इस कार्यक्रम में तहसीलदार रामपुर बघेलान श्रीमती सविता यादवए श्री देवेंद्र मिश्रा पी आर ओ प्रिज्म सीमेंटए डॉ हर्षवर्धन प्रो वाइस चांसलर विकास डॉक्टर जीपी रिछारिया अधिष्ठाता जीवन विज्ञानए इंजीनियर आरके श्रीवास्तवए डॉ महेंद्र कुमार तिवारी तिवारी कार्यक्रम संबंधी सामान्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ दीपक मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमा शुक्ला सुश्री प्राची सिंह एवं कैप्टन आर एस परिहार की आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।