एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर मंबृहद इंटरनेशनल कांफ्रेंस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 243
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर मंबृहद इंटरनेशनल कांफ्रेंस
विश्व के आठ देशों से 184 रिसर्च पेपर शामिल- वि.वि. की प्रतिभाओं का सम्मान
सोविनियर का हुआ विमोचन,अतिथियों ने की एकेएस वि.वि. के थिंक ग्लोबल,एक्ट लोकल की तारीफ
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के दो दिवसीय इंटरनेशलन कांफ्रेंस ‘‘थीटाज-2022’’ के शुभारंभ अवसर पर वेलकम एड्रेस इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का एकेएस वि.वि. के प्रासार में स्वागत किया। दो दिवसीय आयोजन का सब्जेक्ट एमर्जिंग ट्रेंªन्डस इन आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस एण्ड स्मार्ट सिस्टम-2022 रहा। इंटरनेशनल कांफ्रेंस कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इंडिया,जबलपुर के साथ संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के समस्त कोर्सेस, उपलब्धियां और भविष्योन्मुखी गतिविधियों का खाका डाॅ. सुभद्रा शाॅ ने खींचते हुए बताया कि लर्निग के तरीके ने तेजी से कनेक्टिविटी और नवाचार द्वारा संचालित एक अधिक समावेशी शिक्षा परिदृष्य का मार्ग वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग ने प्रशस्त किया है। युनिवर्सिटी विद डिफरेंस एकेएस विश्वविद्यालय क्यों है इस विषय पर तथ्यपरक और विस्तारपूर्वक जानकारी डाॅ. अखिलेश ए वाऊ ने देते हुए कहा कि भारत मे आॅनलाइन शिक्षा अगले पाॅच वर्षो में बढकर1.96 बिलियन अमेरिकी डाॅलर की हो जाएगी जो कि उपभेाक्ता वृद्वि,बृहद आर्थिक परिवर्तनों द्वारा समर्थित,उत्पाद की पेशकश में सुधार और व्यापार माॅडल में परिवर्तन द्ष्टिगोजर कराएगी उन्होंने बताया कि कोविड के दौर में भी एकेएस वि.वि. की पारंपरिक शिक्षा अप्रभावित रही और हर कक्षा वर्चुअली सुचारु रुप से चली। कार्यक्रम के मध्य में अतिथियों के द्वारा विषय को समेटे सोविनियर का विमोचन कराया गया। सोविनियर रिलीज के बाद स्टूडेंट्स अवार्ड्स की कड़ी में अमेजिंग स्किल, निखिल सोनी बी.टेक सीएसई के पूर्व छात्र, बेस्ट स्पीकर प्रतीक निगम एमसीए, क्रिएटिव स्टूडेंट अमित कुशवाहा एमसीए, इनोवेटिव स्टूडेंट शुभम सोनी बी.टेक सीएसई, थ्रेट हंटर पियूष शुक्ला बीएससी आईटी को प्रदान किया गया। इसके पूर्व एनाग्रल सेरेमनी में माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण, पुष्पार्चन और अक्षत के चावल से आराधना की गई। या देवी सर्व भूतेषु, बुद्धिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः की आध्यात्मिक धुन के बीच अगले पड़ाव पर जाते कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों डाॅ. संतोष कुमार विश्वकर्मा चेयरमैन सीएसआई जबलपुर चैप्टर ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया।कार्यक्रम में अरविंद नायर एमिनेंट मेंबर सीएसआई नेशनल नाॅमिनी कमेटी, जितेन्द्र कुलकर्णी वाइस चेयरमैन सीएसआई, डाॅ. आशीष मिश्रा सेक्रेटरी डाॅ. पूजा जैन आईआईआईटी नागपुर,की नोट स्पीकर, डाॅ. राजीव श्रीवास्तव मनीपाल युनिवर्सिटी जयपुर, डाॅ. तपन जैन आईआईआईटी नागपुर, प्रो. सपन जैन जीजीआईआईएस जबलपुर के साथ एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ शिवानी पटनहा और कम्प्यूटर विभाग के समस्त फैकल्टी मेम्बर उपस्थित रहे। इंटरनेशनल कांफ्रेंस की सभी अतिथियों ने एकेएस वि.वि. के थिंक ग्लोबल,एक्ट लोकल विचार की तारीफ की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान शॅाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी प्रज्ञा श्री वास्तव ने किया। दूसरे दिन थीटाज 2022 में कई अन्य आकर्षण भी शामिल हैं।