एकेएस वि.वि. में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रासार में गुरुपूर्णिमा का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । गुरुव्र्रहमा, गुरुविष्णु गुरुदेवों महेश्वरः, गुरु साक्षात परब्रहमा, तस्मै श्री गुरुवे नमः... की आध्यात्मिक आभा के बीच गुरु की महिता पर वि.वि. के विद्यान कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी ने प्रकाश डाला और अपने वचनों की लौ से सभी जनों को गुरु की अलौकिक महिमा से परिचित कराते हुए कहा कि गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिया बताय यानी गुरु का स्थान सर्वोच्च है। वि.वि. के कुलाधिपति और प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने इंजी. आर. के. श्रीवास्तव का विशेष सम्मान किया । इस मौके पर वि.वि. के सभी संकाय के शिक्षकों को यथोचित सम्मान देते हुए शाॅल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण वि.वि. परिवार शामिल हुआ।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ई प्रकाश सेन पीएचडी से सम्मानित
एकेएस विश्वविद्यालयए सतनाएप्रबंधन अध्ययन संकाय के ई प्रकाश सेन विंध्य क्षेत्र के विशेष संदर्भ के साथ विनिर्माण क्षेत्रों और सेवा क्षेत्रों के विश्लेषणात्मक अध्ययनष् पर शोध विषय के लिए पीएचडी से सम्मानित किया गया है। उनकी उपलब्धि डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तैयार की गई है। अनुसंधान का परिणाम कर्मचारियों की नौकरी से संतुष्टि और संगठन के प्रदर्शन के लिए संगठन को मानव संसाधन अभ्यास प्रदान करना है। उन्होंने साबित किया कि मानव संसाधन प्रथाओं के बिना यह संभव नहीं है और संगठन एक समय में सकारात्मक रूप से नहीं चल सकता है। इस शोध के तहत विंध्य क्षेत्र के तहत दोनों क्षेत्र ज्यादातर काम के माहौलए मूल्यांकन प्रणालीए नौकरी की सुरक्षाए वेतन स्तरए कर्मचारी और संतुष्टि संगठनात्मक प्रदर्शन के लिए नियोक्ता स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। एकेएस परिवार ई प्रकाश को उनकी सफलता के लिए बधाई देता है और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है।
एकेएस वि.वि. में नदी को जोडो अभियान के तहत कार्यक्रम
जल,जीवन एवं पर्यावरण का संरक्षण अहम- समर्थ सदगुरु भयाजी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रासार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नदी को जोडो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री समर्थ सदगुरु भयाजी सरकार ने कहा कि नदी को जोडा अभियान पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता का सबूत है हमें इसे जल क्रान्ति के लिए आगे बढाना है। युवाओं की टोली जब कोई काम ठान लेती है तो वह एक बडे मुकाम तक पहुॅचती है आप सब भ इससे जुडें। जल, जंगल और जमीन का पर्यावरण में बडा महत्व है स्थानीय नदियों के संरक्षण के साथ ही उनकी सफाई का ध्यान रखना चाहिए उन्होंने उनकी अगुवाई में किए जा रहे परिमार्जित कार्यो का खाका अल्प समय में दिया और भविष्य की नदियों को जेाडनें से बनने वाली सुंदर कल्पना का खाका भी खींचा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने आहवान किया कि सर्वागीण विकास के लिए पल प्रबंधन अहम है। हमारी संस्कृति में नदियों को देवी माना गया है जैसे गंगा,यमुना,सरस्वती,केन,बेतवा जो भारतीय संस्कृति की पहचान है हमें इनकी पवित्रता के साथ जीवनदायी श्रोतो को भी जीवित रखने की दिशा में प्रयास करना होगा तभी हम अगली पीढी को अपनी सच्ची धरोहर सौप पाऐंगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ.गजेन्द्र सिंह,नागेश,एडि.कमिश्नर,अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन भोपाल ने इस मौके पर कहा श्री जल प्रबंधन से प्रगति भी होगी और प्यास भी बुझेगी। उन्होंने बताया कि समर्थ सदगुरु भयाजी सरकार की पूरा जीवन नदी को जोडो अभियान पर क्रियाशील है। डाॅ सिह ने वर्तमान में प्रशासनिक स्तर पर और स्थानीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासो का उल्लेख किया और बताया कि नदी जोडो अभियान के लिए सरकार और प्रशासन से भी निरंतर चर्चा होती है स्वयंसेवी संस्थाऐं भी अच्छा कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने अतिथियों का अल्फाजों से स्वागत किया और बताया कि सर आर्थर थाॅमस एक ब्रिटिश सिंचाई इंजी.थे उन्होंने यह विचार 1858 में दिया था उन्होंने समर्थ सदगुरु भयाजी सरकार के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने मंच सं अपने अनुभव सभागार से साझा किए। विशिष्ट अतिथि चंदन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में नदी को जोडो अभियान में समाज की सोच रेखांकित की। सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ वीणपाणि की अर्चना अक्षत के चावल, पूजा के पुष्ष्पों, सुगन्धित पत्रकों पल्लिकाओं के साथ धूप दीप करते हुए स्वर आराधना के साथ की गई।सर्वे भवन्तु सुखिनः की माॅ से अनुकम्पा करते हुए कार्यक्रम अगले पडाव की तरफ बढा जिसे डाॅ.दीपक मिश्रा ने संपन्न किया। कार्यक्रम में अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और कार्यक्रम का मोमेन्टो ंभी प्रदान किया गया।
एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के छात्रों की विजिट
सतना स्मार्ट सिटी की आईटी आधारित कार्यप्रणाली की मिली जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन विभाग के एमसीए,बीसीए आनर्स और बीएससी,आईटी आनर्स के तकरीबन 60 से ज्यादा विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए बाऊ, फैकल्टी शंकर बेरा, ब्रजेश सोनी, सीमा पटेल और रुपल श्रीवास्तव के साथ गवर्नमेंट आॅफ इंडिया , स्मार्ट सिटी सतना की संपूर्ण कार्यप्रणाली, कार्ययोजना, विस्तार प्रस्तावों और हाऊ आईटी सिस्टम वर्क हेयर के बारे मे विस्तार से जाना इसमें स्मार्ट सिटी क्या हैएस्मार्ट सिटी ट्रेन्डस,वन कैमरा मैनी यूजेज,स्मार्ट सिटी आडियो सल्यूशंस,इफेक्टिव पार्किंग मैनेजमेंट,कैमराज इंटीग्रेटेड इन स्मार्ट पोल्स,बसों का संचालन, प्रगति कार्यो का व्योरा और समार्ट सिटी सायबर सिक्योरिटी के बारे में स्मार्ट सिटी के आफिस इंचार्ज मि. धीरेन्द्र राजपूत से संपूर्ण विधिवत जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ स्टूडेन्टस के साथ उन्होंने स्मार्ट सिटी की अन्य जानकारियाॅ जिसमें कमांड के साथ शेयरिंग कैसे होती है और स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप पाने, जाॅब के प्रास्पेक्ट से भी स्टूडेन्टस को गाइडलाइन मिली। विजिट के बाद स्टूडेन्टस ने अपने सवालों क ेजवाब भी प्राप्त किए।
एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग से संदीप कुमार कों पीएचडी एवार्ड
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी के सुयोग्य मार्गदर्शन में संदीप कुमार कों पीएचडी एवार्ड हुई है उनका विषय सिलेकिटंग नाॅन कैटलिक रिडक्शन टेक्नाॅलाॅजी फाॅर नाइट्रोजन आक्साइड एमिशन कंट्रोल इन हाइडेलबर्ग सीमेंट इन इंडिया लिमिटेड,नरसिंहगढ,दमोह एन्ड इट्स इनवायर्नमेंटल इफेक्ट पर अपना शेध कार्य पूर्ण लगन,निष्ठा और समर्पण से पूर्ण किया है।इस शेाध के माध्यम से उन्होंने सीमेंन्ट प्लांट से निकलने वाली गैसीय प्रदूषक नाइट्रोजन आक्साइड और अमोनिया से होने वाली हानियों जैसे श्वांस की समस्या,एसिड रेन,कृषि को हो रहे नुकसान के विषय में विस्तार से बताया है। जिससे सभी वर्गो को इस बारे मे जानकारी हो सके। उनकी उपलब्धि पर गाइड डाॅ.महेन्द्र तिवारी,प्रो.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.हर्षवर्धन एवं समस्त फैकल्टीज इन्वायर्नमेंट ने हर्ष व्यक्त किया है।