एकेएस वि.वि. के सत्रह छात्रों का Narmada Infotech इंदौर में चयन
MBA, BCA, BCAM और MCA के छात्र-छात्राओं को मिला मौका
Two lakh forty thousand per annam के अधिकतम पैकेज पर होगी नियुक्ति
digital marketing executive पद पर करेगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सत्रह छात्रों का चयन Narmada Infotech इंदौर में digital marketing executive पद पर किया गया है। virtual and telephonic interviews के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन इंदौर की कंपनी में हुआ है। वि.वि. में Covid-19 के दौर के बाद भी विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। सत्रह विद्यार्थियों में वैष्णवी सोनी, MCA, दुर्गेश उपाध्याय, BCAM, अंकिता सिंह, BCAM, रंजना डेविड,शिल्पी नेमा,उदित पाण्डेय,प्रशान्त एमबीए, चित्रांशु श्रीवास्तव, अभिषेक बंजारा, शुभम, शुसान्तो, आरती सेन, मनोज सोनी, शिवम जैसवाल,अनिकेत,सुयश,ब्रज नारायण चतुर्वेदी,सभी BCA का चयन digital marketing executive पद पर हुआ है। इनका चयन कंपनी के इंदौर सर्किल के लिए किया गया है। सत्रह छात्रों का चयन दो लाख चालीस हजार पर एनम के अधिकतम पैकेज पर हुआ है। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, Training and Placement Director एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह परिहार, प्राची मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को चयन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने गुरुजनों के विशेष ज्ञान, परिजनों के आशीर्वद और अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Cement Technology में Webinar 5 सितंबर को
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Cement Technology, सतना और Rural Road Development Authority Government of MP के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय technical webinar का आयोजन 5 सितंबर को किया जाएगा। इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के Cement Technology के Director प्रो.जी.सी.मिश्रा ने बताया कि Pregmatic Approach in Quality Constraint of Roads in Rural Sector विषय पर मुख्य अतिथि शशांक मिश्रा, IAS, CEO, RRDA, MP(Rural Road Development Authority Government of MP) होगें जबकि कार्यक्रम में Engineer पी.के.निगम,Chief Engineer, RRDA, MP Engineer.पंकज झावर, Chief General Manager, RRDA,म.प्र.,प्रो.जी.सी.मिश्रा प्रमुख वक्ता होगें।
एकेएस वि.वि. के 22 छात्रों का JBM Auto Ltd. Group में चयन
एक लाख पचास हजार per annum पर होगी नियुक्ति
Diploma Trainee Engineer के पद पर करेगें कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के जारी दौर के बाद भी विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला online अनवरत जारी है।इसी कडी में Diploma Mechanical संकाय 2020 बैच के बाइस छात्रों का चयन JBM Auto Limited में बतौर Diploma Trainee Eng.के पद पर किया गया है। virtual and telephonic interviews के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनका चयन कंपनी के मेहसाणा सर्किल के लिए किया गया है। बाइस चयनित छात्रों विशाल सिंह, अंकित कुमार त्रिपाठी, अमित चैरसिया, सुमेश्वर विश्वकर्मा, अंकित तिवारी, शुभांषु त्रिपाठी, अभिषेक झा, प्रशान्त पाठक, शिवांश केशरवानी, नितीष भारद्वाज, अंकित पटेल, मुकेश पाण्डेय, राजेन्द्र साहू, धीरज सिंह, हिमांशु कुशवाहा, राजदीप झा, धीरेन्द्र चैरसिया, ब्रिजेन्द्र कुमार बैस, अजय कुमार दुबे, सूरज कुशवाहा, आकिब अहमद, प्रहलाद विश्वकर्मा को बतौर ट्रेनी कार्य करने का अवसर मिला है। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, मैकेनिकल संकाय के विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, डीन इंजी.डाॅ.जी.के.प्रधान, Training and Placement विभाग के Director एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्राची पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों के साथ अपने गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।
एकेएस वि.वि. के AKS Meat Platform पर कला संग्राम
Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के विजेता घोषित
सतना। एकेएस वि.वि. के सांस्कृतिक निदेशालय के द्वारा इंद्रधनुषी कला आकाश के मंच पर online virtual सांस्कृतिक महोत्सव Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale का आयोजन किया गया। AKS Meat Platform पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने सतना ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के कई वर्गों में 200 से भी ज्यादा उम्दा कलाकारों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि तीन विधाओं में स्वर श्री, (गायन) में कला के रंगों को देखकर अनायास ही मन झंकृत हो उठता था, वहीं झंकार (नृत्य) के दौरान कलाकारों ने ताल ओर लय के साथ ऐसी बानगी प्रसतुत की जो वर्षो याद रखी जाएगी। अभिव्यक्ति (अभिनय) में अल्फाजों का ऐसा संयोजन हुआ कि खुशी,दुःख,उदासी,उल्लास,प्रेम,घृणा,अपमान का कलाकारों ने अपनी प्रसतुति में समावेश किया। आयोजन काफी सराहा गया। बाल स्टारों ने अपने चुलबुलेपन से रिझाया तो young star ने अपनी उर्जा से मंत्रमुग्ध किया। superstar समूह में भी खूब रंग जमाया। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के अंतर्गत 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने Audition Round में भाग लिया जिनमें प्रत्येक समूह के पाॅच प्रतिभागियों को Grand Finale हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.दीपक मिश्रा,डाू.प्रदीप चोरसिया,श्वेता सिंह और बीरेन्द्र पाण्डेय प्रमुख रहे। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के दौरान मुकेश खरे,वंदना अवस्थी,रीति पाण्डेय,डाॅ.रेखा लगरहा,उमेश वर्मन,सविता दाहिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale-2020के विजेता और रनर अप क्रमशः बाल स्टार स्वरश्री सिंगिंग में कृष्णार्पण पाण्डेय,प्रतीक सिंह,बाल स्टार झंकार गीतांजलि चतुर्वेदी, घानी साहू,बाल स्टार अभिव्यक्ति में शमरन पाण्डेय, young star स्वरश्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय, ,young star स्वरश्री मेघा पाठक, रिद्वी कपूर, ,young star स्वरश्री, young star झंकार मानसी मिश्रा, व्योमिका जायसवाल, superstar अभिव्यक्ति पीयूष दास, superstar स्वरश्री, कृष्णा शुक्ला, superstar स्वरश्री रागिनी ओझा, निंदिया सोनी, प्रमुख रही। सभी प्रतिभागियों को उनकी अनूठी,अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुतियों के लिए online certificates भी प्रदान किए गए।काय्रक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की है।
एकेएस वि. वि. के Mining विभाग ने की मोयल, बालाघाट में industry-academy meet
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Mining विभाग द्वारा industry-academy meet का आयोजन मोयल,बालाघाट में किया गया। खनन उत्पादन और उत्पादकता विषय पर विमर्श के साथ विद्यार्थियों की Training and placement पर भी चर्चा हुई । इसी संदर्भ में माॅइल की भूमिगत खदानों में सुरक्षा के साथ नई तकनीक और एकेएस वि.वि. मे पढाए जा रहे पाठ्यक्रम डिप्लोमा और B.Tech में क्या बदलाव अपेक्षित है बदलाव और समय उपयोगी पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर बात हुई इस संदर्भ में Moyle, Hindustan Copper and Coal India आदि के साथ निरंतर विमर्श होता रहता है। एकेएस वि.वि. ने industry-academy meet के माध्यम से अब तक कई कार्यक्रम आयोजित किए है जिनके सकारात्मक परिणाम आए है जिन्हे विषयवार शामिल भी किया जाता है। एकेएस वि.वि. ने इस संदर्भ में विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोयल बालाघाट के Unit Head मि. पडेरा और Mines General Manager मि. भाटी ने अपने उद्बोधन दिए और एकेएस वि.वि. की उपलब्धियों की सराहना की। एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने भी industry-academy को संबोधित किया। वि.वि. की ओर से प्रो.जी.के.प्रधान और मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।