Bank of America में चयनित हुए एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय के दो और विद्यार्थी-
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुए दो और
छात्र करेगें अहमदाबाद में कार्य-
Team Members Claim Department के रुप में रहेंगें कार्यरत
सतना। एकेएस वि.वि. में कोविड-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष असलम सईद ने बताया कि कामर्स संकाय 2017-2020 पासआउट बैच क दो होनहार छात्रों पल्लवी यादव और इंद्रेश कुमार शाह का चयन Bank of America में दूसरे चरण में चार विद्यार्थियों के selection के बाद हुआ है। इनका चयन Bank of America के अहमदाबाद क्षेत्र के लिए किया गया है। सभी छात्र एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय में अध्ययनरत थे। सभी चयनित विद्यार्थी Team Members Claim Department के रुप में कार्य करेगें । विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अशलम सईद के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कामर्स संकाय के सभी फैकल्टीज ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय कामर्स विभाग के teachers के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एैतिहासिक utkal alumina की सुरक्षा कडियों पर एकेएस ने की पहल
modern boxed की खुली खदान है आस्था का केन्द्र 4700 सौ साल पुरानी गुफा
सतना।एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean प्रो.जी.के प्रधान ने बताया कि 4700 सौ साल पुरानी इस एैतिहासिक Utkal Alumina Modern Boxed खदान बाफलीमाली पहाड पर सिथत है जिसकी उॅचाई 1050 मीटर है Utkal Alumina की इसी historical खदान में एकेएस वि.वि. ने बहुत सारे scientific अध्ययन किए हैं। बाफलीमाली पहाड के पूर्वी हिस्से में एक बहुत प्राचीन गुफा में एकेएस वि.वि. के Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान,मनीष अग्रवाल और पवन शाॅ ने यहाॅ पर बाइब्रेशन से संबंधित प्रयोग किए। यहाॅ पर इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है कि यहाॅ पर आदिवासियों की पवित्र गुफा है जिसे आस्ट्रेलिया की Rio Tinto Company ने कार्य के दौरान नुकसान पहुॅचाया था जिससे लोगों में काॅफी रोष था इसी कारण कंपनी के चीफ को निकाल दिया गया था। प्रो.प्रधान ने बताया कि एकेएस वि.वि. ने Utkal Alumina खनन संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया ओर दोनो गुफाओं के ऐतिहासिक महत्व ओर आस्था को संरक्षित करने की दिशा में भी कार्य किया। उल्लेखनीय है कि आयरन ओर माइंस के अंदर गुफा है जो 4700 साल पुरानी है और लोगों की आस्था का केन्द्र भी है।
Bank of America में चयनित हुए एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय के चार विद्यार्थी-
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुए चार छात्र करेगें अहमदाबाद में कार्य-
Team Members Claim Department के रुप में रहेंगें कार्यरत
सतना। एकेएस वि.वि. में कोविड-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष असलम सईद ने बताया कि कामर्स संकाय 2017-2020 पासआउट बैच क चार होनहार छात्रों हर्ष वर्मा, अंजलि जैन, सुयश अग्रवाल और मो.अर्शान का चयन Bank of America में हुआ है। इनका चयन Bank of America के अहमदाबाद क्षेत्र के लिए किया गया है। सभी छात्र एकेएस वि.वि. के कामर्स संकाय में अध्ययनरत थे। सभी चयनित विद्यार्थी Team Members Claim Department के रुप में कार्य करेगें । विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अशलम सईद के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कामर्स संकाय के सभी faculties ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय कामर्स विभाग के टीचर्स के कुशल मार्गदर्शन को माना है ।
Byju's में चयनित हुई एकेएस वि.वि. के Management संकाय की छात्रा
तीन लाख प्रतिवर्ष Salary पर बेंगलूरु के लिए हुई चयनित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि MBA 2020 passout batch की होनहार छात्रा अनुपमा त्रिपाठी का चयन byju's company ने Business Development Trainee के पद पर किया गया है। उनका चयन 3 lac per annum पर किया गया है। अनुपमा त्रिपाठी के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean,Directors और Management संकाय के सभी faculties ने छात्रा के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है। छात्रा ने अपने चयन के लिए Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के कुशल मार्गदर्शन और अपने परिजनों के हमेशा प्रेरित करने के लिए आभार माना है।
एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar संपन्न
व्यावसायिक दबाव और उसका प्रबंधन संस्था के लिए बेहतर उत्पादकता में
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन को किया गया जिसमें स्पीकर डाॅ.मीनाक्षी वर्मा. Symbiosis International University नागपुर में कार्यरत और Stress Management Certified Professional ने बताया कि आज का दौर तनाव का दौर है उन्होंने Stress के प्रकार बताते हुए कहा कि physical and psychosocial तनाव होता है लेकिन तनाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरह का होता है सकारात्मक तनाव से हमें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने जिराफ का उदाहरण देते हुए कहा कि जिराफ पैदा होते ही अपने बच्चे को हिट करता है इसके पीछे उसका मकसद होता है कि बच्चा फटाफट उठना, खडा होना और दौडना सीख जाए। और जो तनाव को विभिन्न तरीकों से जैसे हॅसी,योग,पूजा,पाॅव धोना,ओर गहरी साॅस से नियंत्रित करना जानता है वह खुश रहने के तरीके सीख लेता है इसी तरह हमें तनाव से बचने के लिए हाॅबी पर कार्य करने की जरुरत है उन्होंने Three Idiot का उदाहरण दिया और All is well का कारण समझाया। जो प्रोफेसनल व्यावसायिक दबाव में भी अपनी गुणवत्ता का श्रेष्ठ प्रदर्शन संस्था के हितार्थ कर सकता है वह इन सभी कारकों पर कार्य करेगा। वि.वि. के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन और अतिथि परिचय प्रदान किया। उन्होने बताया कि डाॅ. मीनाक्षी वर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया। एकदिवसीय National Webinar में एकेएस वि.वि. सतना, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन कार्यक्रम के Moderator डाॅ.कौशिक मुखर्जी, Moderator प्रमोद द्विवेदी, Coordinator डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को E-certificates भी प्रदान किए गए।