• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_rahul-ladhani.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar का समापन

Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud पर चर्चा 

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 77 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ राहुल लडानी Chartered Accountant ने कहा कि Forensic Accounting आज के परिप्रेक्ष्य में अति प्रासंगिक है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर उन्होने बताया कि आज कॅरियर के निर्माण में भी उसका अहम रोल है। उन्होंने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि forensic technology के माध्यम से आज Accounting के कई job oriented courses प्रचलन में हैं। forensic expert की industry में काॅफी जरुरत है। एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform  पर प्रतिभागियों से उन्होंने statutory accounting और forensic accounting केे विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के बाद इसके अवसरो पर चर्चा की। case study के तहत उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक का उदाहरएा दिया और इसके समस्त पहलुओं पर जानकारी साझा की। accounting में सही तथ्यों को भी तोडमरोड कर प्रस्तुत किया जाता है जिससे account सही दिखे पर यहाॅ scam की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाकर तथ्यों के साथ पेश किया जाता है। forensic technology से गडबडियाॅ निकालना और कंपनी के साथ firm और अन्य संस्थाओं में हो रही वित्तीय अनियमितता पकडना भी इसी के तहत आता है। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन,विपिन सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1147
0

b2ap3_thumbnail_speaker.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200810-WA0007.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200810-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200810-WA0008.jpgb2ap3_thumbnail_commerce.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में दो दिवसीय National Webinar

Covid-19-Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 75 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में दो दिवसीय national webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए राहुल लडानी ने कहा कि Forensic का अर्थ है कानून की अदातल में उपयोग करने के लिए उपयुक्त जिसे अंतिम परीक्षण में साक्ष्य देना होता है। Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud विषय पर राहुल लढानी, Chartered Accountant ने प्रतिभागियों से चर्चा करते हुए कहा कि फोरेन्सिक टेक्नीक के माध्यम से आज एकाउंटिंग अगले चरण में पहुॅच गई है। फारेन्सिक एक्सपर्ट मैनेजमेंट की न सुनकर इन्वेस्टीगेशन स्किल पर कार्य करता है, सैम्पल पर विश्वास न करके सम्पूर्णता पर विश्वास करते हैं,forensic technology के लिए टाइम लिमिट तय नहीं होती है,राहुल लढानी, Chartered Accountant ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet platform पर प्रतिभागियों से statutory accounting and forensic accounting केे विविध पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोगों को पैसे कमाने का लालच है जैसे आभाषी और रियल लाइफ होती है उसी तरह accounting में सच्चाई के साथ स्कैम की भी संभावनाऐं होती हैं और उन्हें बाहर लाना होता है जैसे सीआईडी,सीरियल मे कुछ तो गडबड है दया, डायलाॅग है वैसे ही accounting में कुछ गडबड हो सकता है इसे ही Findout करना Finding Technique कहा जाता है। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित और सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator डाॅ.धीरेन्द्र ओझा रहे।कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,सीए संजय जैन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।Forensic Accounting-Skeptical Skills to Detect Fraud कार्यक्रम का सभी उपस्थित प्रतिभागियों को Certificate भी प्रदान किया गया।

Hits: 1124
0

b2ap3_thumbnail_Container-and-Kubernetes-1280X720.jpgb2ap3_thumbnail_Nived-Velyudhan.jpg

एकेएस वि.वि.के Department of Computer में E-Learning Series
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer में E-Learning Series-2020 के तहत Linux की Advanced Technology Container और Kubernete पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। 7 अगस्त को आयोजित व्याख्यान के दौरान Linux पर overview और ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा के साथ इसकी समस्त कार्यप्रणाली पर चर्चा की programming भाषा की सीख भी दी गई। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ ने E-Learning Series के तहत विद्यार्थियों को latest technology सीखने और कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी है। कार्यक्रम के Coordinator हरि मोहन मिश्रा और निवेद वेलूधान,Red Hat Consultant हैं।

Hits: 1142
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0007.jpg

एकेएस वि.वि.की Basic Science विभाग की छात्रा को Inspire Scholarship Award -2020
छात्रा को अगले पाॅच वर्ष तक मिलेंगें 80000 हजार रुपये प्रतिवर्ष
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Basic Science विभाग के B.Sc., जियोलाॅली में अध्ययनरत छात्रा मुस्कान चैरसिया ने वि.वि. को गौरवान्वित किया है उसका चयन Inspire Scholarship Award -2020 के लिए हायरसेकेन्डरी में प्राप्तांकों के आधार पर किया गया है। मुस्कान B.Sc. में भैातिक विज्ञान,रसायन विज्ञान और जियाॅलाॅजी में अध्ययनरत हैं इस फेलोशिप के तहत मुस्कान को 5 वर्षो तक अस्सी हजार रुपये प्रतिवर्ष Ministry of Science and Technology की ओर से प्रदान किए जाऐंगें। Inspire Scholarship योजना में चयन का आधार परीक्षा परिणाम होते हैं मुस्कान को 92 प्रतिषत अंक वारहवीं में प्राप्त हुए थे। गौरतलब है कि इसके पूर्व यह Scholarship वि.वि. के दो छात्रों को विगत दो वर्षो में मिल चुकी है। ज्ञातव्य है कि पूरे भारतवर्ष में यह Scholarship 10000 हजार विद्यार्थियों को मिलती है। वि.वि. की Basic Science विभाग की छात्रा मुस्कान चैरसिया के Inspire Scholarship Award -2020 में चयन पर वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ.नीलेश राॅय,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डाॅ.सुधा अग्रवाल,फैकल्टी साकेत कुमार, लवली सिंह और डाॅ.समित कुमार,नीलकांत नापित,डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी के साथ सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्रा के प्रयास की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है और उसकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। छात्रा ने इस गौरव के क्षण लाने का श्रेय अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन, परिजनों के प्रोत्साहन और सहपाठियों के सहयोग को दिया है।

Hits: 1087
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0014.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0018.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0016.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0011.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200807-WA0010.jpg

एकेएस वि.वि.के Faculty of Management में National Webinar 
मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर विद्यानों के प्रखर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Management में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया इसका विषय आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति पर चर्चा रही। विषय पर डाॅ.हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति ने परिचयात्मक जानकारी दी, उन्होंने अतिथियों का परिचय दिया कार्यक्रम में Chairperson प्रो.एडीएन वाजपेयी,पूर्व कुलपति हिमांचल यूनिवर्सिटी, ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति में सामंजस्य जरुरी है। डाॅ.आर.के.मित्तल, Founder Vice Chancellor, महावीर तीर्थांकर यूनिवर्सिटी ने मौद्रिक और राजकोषीय नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने research and development के साथ innovation पर जोर दिया। प्रो.बी.एन. आलोक ने भी विविध प्रसंगों के साथ Covid-19 पर प्रतिभागियों से विमर्श किया। डाॅ.अखिलेश मिश्रा, SDPG, काॅलेज गाजियाबाद ने Power Point Presentation के माध्यम से विषय विस्तार किया उन्होंने health commodities बढाने पर जोर दिया। आत्म निर्भर भारत के लिए मौद्रिक और राजकोषीय नीति की समस्त बारीकियों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 400 रजिस्टर्ड प्रतिभागी और 1000 से ज्यादा प्रतियोगी online जुडे और विषय पर जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro. Chancellor अनंत कुमार सोनी, ने कहा कि Covid-19 के कारण जो परिस्थितियाॅ बनी हैं उसमें नए अवसर के साथ नई चुनौतियाॅ भी हैं। इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने वि.वि. के अब तक आयोजित 70 से ज्यादा Webinars और online education की दिशा में किए गए कार्यो और विविध पहलुओं पर वक्ताओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को e-certificate भी प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकायों ने Covid-19 के दौरान रिसर्चर्स, विद्यार्थियों और विविध विषयों पर Webinar आयोजित किए है। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी, डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह की अहम भूमिका रही।

Hits: 1150
0