• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_5_20200806-083216_1.jpgb2ap3_thumbnail_6_20200806-083217_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200805-WA0015.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200805-WA0009.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200805-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200805-WA0008.jpg

एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग के छात्रों का Campus चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Pharmaceutical Science and Technology के छः छात्रों का चयन McLeod Pharma पीथमपुर, इंदौर के लिए हुआ है। छात्रों में दिग्विजय सिंह, सचिन सिंह, निहाल दाहिया, गौरव अरोरा, संतोष कुमार, अभिषेक सोनी का चयन कंपनी में हुआ है इनका चयन कंपनी में COE, Productions पद के लिए किया गया है विद्यार्थियों को दो लाख साठ हजार पर एनम के सेलरी पैकेज प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों ओर गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।

Hits: 1135
0

b2ap3_thumbnail_123456.pngb2ap3_thumbnail_12345_20200806-082003_1.pngb2ap3_thumbnail_1234_20200806-082004_1.pngb2ap3_thumbnail_123_20200806-082007_1.png

एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar 
Impact of online teaching learning model of the teachers and students
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में webinars की कडी में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid-19 के दौर में उपजी शैक्षणिक परिस्थितियों के मददेनजर Impact of online teaching learning model of the teachers and students पर विस्तृत चर्चा की गई। विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए विपुल शर्मा ने विषय विस्तार दिया। इस मौके पर CA सिंघई संजय जैन ने कहा कि online education से परिस्थितियों में बदलाव आया है पर हमें यह देखना होगा कि बच्चे का अनुकूल विकास हो। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड, Professor, Journalist and Social Activist, नागपूर, महाराष्ट्र ने कहा कि सकारात्मक शिक्षा से अब देश उन्नत होगा। अभिमत के बाद सवालों के प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड ने तार्किक अैार सारगर्भित जवाब दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और moderators भरत कुमार और विपिन सोनी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने Impact of online teaching learning model of the teachers and students विषय पर अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। शैक्षणिक स्थितियों पर चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 200 से ज्यादा रजिस्टर्ड के साथ 900 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।

Hits: 1164
0

b2ap3_thumbnail_12345.pngb2ap3_thumbnail_1234_20200806-070334_1.pngb2ap3_thumbnail_123_20200806-070336_1.png

एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar 
Covid -19 - Lecture on Threat and Argument for Business पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में Webinar की कडी में Commerce विभाग में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid -19 के दौर में उपजी परिस्थितियों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत किया गया। चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 350 रजिस्टर्ड के साथ 1100 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर मृख्य वक्ता अभिषेक मिश्रा, पै्रक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ने विविध पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जो बदलेगा वह रहेगा और जो इंतजार करेगा वह रुक जाएगा वक्त जितनी तेजी से बदल रहा है हमें भी अपने survival पर focus रखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर Covid का असर कम पडा और हम Covid के कारण प्रकृति के करीब गए, health पर हमने कार्य किया, immunity पर कार्य हुआ, परिवार के साथ भी लोग रहे, online business बढा लोगों ने entrepreneurship का रुख किया। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित जवाब भी दिए। कार्यक्रम के Convener faculty विपुल शर्मा,Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator भरत कुमार रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने भी अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।

Hits: 1083
0

b2ap3_thumbnail_1111111111111111111111.jpg

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar  
Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining अैार The Indian Mining and Engineering Journal के संयुक्त तत्वावधान में Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर एकदिवसीय webinar कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पी.के.सत्पथी ने 1200 आूनलाइन जुडे प्रर्तिश्रभागियों से विचार विमर्ष किया। उन्होंने Sustainable Development of Iron and Mining के विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए webinar कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रश्नोत्तर के सेशन में उन्होने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से सेयर किया। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। webinar के कन्वीनर अनिल मित्तल Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल मित्तल ओर प्रो.प्रधान ने किया। कार्यक्रम यूटृयुब पर भी प्रसारित हुआ। webinar कार्यक्रम में देश विदेश के 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए चर्चा की और सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, Coordinator विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता,कन्वीनर अजीत मेहरा, के साथ माइनिंग फैकल्टी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

Hits: 1175
0

b2ap3_thumbnail_AKS-Meet_29-July-2020.jpg

AKS Computer Science विभाग द्वारा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ

ए. के.एस. विश्वविद्यालय में Computer Science विभाग द्वारा नए सत्र की कक्षाओं का प्रारंभ दिनांक 29 जुलाई 2020 से किया गया। इस सत्र के प्रारंभ में Computer Science विभाग के H.O.D. डॉ. अखिलेश ए. वाऊ द्वारा B.Tech Computer Science and Engineering के तृतीय सेमेस्टर  में advance programming की class आयोजित की गई। यह class AKS Meet के online platform पर संपन्न हुई।  ज्ञात हो कि ए. के.एस. विश्वविद्यालय का अपना स्वयं का online platform है जिसमें विद्यार्थियों की कक्षाएं online संपन्न कराई जा सकती है एवं  record किए हुए video विद्यार्थियों के लिए 24*7 उपलब्ध रहते हैं। जो विद्यार्थी live class में किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाते हैं इन record videos द्वारा अपने class की उपस्थिति को दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा के नवीन सत्र में B.Tech Computer Science and Engineering तृतीय सेमेस्टर के 35 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस शुरुआत से काफी उत्साहित दिखे। नए सत्र के प्रारंभ में अपने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान करने के लिए Faculty of Engineering and Technology के डीन डॉ. जी के प्रधान एवं विश्वविद्यालय के Pro. Chancellor Engineer अनंत कुमार सोनी उपस्थित रहे। विभाग के सभी विषय विशेषज्ञ इस नई शुरुआत से काफी प्रसन्न थे।

Hits: 1195
0