• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_biotech_20200908-090639_1.jpgb2ap3_thumbnail_bt3.jpg

एकेएस वि.वि. में Science Technology and Innovation पर Panel Discussion

एकेएस वि.वि. और महाकौशल विज्ञान परिषद का आयोजन

सतना। एकेएस वि.वि. सतना और महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में Science Technology and Innovation पर virtual discussion panel discussion का आयोजन किया गया। Science Technology and Innovation पर panel discussion के दौरान 2020 क प्रमुख विचारो पर चर्चा की गई। Covid-19 Pandemic के दौरान किस तरह से शिक्षा की अलख अगले label पर पहुॅचाई जाए इस पर चर्चा हुई। panel discussion के दौरान प्रो. अखिलेश पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन MP Private University Regulatory Commission, भोपाल, ने कहा कि 2020 पर चर्चा के लिए सभी एकत्र जन विशेष हैं ओर सभी के विचार एकदूसरे के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेंगें। मुख्य अतिथि अनंत सोनी, Pro-chancellor एकेएस वि.वि.ने कहा कि research based और परिणामजनक कार्य जरुरी है। डाॅ.अनिल कोठारी, Director General, Mapcast, Chief Guest जयंत सहस्त्रबुद्वे, Secretary, विज्ञान भारती और अध्यक्षीय उद्बोधन प्रो. पारितोष के. बनिक ने देते हुए कहा कि हमें सबसे पहले आउटकम पर ध्यन देने की जरुरत है और सही दिशा में आगे बढने की जरुरत है। इसके साथ panel discussion में डाॅ. अखिलेश गुप्ता, डाॅ.विनोद सेठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.अनिल प्रकाश,डाॅ.अनिता तिवारी,प्रो.आई.पी.त्रिपाठी,प्रो.पी.के.सिंघल,डाॅ.जी.के.प्रधान,डाॅ.अखिलेश ने भाग लिया। कार्यक्रम के Convenor डाॅ. सुनिता शर्मा, President, महाकौशल विज्ञान परिषद और डाॅ. कमलेश चौरे, विभागाध्यक्ष, Biotech विभाग रहे जबकि Coordinator र्डाॅ.अिश्वनी और डाॅ.दीपक मिश्रा रहे।

Hits: 1128
0

b2ap3_thumbnail_varun-kapoor.png

एकेएस वि.वि. के Computer विभाग में National Webinar
आज का युग information का युग है -डाॅ.वरुण कपूर,Expert Cyber Security
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन 5 सिंतंबर को किया गया। वि.वि. के Webinar में डाॅ.वरुण कपूर,Expert Cyber Security,ने बताया कि आज के दौर की सबसे बडी चुनौती Cyber Security है, Security आवश्यकता है आदत भी होनी चाहिए,कभी आप घर का दरवाजा बंद रखते हैं ओर कभी खुला रखते हैं पर आपको कब पता क्या होने वाला है इसलिए आदत में शुमार करिए Security,आप जो देखते हैं उस पर भरोसा करते हैं,इस बारे में अभी बहुत जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है,उन्होने उनके द्वारा चलाए गए अभियानों मसलन संदेश,संपर्क,संकल्प,सहयोग का जिक्र किया उन्होने केस स्टडी में कई विषयों के बारे में बताया उन्होंने virtual worldcyber world and digital world पर विस्तृत जानकारी साझा की। अपराधियों को कैसे finger print और foot print से पकडते हैं इसके साथ Cyber Bulling, online gaming, online grooming, cyber stacking, Facebook stocking, fake profiling, selfies, photographic stalking के बारे में सभी को समझाया।कार्यक्रम चूकिं युवाओं और बच्चों के लिए था स्टूडेन्टस को उन्होने कहा कि आप हमेश सचेत रहें। शार्टकट से बचें, मशहुर actoress Kim Kardashian के साथ हुई लूट का उन्होने उदाहरण दिया और बताया कि उन्होंने फोटोशूट में ज्वैलरी प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जिसे टारगेट करके लुटेरों ने उनकी माॅ और बहन को निशाना बनाया और लूट की लेकिन सायबर सुरक्षा के लिहाज से सजा का प्रावधान काफी ज्यादा है और पकडे जाने पर सात वर्ष की सजा,अर्थदंड के साथ प्रायवेट और सरकारी नौकरियों में भी प्रतिबंधित किया जाता है social दायरे में आप एक बुरे व्यक्ति के रुप में चिन्हित हो जाते है अतः युवा किसी भी प्रकार के अपराध से दूर रहें ओर career पर ध्यान दें। कार्यक्रम मे वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि personal data  ओर उसकी सुरक्षा के लिए हमें सचेत रहना चाहिए क्योकि cyber world काॅफी बडा है और आप कहीं से भी detect किए जा सकते है ओर fraud का शिकार हो सकते हैं।कार्यक्रम का संचालन शिवानी पटनहा,आभार डाॅ.अखिलेश और कार्यक्रम में रुपरेखा पर विस्तार से जानकारी वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन ने दी।

Hits: 1123
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200826-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200826-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200826-WA0005.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200827-WA0000.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Cement Technology में National webinar 

व्यावहारिक दृष्टिकोण से किया गया कार्य सफल होगा-शशांक मिश्रा,IAS, RRDA,म.प्र.

सतना। Pregmatic Approach in Quality Constraint of Roads in Rural Sector विषय पर मुख्य अतिथि शशांक मिश्रा, IAS, CEO, RRDA, M.P. (Rural Road Development Authority Government of MP) ने कहा कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से किया गया कार्य सफल होगा ओर गुणवत्ता भी बढेगी। उन्होंने बताया कि RRDA,म.प्र. किसी भी प्रोजेक्ट की समय पर पूर्णता पर पूरा जोर लगाता है विभाग द्वारा quality, safety,पर्यावरण मित्र कार्यों के साथ sustainable maintenance पर ध्यान रखता है। 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होेने plastic waste in bituminous pavement, cold mix technology के साथ उन्होने e-module working पर जोर दिया। वे एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Cement Technology, सतना और Rural Road Development Authority Government of MP के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय Technical webinar को संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम का आयोजन 5 सितंबर को virtual platform पर किया गया। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने वि.वि. के running courses के साथ भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा उन्होने वि.वि. की Advanced Testing Lab की सुविधाओं पर जानकारी दी। अगले चरण में Engineer पी.के.निगम, Chief Engineer, RRDA, म.प्र.ने Advanced Concrete Road Constraints Joint पर प्रकाश डाला। इंजी.पंकज झावर,Chief General Manager, RRDA, म.प्र.ने प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत हो रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रो.जी.सी.मिश्रा ने resource material पर विस्तृत जानकारी शेयर की।कार्यक्रम में इंजी. सतेन्द्र सिंह ने construction of constrictions, compaxons, quality roads निर्माण पर चर्चा की। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को e-certificates प्रदान किए गए। वि.वि. के Cement Technology के प्रोफेसर के.एन.भटटाचार्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों का परिचय देते हुए आभार भी दिया।

Hits: 1079
0

b2ap3_thumbnail_mining_20200905-065558_1.JPG

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में Industry-Academic Meat
Northern Coalfields Limited,जयन्त,सिंगरौली और एकेए वि.वि. का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering विभाग एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के अग्रणी opencast खान Northern Coalfields Limited,जयन्त,सिंगरौली के साथ उद्येश्य पूर्ण एकदिवसीय Industry-Academic Meat मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NCL, जयंत opencast माइनिंग के Chief Manager, संजीव कुमार रहे उन्होंने कहा कि जयंत opencast Mining 120 कि.मी के दायरे में non-cooking coal का खनन उन्नत तकनीक से करता है। NCL पर्यावरण के विभिन्न मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य करता है, जयंत की NCL, खदान Mining की सबसे उन्नत तकनीक से कार्य करती है पिछले बर्षो से हमने 30 जाख से ज्यादा पौधे रोपे और उनका प्रकृति के लिए संरक्षण भी किया। उन्नत तकनीक, पर्यावरण रक्षा ओर सामाजिक सरोकारों में भी NCL अग्रणी है। कोयले के खनन में NCL ने नवीन टेक्नाॅलाॅजी का किस तरह से उपयोग सुनिश्चित किया इस पर उन्होने विस्तार से चर्चा की।Mining इंजी.पर चर्चा करते हुए डाॅ.बी.के.मिश्रा ने कहा कि एकेएस वि.वि. का Mining संकाय DGMS Approved Gas Testing Center भी है। डाॅ.प्रधान ने बताया कि अब तक कई industry-academia का आयोजन वि.वि. विद्यार्थियों के हितार्थ कर चुका है।वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे वि.वि. को अपने academic excellence को बढावा देने का मार्ग मिलता है और industry की जरुरतों के लिहाज से syllabus में परिवर्तन भी किए जाते हैं।कार्यक्रम में वि.वि. के Environment विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने भी अपनी पर्यावरणीय तथ्यगत राय से विशिष्टजनों को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारे आसपास की दुनिया में बहुत ही तीब्र गति से बदलाव हो रहा है पिछले चार दशकों में प्रदूषण,ग्लोबल वार्मिग,जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता का जिस तरह से हास हुआ है वह गंभीर संकट है। Industry-Academic Meat के दौरान डाॅ.जी.के.प्रधान,अनिल मित्तल, मनीष अग्रवाल के साथ Diploma Mining, Diploma Mining and Mine Surveying, B.Tech and M.Tech संकाय ओर Environment संकाय के सभी faculty members उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.के.मिश्रा ने किया।

Hits: 1134
0

b2ap3_thumbnail_3-pranav.jpg

पूर्व राष्ट्रपति स्व.प्रणव मुखर्जी को एकेएसयू वि.वि. में दी गई पुरनम श्रद्वाजली
सतना। एकेएस वि.वि. सतना परिवार द्वारा भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के आकस्मिक निधन पर अपने श्रद्वासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। स्व. श्री मुखर्जी न केवल भारत में एक सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति के रुप में प्रसिद्व हुए बल्कि उनका लोहा विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के राष्ट्रपतियों ने भी माना है। स्व. श्री मुखर्जी ने जहाॅ अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से इस देश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने ओजस्वी विचारों से देश को सदैव उल्लेखनीय तरीके से दिशा दी बल्कि समय -समय पर देश में उत्पन्न गंभीर वित्तीय स्थिति में विदेश नीति को दिशा देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन भी किया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी, प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ वि.वि. परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए।

Hits: 1154
0