• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Anurag-Tamrakar.png

12 लाख per annum Salary पर एकेएस वि.वि.के छात्र का चयन
Computer Science विभाग के छात्र का कैंपस चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Computer Science and Engineering के छात्र अनुराग ताम्रकार, B.Tech, CSE, का चयन SyncSat India हैदराबाद के लिए हुआ है। इनका चयन कंपनी में Associate Software Engineering पद के लिए किया गया है विद्यार्थी को 12 लाख per annum का Salary पैकेज प्रदान किया जाऐंगा। वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी,डीन प्रो.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. बाउ ने विद्यार्थी के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों के साथ Computer Science विभाग के गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।

Hits: 1261
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200810-WA0013.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200722-WA0040.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200802-WA0012.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20200716_105026.jpg

एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar

Micro Small and Medium Entrepreneurs पर व्याख्यान

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 80 से ज्यादा webinars आयोजित हो चुके हैं। इसी तारतम्य में Department of Commerce में एक दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त को किया गया जिसमें Micro Small and Medium Entrepreneurs पर व्याख्यान में सीए अर्पित सूरी ने कहा कि आज का दौर छोटे और मध्यम उद्योगों का है Covid-19 के दौर में जब पूॅजी की कमी है तो यही उद्योग oxygen की तरह काय्र करेगें। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागी जुडे। कार्यक्रम के Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद ,Convenor Faculty विपुल शर्मा, और moderator भरत सोनी और विपिन सोनी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1132
0

b2ap3_thumbnail_bp-soniji.jpgb2ap3_thumbnail_222222222222222222.JPGb2ap3_thumbnail_15th-aug-1_20200817-053350_1.JPGb2ap3_thumbnail_15th-august.JPG

एकेएस वि.वि. की प्राचीर से 74वे स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा झंडा
भारत की स्वतंत्रता के लिए सदियों हुआ था इंतजार-कुलाधिपति बी.पी. सोनी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के ए ब्लाॅक की प्राचीर से भारतवर्ष की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा फहराया गया जिसे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी जी ने फहराया। 74वे स्वतंत्रता दिवस की सभी जनों को शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए सदियों इंतजार हुआ था जिसमें भारतवर्ष के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तब जाकर आज हम स्वतंत्रता की खुली हवा में साॅस ले पा रहे हैं। हम उनके रिणी हैं जिन्होंने देश हित में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया, उन्होंने आजादी की कीमत पहचानने की बात कही और उसे अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प दिलवाया। वि.वि. केी प्राचीर से 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वि.वि. परिवार उपस्थित रहा जिसमें Covid-19 के कारण पैदा हुए हालातों के मद्देनजर social distancing का पालन करते हुए सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दीं।कार्य क्रम में वि.वि. के Pro chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ..आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ सभी संकाय के Dean, Directors, Faculty के साथ अन्य जन उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान किया गया अैेर भारत माता की जय के नारे वि.वि. के प्रांगण में गूॅजे।

Hits: 1104
0

b2ap3_thumbnail_1111_20200817-052426_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200810-WA0001.jpgb2ap3_thumbnail_2_20200817-052534_1.pngb2ap3_thumbnail_1_20200817-052543_1.png

एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Webinar का समापन

Plastic & e-Waste Management - A Challenges to Clean Environment पर व्याख्यान 

सतना। एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का समापन 14 अगस्त को किया गया जिसमें AKS Meet platform पर डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी, AKS Meet platform ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। डाॅ.सुनीता आर्या ने Secretary Gesa, Glocal Environment and Social Sciences,नई दिल्ली ने संस्था का विस्तृत परिचय दिया।मि.हेमा दमानी ने Web Conference में E-Waste Recycling and Management के बारे में प्रतिभागियों से बातचीत की। कार्यक्रम में मि.आनंद कुमार,E-Waste Management के नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डाॅ.अश्विनी करवरिया,AGM, Sustainable Development बिरला सीमेंट मैहर ने Plastic Waste Management, Disposal Technique, पर व्याख्यान,भाविका बाघमारे ने ,नागपुर ने invaluable opinion on E Waste Scenario in India पर अपनी अमूल्य राय से अवगत कराया। डाॅ.एम.एल.पटेल, म.प्र. पाल्यूशन कंन्ट्रोल बोर्ड, सतना ने Reduxon in Plastic Waste Generation, Through Control of the Use of Single Use Plastic पर जानकारी प्रदान की।एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science और Glocal Environment and Social Sciences,नई दिल्ली और म.प्र. Pollution Control Board, सतना, म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में National Workshop का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 81 से ज्यादा webinars एकेएस वि.वि. में आयोजित हो चुके हैं।Vote of Thanks वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने किया। Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा भूपुन्द्र सिंह,नीलाद्री शेखर राॅय का विशेष सहयोग रहा।Vote of Thanks डाॅ.ए.के.वर्मा ने और कार्यक्रम निष्कर्ष डाॅ.सुनीता आर्य ने दिया। प्रतिभागियों से सभी speakers  ने Plastic and E-Waste Management-A Challenges to Clean Environment पर विषय सम्मत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में 1100 सौ से ज्यादा प्रतिभागी online जुडे ओर पेनल चर्चा में भी भाग लिया तथा प्रश्न पूॅछे।

Hits: 1186
0

b2ap3_thumbnail_Screenshot_20200813-170314.pngb2ap3_thumbnail_Screenshot_20200813-170412.pngb2ap3_thumbnail_Screenshot_20200813-170249.pngb2ap3_thumbnail_Screenshot_20200813-170352.png

एकेएस वि.वि. के Department of Environment Science में दो दिवसीय National Webinar

Plastic and e-Waste Management - A Challenges to Clean Environment पर व्याख्यान

सतना।एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environment Science और Glocal Environment and Social Sciences ,नई दिल्ली और म.प्र. पाल्यूशन कंन्ट्रोल बोर्ड, सतना, म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में National Workshop का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न विभागों में आयोजित हो रहे webinars की कडी में अब तक 80 से ज्यादा webinars एकेएस वि.वि. में आयोजित हो चुके हैं।इसी तारतम्य में Department of Environment Science में दो दिवसीय National Webinar कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त को किया गया जिसमें AKS Meet platform पर डाॅ महेन्द्र कुमार तिवारी,Conveyor of Program ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। web conference के बारे में प्रतिभागियों से बातचीत डाॅ.हर्षवर्धन ने की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण वि.वि. के Pro chancellor अनंत कुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम में डाॅ.ए.एन.वैद्य,Chief Scientist,नीरी,नागपुर ने Plastic Waste Management-समस्याऐं या अवसर, डाॅ.ए.के.वर्मा Head Zoology, Government PG College ,प्रयागराज, Sinario of Waste Management ,मि.दिनेश राज बंदेला,Deputy Program Manager, Center for Science and Environment, Delhi Sustainable Plastic Waste Management और डाॅ.ए.के.श्रीवास्तव Regional Officer,म.प्र. Pollution Control Board, सतना, म.प्र ने recycling of e-waste in India and its potential पर विस्तृत संदर्भ प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों से सभी स्पीकर्स ने Plastic and E-Waste Management-A Challenges to Clean Environment पर विषय सम्मत जानकारी प्रदान की। विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने के बाद कैसे हो प्लास्टिक क सदुपयोग पर भी panel discussion हुआ जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वि.वि. के Dean of Biotech प्रो.जी.पी.रिछारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। Department of Environment Science के प्राध्यापक सुमन पटेल, मनीष कुशवाहा और भूपुन्द्र सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। अतिथियों का परिचय और कार्यक्रम संचालन नीलाद्री शेखर राॅय ने किया।कार्यक्रम में 1000 हजार से ज्यादा प्रतिभागी online जुडे ओर पेनल चचा्र में भी भाग लिया तथा प्रश्न पूॅछे।

Hits: 1149
0