एकेएस वि. वि. के Mining विभाग ने की मोयल, बालाघाट में industry-academy meet
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1037
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. के Mining विभाग ने की मोयल, बालाघाट में industry-academy meet
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Mining विभाग द्वारा industry-academy meet का आयोजन मोयल,बालाघाट में किया गया। खनन उत्पादन और उत्पादकता विषय पर विमर्श के साथ विद्यार्थियों की Training and placement पर भी चर्चा हुई । इसी संदर्भ में माॅइल की भूमिगत खदानों में सुरक्षा के साथ नई तकनीक और एकेएस वि.वि. मे पढाए जा रहे पाठ्यक्रम डिप्लोमा और B.Tech में क्या बदलाव अपेक्षित है बदलाव और समय उपयोगी पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर बात हुई इस संदर्भ में Moyle, Hindustan Copper and Coal India आदि के साथ निरंतर विमर्श होता रहता है। एकेएस वि.वि. ने industry-academy meet के माध्यम से अब तक कई कार्यक्रम आयोजित किए है जिनके सकारात्मक परिणाम आए है जिन्हे विषयवार शामिल भी किया जाता है। एकेएस वि.वि. ने इस संदर्भ में विस्तार से बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मोयल बालाघाट के Unit Head मि. पडेरा और Mines General Manager मि. भाटी ने अपने उद्बोधन दिए और एकेएस वि.वि. की उपलब्धियों की सराहना की। एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने भी industry-academy को संबोधित किया। वि.वि. की ओर से प्रो.जी.के.प्रधान और मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।