• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_harshverdhan.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन बनें नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन Task Force के सदस्य -अर्थशास्त्र के विद्वान और शिक्षा विद हैं हर्षवर्धन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति विकास डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव केा मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force का सदस्य नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रसारित आदेश क्रमांक 277,23 सितंबर द्वारा डिग्री काॅलेज के पूर्व प्राचार्य और अर्थशास्त्र के विद्वान डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित 23 अन्य शिक्षाविदों, प्राध्यापकों,शैक्षिक और अनुसंधान संस्थाओं के प्रमुखों व पूर्व तथा वर्तमान कुलपतियों को भी घोषित नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु बनाई गई कमेटी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं उच्च शिक्षा के गुणवत्ता विकास हेतु सुझाव और मागदर्शन हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. के लिए Task Force का गठन किया गया है उल्लेखनीय है कि डाॅ.हर्षवर्धन को पूर्व में म.प्र. में उत्कृष्ट प्राचार्य संवर्ग में वर्ष 2012-2013 हेतु लक्ष्मण सिंह गौड पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । इस विशेष उपलब्धि को लेकर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी, Chairman व Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, OSD प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,डीन डाॅ.जी.सी. मिश्रा,डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.जी.पी रिछारिया, सूर्यनाथ सिंह गहरवार ,डाॅ.एस.पी.गुप्ता, डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.एम.के.पाण्डेय, प्राची मिश्रा आदि ने वि.वि. के प्रतिनिधित्व और नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force क्रियान्वयन समिति सदस्य बनने पर खुशी व्यक्त की है। डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव को नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन समिति में सम्मिलित होना एकेएस वि.वि. के लिए बडी उपलब्धि है,Task Force समिति में शामिल होने पर वि.वि. में हर्ष व गौरव का माहौल है।

Hits: 1131
0

b2ap3_thumbnail_anant-soni_20200929-065356_1.jpg

National Education Policy-2020 की चर्चा में अनंत सोनी ने लिया भाग

ASSOCHAM द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुएं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री
The brighter future of education पर panel discussion में हुई चर्चा
सतना। ASSOCHAM (Associated Chambers of Commerce and Industry in India) द्वारा National Education Policy-2020, The Brighter Future of Education पर panel चर्चा का कार्यक्रम विगत दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस नीति से देश की आवश्यकता के अनुरुप नई मानव शक्ति सृजित होगी जो देश को आगे चलकर आत्मनिर्भर बनाने में मददगार सिद्व होगी उन्होंने आव्हान किया कि इस दिशा में समस्त वि.वि. और अन्य शैक्षणिक संस्थाऐं नवीन नीति के अंतर्गत सहयोग व समन्वय से शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक परिवर्तन लाते हुए छात्रों को भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में नई दिशा प्रदान करें ताकि हम एक सक्षम भारत बना सकें और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान से ओतप्रेत करते हुए एक सांस्कृतिक युवा पीढी का निर्माण करने में सभी की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर ASSOCHAM के शिक्षा विंग के सम्माननीय सदस्य इंजी.अनंत कुमार सोनी द्वारा शैक्षणिक जगत में व्याप्त कुछ विसंगतियों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया उन्होंने आगे कहा कि रिसर्च एवं अनुसंधान के लिए नई शिक्षा नीति में अधिक अनुदान उपलब्ध कराने एवं भेेदभाव समाप्त करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों को समान अवसर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है श्री सोनी ने साथ ही विश्वविद्यालयों को अधोसंरचना विकास हेतु न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण अथवा अनुदान के प्रावधानों को आवश्यक रुप से सम्मिलित करने का अनुरोघ किया।इंजी.सोनी ने छात्रों के उच्च शिक्षा में प्रवेश पात्रता में कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा भेेदभाव को भी विशेष रुप से उल्लिखित किया। उन्होंने उच्च शिक्षा के विभिन्न मुददों की तरफ माननीय मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में कुॅवर शेखर विजेन्द्र, डाॅ.प्रशान्त भल्ला, डाॅ.निरंजन हीरानंदानी, मि.विनीत गुप्ता, डाॅ.मंगेश डी.करड, मि.दिव्या लाल, प्रो.संजय काॅर्डिया, मि.नीरज अरोरा सभी ASSOCHAM पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।कार्यक्रम के digital partner FMA Journal और community partner Asma, Sustainability Partner ASSOCHAM हैं।

Hits: 1077
0

b2ap3_thumbnail_aarya-srivastava.JPG

एकेएस वि.वि. के computer science विद्यार्थी आर्य का सुयस
चार लाख पर एनम पर चयनित हुआ विद्यार्थी  बतौर software developer करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि Covid-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में work from home के लिए चयन का सिलसिला जारी है , इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, B.Tech. Computer संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी आर्य श्रीवास्तव का चयन Inostex Software Labs में software developer के रुप में हुआ है। उनका चयन गुडगाॅव रीजन के लिए हुआ है। विद्यार्थी का चयन चार लाख पर एनम पर किया गया है। आर्य के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश बाऊ के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कम्प्यूटर साइंस संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग के सभी teachers के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 1090
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20200606_153801_2.jpgb2ap3_thumbnail_deepak.jpg

एकेएस वि.वि. मे मनाया गया रासेयो का स्थापना दिवस
एकेएस वि.वि. के virtual platform पर हुआ आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन virtual platform AKS Meet पर किया गया। कार्यक्रम में रासेयो के समन्वयक डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व ओर कृतित्व के बारे मे विस्तार से समझाया। कोरोना संकट पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आसपास इस बीमारी के संबंध में जानकारी दीजिए और लोगो को सतर्क करिए। रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वयं सेवकों के दायित्व बहुत बडे हैं रासेयों की परिकल्पना को उन्होंने विस्तार से समझाया। इस मौके पर स्वयंसेवकों को आरोग्य सेतु App की installation और इसके उपयोग भी समझाए गए। काय्रक्रम में सैकडों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Hits: 1076
0

b2ap3_thumbnail_student_20200928-075325_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के विद्यार्थी का Agriculture Technical Assistant पद पर चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी-उत्तरप्रदेश में करेगा कार्य
Agriculture Technical Assistant पद पर करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने बताया कि B.Sc. Agriculture, Honors संकाय के विद्यार्थी दिलीप कुमार पटेल का चयन Agriculture Technical Assistant पद पर हुआ है। इनका चयन उत्तरप्रदेश के लिए किया गया है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Agriculture विभाग के टीचर्स के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 1119
0