• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG_20200202_110449_20200903-081536_1.jpg

एकेएस वि.वि. के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में Biotech E-Refresher Course का शुभारंभ 
digital माध्यम से 3 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा पाठ्यक्रम 
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में E-Refresher Course का शुभारंभ किया जा रहा है कोर्स की समयावधि 3 सितंबर से 21 अक्टूबर तक रखी जाएगी। इस Refresher Course के बारे मे जानकारी देते हुए डाॅ.कमलेश चैरे विभागाध्यक्ष Biotechnology ने बताया कि डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले कोर्स में देश भर के शिक्षक, वैज्ञानिक एवं Biotechnology जगत के विख्यात शोधकर्ताओं के साथ industry experts जुडेंगें। इस कोर्स में भारत की प्रमुख सोसायटीज जेसे National Academy of Sciences,इंडिया भोपाल चैप्टर के साथ ,अंतरराष्ट्रीय Bio-Processing Association और Indian Probiotic Society Abiotech Research Society of India शामिल रहेंगी। इस कोर्स की विशेषता यह है कि इसमें 15 से भी अधिक जैवप्रौद्योगिकी कंपनी के expert Biotech के अत्याधुनिक, रिसर्च तकनीक के विषय में अपना उदबोधन प्रस्तुत करेगें। इस E-Refresher Course में 20 कार्यशाला online आयोजित की जाएगी इसी के साथ सौ से अधिक वैज्ञानिक Biotech से जुडे प्रमुख विषयों पर अपना व्याख्यान प्रतिभागियों के साथ साझा करेंगें डाॅ.अशोक पाण्डेय,Founder President Biotech Richter Society,India इस e-Refresher course के चेयरमैन रहेंगें। सभी प्रतिभागियों को online e-certificate एवं hard copy certificate प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विद्यार्थी और शिक्षक live interaction में हिस्सा लेंगे और Biotech से जुडे प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी। एकेएस वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी ने E-Refresher Course के लिए शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। E-Refresher Course की संरचना निर्माण में Biotechnology विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे,डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, आर्गनायजिंग कमेटी के सदस्य डाॅ.अश्विनी वाउ, डाॅ.अरविंद गुप्ता, डाॅ.दीपक मिश्रा, रेनी निगम, श्रेयांस परसाई,अर्पित श्रीवास्तव, संध्या पाण्डेय, विवेक अग्निहोत्री, सौरभ सिंह एवं बीरेन्द्र पाण्डेय का प्रमुख योगदान रहा।

Hits: 1182
0

b2ap3_thumbnail_anant-soni_20200901-072114_1.jpgb2ap3_thumbnail_123_20200901-072346_1.png

एकेएस वि.वि. के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar 
व्यावसायिक दबाव और उसका प्रबंधन संस्था के लिए बेहतर उत्पादकता में 
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय में एकदिवसीय National Webinar का आयोजन आठ सिंतंबर को किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए वि.वि. के Management संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि डाॅ. मीनाक्षी वर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगीं। डाॅ.वर्मा Symbiosis International University नागपुर में कार्यरत और Stress Management Certified Professor हैं । एकदिवसीय National Webinar में इंजी. अनंत कुमार सोनी, Pro-chancellor, एकेएस वि.वि. सतना, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन कार्यक्रम के Convenor डाॅ.कौशिक मुखर्जी, Moderator प्रमोद द्विवेदी, Coordinator डाॅ.प्रदीप चैरसिया और श्वेता सिंह होगें। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को E-certificates भी प्रदान किए जाऐंगें।कार्यक्रम का समय एक तीस से दो तीस अपरान्ह होगा।

Hits: 1169
0

b2ap3_thumbnail_Cairman-sir-1.jpg

National Education Policy-2020 की चर्चा में भाग लेगें अनंत सोनी
The Brighter Future of Education पर पैनल चर्चा में होगेें शामिल
एसोचैम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और प्रबुद्वजन
सतना। एसोचैम (Associated Chambers of Commerce and Industry in India) द्वारा National Education Policy-2020,The Brighter Future of Education पर पैनल चर्चा का कार्यक्रम 3 सितंबर को 12.30 पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सरकार के Ministry of Education डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ मुख्य अतिथि होगें। Assocham के आयोजकत्व में आयोजित होने वाली पैनल चर्चा में एकेएस वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी भी भाग लेंगें, उल्लेखनीय है कि अनंत कुमार सोनी उच्च शिक्षा क्षेत्र के जाने माने एकेडमिक केन्द्र एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर हैं वह शिक्षा क्षेत्र के नवप्रयोगों और वैश्विक शिक्षा के हिमायती है वह अपने व्यापक अनुभव उपस्थित जनों, शिक्षाविदों और विद्वानों के बीच रखेंगें। कार्यक्रम में कुॅवर शेखर विजेन्द्र, डाॅ.प्रशान्त भल्ला, डाॅ.निरंजन हीरानंदानी, मि.विनीत गुप्ता, डाॅ.मंगेश डी.करड, मि.दिव्या लाल, प्रो.संजय काॅर्डिया, मि.नीरज अरोरा सभी Assocham पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहेगी।कार्यक्रम के digital partners FMA Journal और community partner Asma, Sustainability Partner Assocham हैं।

Hits: 1173
0

b2ap3_thumbnail_anant-soni.jpg

एकेएस वि.वि.में Bachelor Degree in Designing Course प्रारंभ
Industrial and Practical Experience को बनाया गया आधार
सतना। वि.वि. हमेशा academic excellence की दिशा में कार्यरत है इसी क्रम में एकेएस वि.वि. सतना में 4 वर्षीय Bachelor in Designing का नया पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है और विभिन्न courses में प्रवेश प्रक्रिया अनवरत जारी है इसी कडी मे वि.वि. में innovation and creativity को बढावा देने के लिहाज से Bachelor in Designing course को प्रारंभ किया गया है। Bachelor in Designing course नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर बनाया गया है जिसमें औद्योगिक के साथ Industrial and Practical Experience को भी आधार बनाया गया है। इस course में students को नए-नए उत्पाद, खेल, animation, user interfaces आदि बनाना सिखाया जाएगा। इस कोर्स में पाॅच विशेषताओं में कराया जाएगा। Product Design, Fashion Design, Interior Design, Gaming and Animation Design, User Interface and Experience Design प्रमुख हैं। इस course की अन्य मुख्य विशेषताओं में अंतःविषय पाठ्यक्रम (inter disciplinary) में विशेषज्ञता हासिल करने की सुविधा होगी। जिससे छात्रों की बहुमुॅखी प्रतिभा का विकास होगा। वि.वि. में अन्य courses Mining Eng. Cement technology, food technology इत्यादि भी industry oriented हैं।

Hits: 1221
0

b2ap3_thumbnail_123_20200828-091333_1.pngb2ap3_thumbnail_varun-kapoor.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के Department of Computer Science में Webinar 4 सितंबर को
ADG वरुण कपूर,IPS,इंदौर देंगें cyber security पर गहन ज्ञान cyber सुरक्षा की चुनौतियाॅ,हमारे समाज के युवाओं के सामने आ रही मुश्किलें विषय पर होगा गहन व्याख्यान

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Computer Science विभाग में Challenges of Cyber Security Faced by Youth in Our Society विषय पर गहन व्याख्यान का आयोजन नियत किया गया है जो 4 सितंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में ADG वरुण कपूर IPS, इंदौर Cyber Security Faced by Youth in Our Society पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करेगें। कार्यक्रम Google Meet platform पर आयोजित होगा जिसमें प्रतिभागी जुडकर कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। कार्यक्रम की समयावधि बारह बजे से एक तीस तक रहेगी। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, Computer Science विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ की गरिमायम उपस्थिति रहेगी कार्यक्रम की Moderator शिवानी पटनहा हैं।

Hits: 1140
0