एकेएस वि.वि. के AKS Meat Platform पर कला संग्राम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1037
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के AKS Meat Platform पर कला संग्राम
Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के विजेता घोषित
सतना। एकेएस वि.वि. के सांस्कृतिक निदेशालय के द्वारा इंद्रधनुषी कला आकाश के मंच पर online virtual सांस्कृतिक महोत्सव Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale का आयोजन किया गया। AKS Meat Platform पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने सतना ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के कई वर्गों में 200 से भी ज्यादा उम्दा कलाकारों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि तीन विधाओं में स्वर श्री, (गायन) में कला के रंगों को देखकर अनायास ही मन झंकृत हो उठता था, वहीं झंकार (नृत्य) के दौरान कलाकारों ने ताल ओर लय के साथ ऐसी बानगी प्रसतुत की जो वर्षो याद रखी जाएगी। अभिव्यक्ति (अभिनय) में अल्फाजों का ऐसा संयोजन हुआ कि खुशी,दुःख,उदासी,उल्लास,प्रेम,घृणा,अपमान का कलाकारों ने अपनी प्रसतुति में समावेश किया। आयोजन काफी सराहा गया। बाल स्टारों ने अपने चुलबुलेपन से रिझाया तो young star ने अपनी उर्जा से मंत्रमुग्ध किया। superstar समूह में भी खूब रंग जमाया। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के अंतर्गत 45 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने Audition Round में भाग लिया जिनमें प्रत्येक समूह के पाॅच प्रतिभागियों को Grand Finale हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.दीपक मिश्रा,डाू.प्रदीप चोरसिया,श्वेता सिंह और बीरेन्द्र पाण्डेय प्रमुख रहे। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale के दौरान मुकेश खरे,वंदना अवस्थी,रीति पाण्डेय,डाॅ.रेखा लगरहा,उमेश वर्मन,सविता दाहिया का उल्लेखनीय योगदान रहा। Invisible Star-Hunting Talent Grand Finale-2020के विजेता और रनर अप क्रमशः बाल स्टार स्वरश्री सिंगिंग में कृष्णार्पण पाण्डेय,प्रतीक सिंह,बाल स्टार झंकार गीतांजलि चतुर्वेदी, घानी साहू,बाल स्टार अभिव्यक्ति में शमरन पाण्डेय, young star स्वरश्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय, ,young star स्वरश्री मेघा पाठक, रिद्वी कपूर, ,young star स्वरश्री, young star झंकार मानसी मिश्रा, व्योमिका जायसवाल, superstar अभिव्यक्ति पीयूष दास, superstar स्वरश्री, कृष्णा शुक्ला, superstar स्वरश्री रागिनी ओझा, निंदिया सोनी, प्रमुख रही। सभी प्रतिभागियों को उनकी अनूठी,अद्भुत और अविस्मरणीय प्रस्तुतियों के लिए online certificates भी प्रदान किए गए।काय्रक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की है।