• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_raut_20201104-110441_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में मनाया गया खनन दिवस
भारतीय खनन उद्योग का है बेहतर भविष्य-श्री भोला सिंह, Director of CCL

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Mining संकाय के द्वारा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारतीय खनन दिवस के मोके पर virtual कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री भोला सिंह,Director of CCL,राॅची ने कहा कि Indian Mining Industry का भविष्य उज्जवल है उन्होंने कहा कि Indian Mining Industry का भारतवर्ष के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री के आहवान पर चलाए जा रहे आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम में Mining अग्रणी है। कार्यक्रम के पहले दिन पूरे भारतवर्ष के साथ एकेएस वि.वि. द्वारा Indian Mining Day Celebrate किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रजनीश पुरोहित, Regional Controller Indian Bureau of Mines, Government of India ने non-coal sector में हो रहे बदलावों और रोजगार की संभावनाओ पर व्यापक जानकारी दी।कार्यक्रम में पंकज सतीजा,टाटा स्टील,बाय.नागेन्द्र त्रिवेणी,अर्थमूवर्स,एस.के.राउत,डालमिया सीमेंन्ट के साथ वि.वि. के passout 6 छात्रों ने भी अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के तीसरे दिन राष्ट्रीय online प्रतियोगिता में 29 संस्थानों के हजारों विद्यार्थियों ने mining quiz में हिस्सा लिया। इन्हें online पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में Mining Technology, Coal Mining, भारतवर्ष में Mining Research and Safety पर विस्तार से चर्चा के साथ नवीन innovations पर चर्चा भी हुई। इस मौके पर वि.वि. के कार्यक्रम में डाॅ.पी.के. सिंह,सिंफर,श्री विनोदानंद.कालूंडिया, DGMS,जबलपुर,वि.वि के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी पी.के.पलित,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.अनिल मित्तल, प्रो.दासगुप्ता, डाॅ.बी.के.मिश्रा के साथ अन्य गणमान्य अतिथि और अन्य जनों ने अपने विचार शेयर किए। 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1021
0

b2ap3_thumbnail_Dr-rainy-nigamaks-university.jpg

एकेएस वि.वि. की Biotech Faculty रेनी निगम को PhD Award
A Comparative Study of Chromatography विषय पर किया विस्तृत और गहन अध्यययन

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Biotech मे 12 वर्ष से निरंतर बतौर प्राध्यापक अनवरत शिक्षा का दीप प्रज्वलित कर रहीं faculty रेनी निगम को उनके विषय में PhD Award हो गई है। उनकी मार्गदर्शक डाॅ.रश्मि अर्नोल्ड रही हैं जो Department of Botany Government Girls Degree College रीवा,Center for Biotechnology Studies, APS वि.वि. सतना में कार्यरत हैं। डाॅ. रेनी निगम का PhD का title ‘‘A Comparative Study of Chromatography‘‘ था जबकि सम्पूर्ण विषय "Fingerprinting Analysis and Evaluation of Antimicrobial and Antioxidant Activities of Tephrosia Perpurea and Phalanthes Niruri" था। डाॅ.रेनी ने बताया कि दोनो पौधे Tephrosia purpurea and Phyllanthus niruri ‘महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक गुणों से परिपूर्ण हैं जिन्हे बहुत सारे आयुर्वेदिक दवाइयों में प्रयोग किया जाता है। डाॅ.निगम की गरिमामयी उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ सहकर्मियों,और एकेएस वि.वि.परिवार के सभी जनों ने शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1077
0

b2ap3_thumbnail_11_20201027-080756_1.JPGb2ap3_thumbnail_111_20201027-080758_1.JPGb2ap3_thumbnail_1111_20201027-080802_1.JPGb2ap3_thumbnail_111111.JPGb2ap3_thumbnail_1111111.JPG

एकेएस वि.वि. के भ्रमण पर आए निजी वि.वि.विनियामक आयोग के चेयरमैन
पूर्व योजना और पूर्ण योजना हमारे कार्यों को पूर्ण करती है-डाॅ.भरत शरण सिंह

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एकदिवसीय भ्रमण पर आए निजी वि.वि. विनियामक आयोग के चेयरमैन डाॅ. भरतशरण सिंह ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग का काम सभी वि.वि. और students के हितों के लिए कार्य करना होता है। जिससे students के हित प्रभावित न हों। शैक्षणिक कार्यो में आ रही विषमताओं को दूर करने की दिशा में उन्होंने कहा कि सभी वि.वि. अपनी कार्ययोजना तय करके कार्य करते हैं। इस विषय में विभिन्न वि.वि. अच्छा कार्य कर रहे हैं म.प्र. निजी वि.वि. विनियामक आयोग विश्वविद्यालयों को UGC, AICTE, के निर्देशानुसार उचित दिशा-निर्देश देता है जिसे विभिन्न शैक्षणिक संस्थान पूरी निष्ठा से पालन करते हैं।महामहिम माननीय राज्यपाल म.प्र. की मंशा है कि उच्च शिक्षा और सभी वि.वि. में अनिवार्य रुप से नैक होना चाहिए जिससे शिक्षा का स्तर सुधरे। उन्होंने भारतवर्ष के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के विजन National Education Policy-2020 पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस शिक्षा नीति में प्रबुद्वजनों,शिक्षाविदों,गणमान्य व्यक्तित्वों के विचार समाहित हैं जो कि 1947 की मैकाले पद्वति की शिक्षा के दखल को खत्म करेंगें और इनोवेशन के साथ नई परंपरा को बढावा देंगें। किसी भी कार्य की पूर्व योजना और पूर्ण योजना जब हम बना लेते हैं तो हमें ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पडती है और कार्य हमारे समय निर्धारण के हिसाब से पूर्ण हो जाता है। उन्होंने स्व.इंजी. भारतरत्न विश्वेश्वररैया का उदाहरण देते हुए बताया कि वह 101 की उम्र में भी पुस्तकों का पठन करते थे इसे ज्ञान अर्जन की भूख कहते हैं। इसी कडी में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. की स्थापना, विजन और मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. में जल्द ही Community Radio प्रारंभ होगा, Directorate of Traditional Knowledge की स्थापना के उद्वेश्यों, वि.वि. के विभिन्न संस्थानों के साथ 25 से ज्यादा memorandum of understanding,जिसमें ज्ञान आदान प्रदान के लिए Student Exchange और Faculty Exchange शामिल हैं उन्होंने बताया कि वि.वि. को अब तक विभिन्न मंचों से academic excellence और IT infrastructure के लिए कई एवार्ड प्रदान किए गए हैं कृषि संकाय के रावे के तहत किए जा रहे कार्यो का लेखाजोखा भी उन्होंने प्रस्तुत किया। वि.वि. परिवार की तरफ से अतिथि का धन्यवाद डाॅ.एस.एस.तोमर ने किया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि डाॅ. भरतशरण सिंह का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने डाॅ.सिंह का वि.वि. के सभी संकाय के पदाधिकारियों का परिचय कराया। प्रो.बी.पी.व्योहार ने वि.वि. के अहम पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी ने करते हुए वि.वि. की प्रगति का सिलसिलेवार ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने वि.वि. के आई.टी. विभाग, बायोटेक विभाग, गौशाला, पाॅलीहाउस का निरीक्षण करते हुए वि.वि. के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में वि.वि. के सभी संकाय के Dean, Directors और Faculty की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1027
0

b2ap3_thumbnail_bairagi.jpgb2ap3_thumbnail_dileep-tiwari.jpgb2ap3_thumbnail_sunil-ji-yog.jpgb2ap3_thumbnail_suneel-singh-yog-teacher.jpg

एकेएस वि.वि. के योग विभाग में एक दिवसीय webinar

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के योग विभाग में विश्वप्रसिद्ध योग गुरू सुनील सिंह ने मानव शरीर में calcium एवं vitamin D की भूमिका विषय पर अपना उद्बोधन प्रदान किय योग गुरू श्री सुनील सिंह ने मानव शरीर में calcium और vitamin D की अनियमितता से होने वाले रोगों को योग व आहार से नियंत्रित करने की विधियां बताईं। मातृशक्ति में होने वाली बीमारियों के बारे में उन्होंने जानकारी दी तथा तनाव प्रबंधन का अचूक उपाय भी बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि स्वास्थ्य व धन दोनों पाना चाहता है तो योग शिक्षा उसके लिये बेहतर है। डाॅ. दिलीप तिवारी ने बताया कि योग के क्षेत्र में नौकरियों के बेहतर अवसर है। इसी तरह मल्टी नेशनल कम्पनीज, स्वरोजगार और अन्य क्षेत्र भी खुले हुए हैं। एकेएस वि.वि. में संचालित योग कोर्सेस पर उन्होंने जानकारी दी। कार्यक्रम में राजीव बैरागी, मिर्जा समीउल्ला बेग के साथ अन्य faculty जन उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्री सुनील सिंह ने 11 पुस्तकें और 3100 योग कार्यक्रम सहित विभिन्न टीवी चैनलों में योग कार्यक्रमों में भाग लिया है। उन्होंने योग की भ्रांतियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ Pro Chancellor अनंत सोनी के उद्बोधन से हुआ, स्वागत डाॅ. हर्षवर्धन ने किया।

Hits: 1016
0

b2ap3_thumbnail_pradhanji.jpgb2ap3_thumbnail_anil-mittal.jpgb2ap3_thumbnail_Piyush-Kumar.jpg

एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Research and Development पर Webinar

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में आत्म निर्भर भारत विषय के तहत एक दिवसीय Webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मूल आधार Mining के क्षेत्र में Research and Development रहा। कार्यक्रम में प्रो. डाॅ. जी.के. प्रधान ने Research and Development कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री ओयूष कुमार मुख्या रहे। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में Mining के क्षेत्र में Research and Development की महती आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मौलिक Research Mining के क्षेत्र को नई बुलंदी देगा, स्टूडेंट्स को भी Research की तरफ उन्मुख होना चाहिये। एकेएस वि.वि. की शैक्षणिक प्रणाली पर उन्होंने कहा कि वि.वि. में उन्नत लैब और विश्व स्तरीय फैकल्टीज के होने की वजह से वि.वि. का एक अलग मुकाम है। कार्यक्रम में प्रो. अनिल मित्तल ने बताया कि 2013 से ही एकेएस वि.वि. Mining Research में सक्रिय है। Senior Professor एस जयन्तू NIT ने कहा कि कोयला क्षेत्र में क्लीन कोयला की मांग भविष्य में बढ़ेगी। कार्यक्रम में डाॅ. बी.के. मिश्रा, विभागाध्यक्ष के साथ वि.वि. के प्रो. जे.एन. सिंह और अन्य faculty members के साथ वि.वि. के Mining संकाय के छात्र और समस्त म.प्र. के छात्र भी जुड़े।

Hits: 999
0