एकेएस वि.वि. व KEM Hospital के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Say No Two Sexual Harassment पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Say No Two Sexual Harassment विषय की सम्पूर्ण विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डाॅ.वसुदेव प्रहलद परालिकर, मनोचिकित्सक KEM Hospital, पुणे का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने कहा कि महिला हिंसा ओर Sexual Harassment समाज का काला पक्ष है यह मनोविकार है हमारे मन मष्तिष्क में अच्छे और बुरे कर्मो की फेहरिश्त होती है बुरे कर्मो का कारण मनोविकार है ,जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है, उन्होंने KEM Hospital द्वारा तैयार किए गए No App की संम्पूर्ण कार्यप्रणाली बताई।उन्होंने कहा कि एप पर जब आप क्लिक करेंगें तो वह आपकी कई तरह से मदद करता है मनोविकार किसी के साथ भी हो सकते है जिसकी चिकित्सा उपलब्ध है और जो लोग यह उपचार लेते हैं उनका नाम, पता गुप्त रखा जाता है। कार्यक्रम में डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि. ने बताया कि एकेएस वि.वि. में इस तरह के मामलों के लिए एक अनुशासन कमेटी सख्ती से कार्य करती है जिसमें महिला फैकल्टी समूचे विषय का निराकरण करती है। कार्यक्रम में रश्मि चबुस्कर, KEM Hospital ने महिलाओं के हितों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नो एप की कार्यप्रणाली समझाई। प्रेरणा चटर्जी,स्वतंत्र सलाहकार ने महिला हिंसा से जुडे सवालों पर प्रकाश डाला। हितिका वासल, सतना, सीएसपी ने महिलाओं के विशेषाधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं को 376,326ए,354,बी,498ए,304बी,दहेज एक्ट,सेक्सुअल हरासमेंट से संबंधित नियम जानने चाहिए और लडकियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए उन्होंने कहा कि सेफ्टी जरुरी है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और फैकल्टी कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के तीन छात्रों का Asian Finn Cement में चयन
Diploma Cement Technology के तीन छात्रों को मिलेगा कार्य करने का अवसर
Trainee Engineer के पद पर हुए चयनित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Department of Cement Technology विभाग के Diploma Cement Technology के तीन छात्रों का चयन पटियाला की Asian Fina Cement Private Limited Company के लिए किया गया है। Trainee Engineer के पद पर चयन के बाद अर्जित कुमार पाण्डेय, सचिन रजक और शिवांक सोनी हर्षित हैं।उन्होंने बताया कि उन्हें एकेएस वि.वि. सतना में लगातार चलने वाले Virtual campus drive के दौरान चयनित किया गया। इनका चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, Cement Technology के Director प्रो.जी.सी.मिश्रा, Training and placement विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. Management संकाय की दो छात्राओं का Campus चयन
Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की Management संकाय 2019 batch passout की दो छात्राओं वैष्णवी शर्मा और श्वाती सिंह राठौर का Pinnacle Real Estate में Team Leader के पद पर virtual माध्यम से चयन किया गया है। इनका salary package ढाई लाख रु.पर एनम पर किया गया है। Work from Home के तहत इनका कार्य के लिए चयन किया गया है। छात्राओं के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी के साथ सभी संकायों के deans, directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. में मनाया गया संविधान दिवस
71 वें संविधान दिवस की वर्षगाॅठ पर कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में वि.वि. अनुदान आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार 71वाॅ संविधान दिवस गौरव और उल्लास का प्रतीक बना। इस मौके पर भारतवर्ष के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम के बाद वि.वि. के प्रबुद्वजनों ने संविधान की प्रस्तावना पर अपने सारगर्भित विचार रखे और बताया कि 29 नवंबर 1949 को वो खास तारीख थी जिस दिन स्वतंत्रता के पश्चात भारत ने अपने संविधान को अंगीकृत किया था। प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम के बाद एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, रमेश चंद्र त्रिपाठी, राजीव बैरागी जैसे प्रबुद्व वक्ताओं ने अपने उदबोधन में कहा कि आज स्वतंत्र भारत के भविष्य का आधार बनने वाली इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना की 71वीं वर्षगाॅठ थी, भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया में डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद, पं.जवाहरलाल नेहरु, डाॅ.भीमराव अंबेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, सुचेता कृपलानी, सरोजनी नायडू, बी.एन.राउ, पं.गोविद बल्लभ पंत, शरतचंद्र बोस, श्री राज गोपाला चारी, श्री एन.गोपालस्वामी अयंगर, डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, गोपीनाथ बरदोलाई श्री जे.जी.कृपलानी जैसे तमाम विद्वानों की सहभागिता रही है। इसे विश्व के तमाम संविधानों का अध्ययन करके व्यापक विचार विमर्श करके आकार दिया गया था संविधान में 12 अनुसूचियों सहित 400 से अधिक अनुच्छेद हैं। आज हमारे संविधान को अंगीकृत किए हुए 71 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस मौके पर सभी संविधान निर्माताओं को कृतज्ञ प्रणाम करते हुए शांति,सद्भाव और भाईचारे की भावना पर आधारित एक भारत श्रेष्ट भारत का निर्माण करने की दिशा में राष्ट्र को आगे ले जाने और संवैधानिक सिद्वान्तों का अनुपालन करने के प्रति स्वयं को प्रतिबद्व रखने का संकल्प भी लिया गया। उन्होंने कहा कि आज भारत के नागरिक के रुप में हमें संविधान प्रदत्त अधिकारों से अधिक उसके द्वारा निर्धारित कर्तव्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है अधिकार तो हमारे पास है और रहेंगें। परंतु यदि हम अपने नागरिक कर्तव्यों को आत्मसात कर सकें ओर उनके अनुरुप अपने कार्य व्यवहारों को आगे बढा सकें तो यह सदी निश्चित ही भारत की होगी। कार्यक्रम में वि. वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के Dean, Directors ओर Faculty Members उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. के तीन विद्यार्थी हुए campus में चयनित
Trainee Engineer बनकर करेगें कार्य-प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
Cement Technology के तीन छात्रों का चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के तीन छात्रों का चयन Asian Fina Cement Technology, पटियाला मे हुआ है। Diploma Cement Technology के छात्रों अर्जित कुमार पाण्डेय,सचिन रजक, शिशांक सोनी का चयन राजगढ, राजपुरा, पटियाला के लिए किया गया है। इनका चयन Trainee Engineer Chemistry विभाग के लिए हुआ है। Covid-19 के दौर के बाद virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला लगातार जारी है, तीनों छात्रों के चयन पर वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन और अपने परिजनों के आशीर्वाद को दिया है।