एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में मनाया गया खनन दिवस
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 860
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में मनाया गया खनन दिवस
भारतीय खनन उद्योग का है बेहतर भविष्य-श्री भोला सिंह, Director of CCL
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Mining संकाय के द्वारा 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारतीय खनन दिवस के मोके पर virtual कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री भोला सिंह,Director of CCL,राॅची ने कहा कि Indian Mining Industry का भविष्य उज्जवल है उन्होंने कहा कि Indian Mining Industry का भारतवर्ष के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री के आहवान पर चलाए जा रहे आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम में Mining अग्रणी है। कार्यक्रम के पहले दिन पूरे भारतवर्ष के साथ एकेएस वि.वि. द्वारा Indian Mining Day Celebrate किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रजनीश पुरोहित, Regional Controller Indian Bureau of Mines, Government of India ने non-coal sector में हो रहे बदलावों और रोजगार की संभावनाओ पर व्यापक जानकारी दी।कार्यक्रम में पंकज सतीजा,टाटा स्टील,बाय.नागेन्द्र त्रिवेणी,अर्थमूवर्स,एस.के.राउत,डालमिया सीमेंन्ट के साथ वि.वि. के passout 6 छात्रों ने भी अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के तीसरे दिन राष्ट्रीय online प्रतियोगिता में 29 संस्थानों के हजारों विद्यार्थियों ने mining quiz में हिस्सा लिया। इन्हें online पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में Mining Technology, Coal Mining, भारतवर्ष में Mining Research and Safety पर विस्तार से चर्चा के साथ नवीन innovations पर चर्चा भी हुई। इस मौके पर वि.वि. के कार्यक्रम में डाॅ.पी.के. सिंह,सिंफर,श्री विनोदानंद.कालूंडिया, DGMS,जबलपुर,वि.वि के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी पी.के.पलित,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान,प्रो.अनिल मित्तल, प्रो.दासगुप्ता, डाॅ.बी.के.मिश्रा के साथ अन्य गणमान्य अतिथि और अन्य जनों ने अपने विचार शेयर किए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना