• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ekta-srivastava.jpgb2ap3_thumbnail_dr-aditya-agnihotri.jpgb2ap3_thumbnail_dr-sudha.jpgb2ap3_thumbnail_day-1-math.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mathematics ,National council For Science And Technology Communication, न्यूदिल्ली एण्ड म.प्र.council Of  Science And Technology के संयुक्त तत्ववाधान में National Mathematics Day-2020 का बृहद स्तर पर आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ..आदित्य अग्निहोत्री, मिनिस्ट्री Ministry Of Education, यूएई ने Expert Talk में विरल तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से Magic Number पर जानकारी प्रदान की। documentary Movie On Indian Mathematics प्रस्तुत की गई।उन्होंने कहा कि भारतवर्ष की सांस्कृतिक,नैतिक और ज्ञान आधारित प्रणाली अति उत्तम रही है चाहे हम Technology और आर्थिक रुप से थेाडा कम रहे हों पर प्रचुर ज्ञान के मामले में भारत ने हमेशा सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है चाहे वह शून्य की खोज हो, इन्फिनिटी, रामानुजन संख्याऐं और प्रसिद्व गणितज्ञ मि.हार्डी और रामानुजम के कई प्रसंगों को उन्होंने उद्यृत किया और रामानुजन के गणित के क्षेत्र में किए गए महान कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि ग्लोरियश इंडिया की समृद्व विरासत में कई मणियाॅ शामिल हैं जिसमें गणित के क्षेत्र में रामानुजन का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में रामानुजन पर क्विज काॅम्पीटिशन आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने खुब बढ-चढकर हिस्सा लिया। National Mathematics Day-2020 कार्यक्रम के चेयरमैन वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, coordinator डाॅ.सुधा अग्रवाल, coordinator राधाकृष्ण शुक्ला रहे कार्यक्रम में संचालन का जिम्मा डाॅ.एकता श्रीवास्तव ने उठाया जबकि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रो. सुधा अग्रवाल ने सभी जनों से शेयर की। कार्यक्रम में डाॅ.नीलेश राॅय और डाॅ.कमलेश चैरे ने अपनी राय भी रखी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. ने दिया उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और आयोजनों पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि यह सराहनीय प्रयास रहा।

Hits: 1042
0

b2ap3_thumbnail_Top_N_Town_Ice_Cream_Bhopal.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Food technology" के आठ होनहार विद्यार्थियों रवीश कुमार मिश्रा, प्रभात द्विवेदी, दुर्गेश चंद्र सोनी, भूपेन्द्र कुमार कुशवाहा,नैन्सी सोनी,अंतरा गानोरकर, हिमांशु ब्रहमभट्ठ और विनीत विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। B.Tech Food Technology के आठों छात्रों का चयन आईस्क्रीम कंपनी, भोपाल के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी एक महीने तक संचालित होने वाली Tranning प्राप्त करेगें। Department of Food Technology के विभ्ज्ञागाध्यक्ष प्रो.राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। 

Hits: 1064
0

b2ap3_thumbnail_anant-sir.jpgb2ap3_thumbnail_entprenurship.jpgb2ap3_thumbnail_pro-VC-Shrivastav-ji.jpgb2ap3_thumbnail_k-mukh.jpg

एकेएस वि.वि. सतना ,एमएसएमई, इंदौर और आईआईसीई भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय @Entrepreneurship कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के बीच Entrepreneurship विकसित करने और Innovative Entrepreneurship विकसित करने की दिशा में Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष व्याख्यान डाॅ.अमजद हुसैन, सीईओ और co-ordinator आईआईएसईआर, भोपाल का रहा उन्होंने Entrepreneurship  के विविध पहलुओं को Success stories के साथ विधिवत वर्णित किया, उद्यम शुरु करनेे के समय और उसे मिलने वाले Support System पर भी जरुरी जानकारी उन्होंने प्रदान की। मि.हीरालाल,आईएएस ने गाॅवों की ओर चलो,एक नई सोच,एक नई पहल पर विशेष पीपीटी प्रजेन्टेशन दिया। डाॅ.बी.बी.व्योहार,एक्स चेयरमैन एमपीपीएससी ने कहा कि कैसे Entrepreneurship Benifit हासिल करने के लिए लक्ष्य बनाऐं और उसे प्राप्त करें उन्होंने Block Level तक तैयारी के साथ Agri Business पर जोर दिया। डाॅ.वेदप्रकाश सिंह, असिस्टेंट फैकल्टी, सेडमैप ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए फिर एक कडी में स्टूडेन्ट्स भी प्रशिक्षण प्राप्त करें तो इससे लाभ Society को हो सकता है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने इस मौके पर कहा कि उद्यमिता कौशल के लिए एपरोच सकारात्मक होनी चाहिए उन्होंने अपनी सफलता की यात्रा का विवरण भी दिया और सतर्कता के जरुरी नियम भी बताए। जबकि Innovative मैनेजर डाॅ.संदीप राउत, आईआईसीई, आईआईएसईआर, भोपाल और कौशिक मुखर्जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा खीची और कहा कि स्टूडेन्टस के साथ ही यह वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए भी जरुरी कार्यक्रम है। कार्यक्रम के co-ordinator गौरव गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर,एमएसएमई, इंदौर रहे उन्होंने सभी अतिथियों का परिचय कराया और कार्यक्रम पर प्रकाश भी डाला उन्होंने इनोवेटिव आयडिया के साथ कार्य करने की रुपरेखा सही रखने पर जोर दिया। डाॅ.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति,एकेएस वि.वि ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और आयोजनों पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि यह सराहनीय प्रयास रहा।

Hits: 1019
0

b2ap3_thumbnail_avantee_food_park01.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Food Technology" के चार होनहार विद्यार्थियों आकांक्षा तेलगम, समीक्षा सिंह परिहार, लायबा रहमान और प्रकाश पटेल भारत सरकार के खाद्य प्रसंसकरण मंत्रालय द्वारा स्थापित अवन्ती Mega Food  पाकर्, देवास में विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। बी.टेक.फूड Technology के चारों छात्रों का चयन इस विशेष कार्य के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. फूड टेक ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी एक महीने तक संचालित होने वाली Food Production ,Food Quality एवं प्रसंस्कारित खाद्य की Packing का ज्ञान प्राप्त करेगें। Department Of Food Technology के हेड प्रो.राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। 

Hits: 1064
0

b2ap3_thumbnail_Pradhan-Sir_20201223-110146_1.jpg

 एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Engineering  के Dean  प्रो.जी.के.प्रधान ने खनन उद्योगों के डिजिटलीकरण पर विशेष आयोजन पर शिरकत की। @Microsoft  के Webinar कार्यक्रम में वतौर पेनलिस्ट उन्होंने अपने विराट अनुभव से उपस्थितजनों को रुबरु कराया। Engineering Dean प्रो. जी. के. प्रधान ने कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कडी के रुप में अपना योगदान दिया। उन्होंने एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के में चल रहे कार्यो को संदर्भित करते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. हमेशा से अग्रणी सोच के साथ कार्य कर रहा है और विद्यार्थी हित सर्वोपरि रखते हुए उन्हें ट्रेन्ड भी किया जा रहा है। वि.वि. परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

Hits: 972
0