• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Vineet-Singh.jpgb2ap3_thumbnail_Bhupendra-Kushwaha.jpgb2ap3_thumbnail_Sachin-Dwivedi.jpg

एकेएस वि.वि. के Food विभाग में Virtual पुरस्कार वितरण

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Food Technology में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता विश्व खाद्य दिवस पर आयोजित की गई जिसमें 13 राज्यों के प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। Virtual आयोजित हुई प्रतियोगिता के दौरान 3 विधाएं quizzes, posters and videography सम्मिलित रहे। तीनों विधाओं में अव्वल पुरस्कार 1000, द्वितीय पारितोषिक 500 व तृतीय पुरस्कार राशि 200 रुपये प्रतिभागियों को online भेजी गई। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष इंजी. राजेश मिश्रा और फैकल्टी वीरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रों भूपेन्द्र कुशवाहा, सचिन द्विवेदी और विनीत सिंह ने मुख्य योगदान किया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना की।

Hits: 1012
0

b2ap3_thumbnail_rajesh-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_beerendra-pandey.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20201017-WA0009.jpgb2ap3_thumbnail_PicsArt_02-19-10.40.07.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20201017-WA0008.jpgb2ap3_thumbnail_Winners-of-WFD-2020.jpgb2ap3_thumbnail_Student-Coordinator-WFD-2020.jpg

एकेएस वि.वि. के Food Technology विभाग में Virtual quiz
World Food Day के अवसर पर हुए आयोजन में शामिल हुए विद्यार्थी
धु्रव,सतरुपा,प्रकल्प रहे अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेता
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Food Technology विभाग द्वारा World Food Day 2020 के अवसर पर quiz और अन्य प्रतियोगिताओं का Virtual आयोजन किया गया। quiz प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ध्रुव शर्मा, द्वितीय स्थान सचिन रमेश और तृतीय स्थान प्रतीक पाॅल को मिला। videography में प्रकल्प अव्वल, सूरज सोलंकी, द्वितीय और तृतीय स्थान दक्षिणा सोनी को मिला जबकि poster presentation में सतरुपा घोष को प्रथम, रिंकी चावला को द्वितीय और सुदीप्ती घोष को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम के Coordinator बीरेन्द्र पाण्डेय और Department of Food Technology विभाग के सभी faculties ने सराहनीय योगदान किया। वि.वि. के Pro-Chancellor और Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष इंजी. राजेश मिश्रा के साथ समस्त संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1056
0

b2ap3_thumbnail_cs-sonu.png

एकेएस वि.वि. का BCA संकाय का विद्यार्थी बना Android developer
Edunamics Solutions Pvt. Ltd. में करेंगें कार्य
Android Developer के पद पर हुई है नियुक्ति
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के BCA संकाय के छात्र सोनू साहू का Edunamics Solutions Pvt. Ltd. में चयन दो लाख पचास हजार पर एनम के लिए हुआ है। इंडिया टुडे के सर्वे में 27 वें रैंक के लिए चुनी गई एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र ने Android Developer पद के लिए चयन में सफलता पाई है। इसी के साथ उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Computer and Technology कें 2020 पासआउट विद्यार्थी सोनू साहू Android Developer के पद पर कार्य करने के लिए चयनित हुए हैं। सोनू साहू के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए सोनू के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Computer and Technology विभाग के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

Hits: 1041
0

b2ap3_thumbnail_DSC_0421.JPGb2ap3_thumbnail_33_20201017-103852_1.pngb2ap3_thumbnail_22.pngb2ap3_thumbnail_11.png

ए के एस विश्वविद्यालय द्वारा Online quiz 
विश्व छात्र दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर ए के एस विश्वविद्यालय द्वारा Online quiz Global Quiz of Linux का आयोजन किया गया था। ए के एस विश्वविद्यालय, जो Red Hat Academy है, उसने यह quiz Rostris incorporation के साथ संयोजन में करवाने का प्रबंध करवाया। इसमे करीब 400 छात्रों ने registration करवा कर अपने ज्ञान एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। यह Quiz Red Hat Linux तथा Unsible और Kubernetes जैसे विषयों में प्रश्न करके छात्रों को Linux operating system, और open source technology के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से ए के एस विश्वविद्यालय के Computer Science Department के द्वारा आयोजित कराया गया था, इसको आयोजित करने में अभिजीत मिश्रा (5 B.Tech) और हर्ष शर्मा (5 B.Tech) का योगदान था जो Red Hat Student Ambassador हैं, तथा इसमें उन्हें दिशा दिखाने का काम डॉ अखिलेश ए वाऊ ने किया जो Computer Science Department के head हैं। quiz में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया और काफी नई तकनीक से रूबरू हुए।

Hits: 1038
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20201012_093047_1.jpg

एकेएस वि.वि. के Mining विभाग ने किया industry-academia meet
देवापुर Limestone Mines of Orient Cement और एकेएस के बीच संवाद
सतना। एकेएस वि.वि. सतना और देवापुर Limestone Mines of Orient Cement के अधिकारियों के बीच industry-academia meet का आयोजन किया गया जिसमें Mines Office श्री एन.पी.सहारे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसका उद्येश्य नए परिवेश केा समझना रहा। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति-2020 के तहत यह काफी महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा। वि.वि. के Mining विभाग के सीनियर अधिकारियों ने mines क्षेत्र की विजिट भी की और mining industry की जरुरतों को भी समझा। एकेएस वि.वि. की तरफ से Engineering Dean प्रो.जी.के.प्रधान और मि.पी.के.पालित ने Director, Resource, जो कि पूर्व में Deputy DGMS रहे थे ने इसमें शिरकत की। एकेएस वि.वि. के 130 से ज्यादा छात्र जो कि तेलंगाना से हैं उन्होंने B.Tech.एकेएस वि.वि. से पूर्ण की है। इनमें से कई विद्यार्थी Coal India के Written Test को qualifi कर चुके हैं इस बावत जानकारी प्रो.प्रधान ने दी है। industry academia के आयोजन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 1023
0