• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_ruchi-mem_20201117-102253_1.JPGb2ap3_thumbnail_ru222_20201117-102242_1.jpgb2ap3_thumbnail_ru-1.JPGb2ap3_thumbnail_ruchi-1.jpgb2ap3_thumbnail_ru333.JPG

हृदय के मूल में बसे असली केंद्र की खोज के लिए Heartfulness ध्यान आवश्यक-रुचिवर्धन मिश्रा,DIG, Bhopal, PHQ
एकेएस वि.वि. सभागार में Heartfulness पर हुए कार्यक्रम में शामिल हुए वि.वि. के अधिकारी और faculties
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सतना को गौरवान्वित करने वाली 2006 बैच की IPS अधिकारी और Heartfulness Trainer श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा, DIG, Bhopal, PHQ ने कार्यक्रम के समापन के मौके पर बताया कि आध्यात्मिक रुपांतरण के लिए Heartfulness सहज योग,हृदय आधारित घ्यान पद्वति है यह 130 से अधिक देशों में निःशुल्क संचालित है। इसे Internet पर YouTube से या किसी भी सेटर से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हृदय के मूल में बसे असली केंद्र की खोज के लिए Heartfulness सहज योग आवश्यक है श्रीमती रुचिवर्धन ने बताया कि Relaxation और Meditation से उनके खुद के जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए है जैसे समय प्रबंधन, Family Happiness, Anger Management, Communication skills और लोक व्यवहार में बेहतर समन्वय इत्यादि। Heartfulness पर अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होने सभागार को बताया कि हमें सबको अपने सुधार पर ध्यान देने की जरुरत है इसके लिए रास्ता Heartfulness Meditation से मिलता है। तनाव से मुक्ति पाने का Heartfulness Meditation महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है इसे मैने अपने जीवन में स्वयं अनुभव किया है, उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति का अनुभव अपार खुशी प्रदान करता है तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन मौके पर उन्होंने ईश्वर की प्रार्थना की शक्ति से सभी को अवगत कराया, Heartfulness Meditation के माध्यम से पाई जाने वाली ईश्वरीय प्रेरणा, चिंतन और योग की पद्वति बडी सहज है हमारे जीवन का वास्तविक सत्य यह है कि सब ईश्वर से ही जन्म पाते है और ईश्वर में ही विलीन हो जाते है योग हमें शक्ति देता है, विचार हमारे मन की प्रक्रिया है जिसे खुशी के बीज में परिवर्तित करना है,ईश्वरीय प्रेरणा से कार्य करने से आनंद की अनुभूति आती है और इस निमित्त के लिए Heartfulness ध्यान पद्वति बहुत उपयोगी और कारगर है,उन्होनें कहा कि हमें क्रोध आता है तो परिस्थिति की जगह हमें खुद चिंतन करना चाहिए कि क्या उचित है जो अभी होना चाहिए दिन में जब भी समय मिले हमें हमारे मष्तिष्क को Heartfulness ध्यान पद्वति से सही दिशा में लाने का प्रयास करना चाहिए। Relaxation पद्वति हमें संतुलन सिखाती हैं। प्रार्थना हमें शक्ति देती है ध्यान,(सफाई)cleaning,प्रार्थना हमे उजाले की तरफ ले जाती है और विचारों के तम को हरती है। मौशिकी की प्रतिभा से बाकिफ सभागार के अनुरोध पर श्री मती रुचि ने बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए छुपा लो यूॅ दिल नग्में को आवाज देकर सभागार को तालियाॅ बजाने केा मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बहन डाॅ.दीपमला बठीजा और बहन दीपिका श्रीवास्तव ने Heartfulness, relaxation और meditation प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए।कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा, DIG, भोपाल, PHQ ने अपना अमूल्य समय देकर हमें अनुग्रहीत किया है ओर हम सब उनके आभारी है। कार्यक्रम में प्रो.बी.बी.व्योहार म.प्र.लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष के साथ विभिन्न संकायों के Dean, Directors और faculties के साथ अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे सभी ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम और उसकी उपादेयता की सराहना की।

Hits: 1032
0

b2ap3_thumbnail_ruuchi-mem-1_20201109-092118_1.JPG

ध्यान पद्वति से अपने ह्दय की आवाज को सुनना चाहिए-रुचिवर्धन मिश्रा,DIG,भोपाल,PHQ
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में हुआ Hartfulnesh पर कार्यक्रम

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सतना जिले की गौरव बिटिया रुचिवर्धन मिश्रा, DIG, भोपाल, PHQ का आगमन हुआ उन्होंने वि.वि. के आग्रह पर Hartfulnesh, Relaxation और Meditation पर विस्तार से अपने अनुभव शेयर किए। सभागार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक परिवेश में मानव जीवन में कई तरह के तनाव आते हैं इससे मुक्ति पाने का हार्टफुलनेश मेडिटेशन महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है और मै ऐसा इसलिए कह पा रही हूॅ क्योंकि मैने इसे स्वयं अनुभूत किया है,उन्होंने कहा कि हमे सर्वप्रथम ध्यान पद्वति के द्वारा अपने ह्दय या जिसे अंतरमन कहते है उसकी आवाज को सुनना चाहिए क्योंकि हमारा ह्दय जिसे हम आत्मा के स्वरुप में भी जानते हैं उसका जुडाव परमात्मा से होता है अतः हमें अंतःकरण की आवाज को सुनना चाहिए। अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए कार्य करने में निश्छलता, ईमानदारी एवं सकारात्मक सोच के द्वारा अपने जीवन को संचालित करना चाहिए जिसमें स्पस्टता हो कि यह करना सही है और यह करना गलत है। ईश्वरीय प्रेरणा से कार्य करने से आनंद की अनुभूति आती है और इस प्रायोजन से Hartfulnesh ध्यान पद्वति बहुत उपयोगी और कारगर है आगे उन्होनें कहा कि हमारे मष्तिष्क का भी रिहर्सल इस ध्यान पद्वति को करने से सही दिशा में प्रवृत्त होता है और सकारात्मक उर्जा हमें ताकत देती है। इस ध्यान पद्वति में हम निरंतर Meditation अभ्यास के द्वारा बहुत प्रकार के तनावों से दूर जा सकते हैं इससे मानसिक स्थिति संतुलित होती है ,Relaxation पद्वति हमें संतुलन सिखाती हैं। इस अवसर पर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा के पति IAS शशांक मिश्रा, म.प्र. शासन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,म.प्र.ग्रामीण विकास ने नई शिक्षा नीति 2020 पर आवश्यक ओर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है, लक्ष्य को निर्धारित करते हुए हम सकारात्मक रुप से प्रयत्न करते हुए वाछित उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। सम्पूर्ण शिक्षा को स्कूल के स्तर से उच्च शिक्षा तक के विभिन्न आयामों को एक श्रंखलाबद्व तरीके से व्यावहारिक शिक्षा से जोडा जाना चाहिए। तभी भारत विकास की ओर तीब्र अति से अग्रसर हो सकेगा। इस मौके पर सतना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में शंाति का अलग स्थान है ओर इसे पाने का योग,ध्यान विशेष माध्यम है। कार्यक्रम में प्रो.बी.बी.व्योहार म.प्र.लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने प्रतियोगी परीक्षाओं की विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया। इस अवसर पर वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी के साथ विभिन्न संकायों के deans, directors और faculties के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी है और एकेएस वि.वि. में कार्यरत श्री हर्षवध्रन श्रीवास्तव की सुयोग्य सुपुत्री हैं।

Hits: 1064
0

b2ap3_thumbnail_PHOTO-2020-11-06-11-28-09.jpgb2ap3_thumbnail_PHOTO-2020-11-06-11-27-48.jpgb2ap3_thumbnail_PHOTO-2020-11-06-11-27-23.jpgb2ap3_thumbnail_PHOTO-2020-11-06-11-26-44.jpg

एकेएस वि.वि. के चार विद्यार्थी हुए कैम्पस में चयनित
management trainee बनकर करेगें कार्य- प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
B.Tech.Mechanical के तीन और B.Tech.Ele. के एक छात्र का चयन

सतना। Jaiswal Neco Industries, Ltd. सिलतारा, रायपुर के लिए एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Mechanical के तीन और B.Tech.Ele.के एक छात्र का चयन बतौर Magenture Trainee और Junior Management Trainee के पद पर किया गया है। Covid-19 के दौर में virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला जारी है, इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Mechanical के तीन छात्रों लवकुश विश्वकर्मा,रिशी पाण्डेय,ओर राजदीप झा का चयन हुआ है जबकि B.Tech.Ele. के एक छात्र शिवम त्रिपाठी का चयन कंपनी द्वारा किया गया है। इनका चयन दो लाख दस हजार पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। चारों छात्रों के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है।

Hits: 1044
0

b2ap3_thumbnail_bairagi_20201109-082419_1.jpgb2ap3_thumbnail_raja-babu.jpgb2ap3_thumbnail_dileep-tiwari_20201109-082422_1.jpgb2ap3_thumbnail_1_20201109-082542_1.png

एकेएस वि.वि. के राष्ट्रीय योग webinar में शामिल हुए ADG मि. राजाबाबू

सपनो का बडा होना और व हिमालय सा परिश्रम जरुरी-राजाबाबू सिंह

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Yoga में एकदिवसीय राष्ट्रीय webinar का आयोजन किया गया जिसमें 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री राजाबाबू सिंह ने शिरकत की उन्होंने बताया कि योग और वैदिक तंत्र जीवन नियंत्रण का कार्य करते हैं,उन्होंने कहा कि जीवन को जीना एक बात है और इसे उत्कर्ष मार्ग पर लाकर आदर्श बनाना बडी बात है। सपनो का बडा होना और हिमालय सा परिश्रम जरुरी है अगर आप उपलब्धि प्राप्त करना चाहते हैं। जीवन में त्याग की भावना होना जरुरी है। उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना को सहजता से लेना घातक है,यह बीमारी अभी गई नहीं है बल्कि धीमी हुई है, प्राचीन परंपराओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे ऋषि मुनि वैज्ञानिक ही थे उन्होंने परंपराओं के रुप में हमारे लिए आदर्श निर्मित किए थे। दिनचर्या और आहार-विहार को लेकर उनके नियम कितने कडे और दृढ थे इसे हम वैदिक परंपराओं के माध्यम से समझ सकते हैं। जीवों की रक्षा करें,फसलों को शुद्व खाद-बीज दें पर्यावरण को शुद्व बनाऐं। जीवन का फलसफा बताते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में जीवन वह गिरफ्तारी है जो बिना वारंट है चेतना को जागृत रखना जीवन मुक्ति का मार्ग है। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि जीवन ओर योग एक दूसरे के पूरक हैं उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जीवन को सरल, सहज और निरोग बनाने के लिए योग को अपने जीवनचर्या का हिस्सा बनाने पर बल दिया। योग विभागाध्यक्ष प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने अतिथि सत्कार किया। कार्यक्रम के संचालक राजीव बैरागी, समायोजन मिर्जा समीउल्ला बेग व निदेशन डाॅ.दिलीप तिवारी ने किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1059
0

b2ap3_thumbnail_nagendra.jpg

एकेएस वि.वि. के Diploma Cement Technology के विद्यार्थी का चयन
नागेन्द्र कुशवाहा हुए Asian Fin Cement Limited के लिए चयनित
Trainee Engineer बनकर करेगें कार्य- प्रमोशन के अच्छे अवसरों की भरमार
सतना। Fin Cement Limited में एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Cement Technology के विद्यार्थी का चयन दो लाख पर एनम के पैकेज के लिए हुआ है। Covid-19 के दौर में virtual platform के माध्यम से वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियो के चयन का सिलसिला जारी है,इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Cement Technology के विद्यार्थी का चयन Trainee Engineer के पद पर कार्य करने के लिए किया गया है। इनका चयन राजगढ,राजपुरा,पटियाला रीजन के लिए हुआ है। नागेन्द्र के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी Cement Technology के Director प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और Cement Technology के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Cement Technology के सभी faculties के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है।

Hits: 1055
0