एकेएस वि.वि. की Biotech Faculty रेनी निगम को PhD Award
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 903
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. की Biotech Faculty रेनी निगम को PhD Award
A Comparative Study of Chromatography विषय पर किया विस्तृत और गहन अध्यययन
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के Department of Biotech मे 12 वर्ष से निरंतर बतौर प्राध्यापक अनवरत शिक्षा का दीप प्रज्वलित कर रहीं faculty रेनी निगम को उनके विषय में PhD Award हो गई है। उनकी मार्गदर्शक डाॅ.रश्मि अर्नोल्ड रही हैं जो Department of Botany Government Girls Degree College रीवा,Center for Biotechnology Studies, APS वि.वि. सतना में कार्यरत हैं। डाॅ. रेनी निगम का PhD का title ‘‘A Comparative Study of Chromatography‘‘ था जबकि सम्पूर्ण विषय "Fingerprinting Analysis and Evaluation of Antimicrobial and Antioxidant Activities of Tephrosia Perpurea and Phalanthes Niruri" था। डाॅ.रेनी ने बताया कि दोनो पौधे Tephrosia purpurea and Phyllanthus niruri ‘महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक गुणों से परिपूर्ण हैं जिन्हे बहुत सारे आयुर्वेदिक दवाइयों में प्रयोग किया जाता है। डाॅ.निगम की गरिमामयी उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ सहकर्मियों,और एकेएस वि.वि.परिवार के सभी जनों ने शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना