• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_chandrasekhar-shukla.jpgb2ap3_thumbnail_akhilesh-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department OF Computer science" के संयोजकत्व में @Red Hat academy द्वारा चैदह दिवसीय Workshop का आयोजन किया जा रहा है जिसका कार्यक्रम दो सप्ताह के सात दिनों के पार्ट में रखा गया है इसका शुभारंभ 15 दिसंबर से किया गया, जिसमें Advance Linux  And System Administrator  के विविध विषयों पर जानकारी क्रमशः प्रदान की जाएगी। पंद्रह दिसंबर से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम सप्ताह में Linux Installation ,Basic Commands, NFS, Troubleshooting And Hacking, RPM And  वाययूएम, Web Server configuration पर संवाद और Practical करवाया जाएगा। कार्यक्रम के Coordinator इंजी. हरिमोहन मिश्रा और हेड अखिलेश ए.बाऊ है। वर्कशाॅप में मि. चंद्रशेखर शुक्ला, रोष्ट्रिस इंडिया प्रा.लिमिटेड, बेगलूरु बतौर Expert उपस्थित हैं और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगें।सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के समापन पर E-certificates प्रदान किया जाएगा। इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं। प्रतिभागियों में पूर्व की भाॅति उत्साह है और कार्यक्रम में सभी बढचढ कर सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं।

 

Hits: 1024
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20201215_154004.jpg

ए. के. एस. विश्वविद्यालय,सतना मे 14/12/2020 को आयोजित, ऊर्जा संरक्षण दिवस के @webinar मे मुख्य अतिथि पी.के. पात्रा थे, जो JSPL के TRB Iron Mines के Vice-president हैं। JSPL ने TRB Mines मे ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य किया है। हर साल पूरे विश्व में ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है, अपने संबोधन मे श्री पी. के. पाटकर ने अपनी खानों में घर के संशोधनों द्वारा विद्युत ऊर्जा की बचत पर प्रकाश डाला। पानी बचाने और सोलर सिस्टम लगाने के भी प्रयास पर चर्चा हुई इंजी. आर.के. श्रीवास्तव,  वरिष्ठ संकाय सदस्य, ने सभा को संबोधित किया। खनन इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एस. जयन्थु ने उद्योगों में ऊर्जा बचत के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा किया और कहा कि इस क्षेत्र में CSIR प्रयोगशालाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ए. के. एस. विश्वविद्यालय के  इंजी. अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, ने मेहमानों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में ऊर्जा ऑडिट और ऊर्जा अध्ययन करने के लिए बनाई गई सुविधाओं को साझा किया, पिछले साल Energy odit टीम ने तालचेर की भुवनेश्वरी कोल माइंस और सुकिंडा की क्रोमाइट Mines के लिए Odit किया था। इंजी. दिवाकर दुबे ने Energy odit के बारे मे बात की। डॉ.जी.के. प्रधान, डीन,  Faculty of Engineering  And Technology ने खानों में विभिन्न परामर्श कार्यों के लिए इंजीनियरिंग विभागों और खनन विभाग के द्वारा लिए गए विभिन्न initiatives की विस्तृत जानकारी दी।

Hits: 1005
0

b2ap3_thumbnail_anudeep.jpg

एकेएस वि.वि.के Cement Technology के छात्र का मेघालया Cement Limited में हुआ चयन
अनुदीप मिश्रा का मेघालय में हुआ चयन-स्टूडेन्ट को मिली शुभकामना
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Diploma Cement Technology के छात्र का चयन मेघालया Cement Limited में हुआ है। Trainee CCR Operator के पद के लिए चयन होने पर विद्यार्थी को Cement Technology विभाग के Director प्रो. जी.सी.मिश्रा ने लगन से कार्य करने की सलाह देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के बाद की परिस्थितियों के मददेनजर लगातार चलने वाले virtual campus के दौरान छात्र अनुदीप का चयन हुआ है। उनकी मेघा और ज्ञान की बदौलत कंपनी में उन्हें चयनित किया गया। अनुदीप मिश्रा का चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभागाध्यक्ष एस.के.झा और सभी faculty members, सभी संकायों के deans, directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 981
0

b2ap3_thumbnail_sudipti.jpg

एकेएस वि.वि. की MCA छात्रा सुदीप्ती का सुयश
cloud system engineer के पद पर हुआ चयन
MCA की होनहार छात्रा है सुदीप्ती पटनहा
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के MCA संकाय की छात्रा का चयन Genser Technology,पुणे में बतौर cloud system engineer के पद के लिए किया गया है। एकेएस वि.वि. सतना में Covid-19 के बाद की परिस्थितियों के मददेनजर लगातार चलने वाले Virtual Campus के दौरान छात्रा की मेघा की बदौलत कंपनी में उन्हें चयनित किया । सुदीप्ती का चयन अच्छे पैकेज के लिए हुआ है। छात्रा के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ सभी संकायों के Dean, Directors और faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 1011
0

b2ap3_thumbnail_sushmita-mitra.jpgb2ap3_thumbnail_florina-singh.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20201209-WA0033.jpg

एकेएस वि.वि. व संजीवनी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन
Life Beyond Cancer पर विशेष व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंजू चैटर्जी ने Life Beyond Cancer की विषयवस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता सुष्मिता मित्रा का विशेष व्याख्यान हुआ उन्होंने Cancer के बारे में विशेष जानकारियाॅ शेयर कीं उन्होंने Cancer के symptoms, chemotherapy पर बहुत सारी जानकारिया शेयर कीं। कार्यक्रम में फ्लोरिना सिंह,Consultant AIIMS Hospital ने immunity,परिवेश,जीवनशैली,तनाव आदि के बारे में बातचीत की। डाॅ.हर्षवर्धन प्रतिकुलपति, एकेएस वि.वि. ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी और Faculty कमलाकर सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 987
0