विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर प्लेसमेंट हो रहे हैं। इसी कडी में बी.काॅम संकाय के छात्र को यह अवसर मिला है सासन Power Limited (Reliance Power Limited) में जहाॅ इन्हं एप्रेटिस के लिए नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र मयंक गुप्ता सासन Power Limited में अपनी काबिलियत साबित करके एप्रेटिस के लिए चयनित हुए है। Students का यहाॅ चयन Return Test और इंटरव्यू के बाद हुआ है परंतु इन्हें यहाॅ 15 माह की परिवीक्षा अवधि पूर्ण करनी होगी। पंद्रह माह के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इसकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। बीकाॅम संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,विकास साहा,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,भरत सोनी,विपिन सोनी और शिवम पाण्डेय के साथ सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर वर्चुअल प्लेसमेंट हो रहे हैं और इसी कडी में डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों को यह अवसर मिला है UltraTech Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªेनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्रों में अभिषेक सिंह,नीलेन्द्र सिंह,अविनाश सिंह,विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुए हैं। Diploma mining Students का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है सभी स्टूडेन्टस की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विश्वविद्यालयों की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत शरण सिंह, अध्यक्ष ,निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, म.प्र. शासन ने कहा कि जब व्यक्ति यात्रा करता है तो उसके आचार विचार और व्यक्तित्व भी यात्रा का हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि मां 1 हजार गुरूओं से ज्यादा बड़ी होती है जो मां कहती है वही बच्चा सीखता है जरूरी है कि मातृ भाषा पर जोर देकर अध्ययन-अध्यापन किया जाय। मां के भाव बच्चे पर अंकित होते हैं इसलिये टीचर्स को कई बार संवेदी होना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विभिन्न चरणों में विचार विमर्श जारी है, इस शिक्षा नीति के लागू होने का व्यापक फायदा भी होगा उन्होंने एकेएस विश्वविद्यालय के परिपेक्ष्य में कहा कि जिस तरह निजी संसाधनों पर एकेएस विश्वविद्यालय ने शिक्षा को नए आयाम प्रदान किये हैं वह तारीफ के काबिल है। शिक्षा पूर्ण करने के बाद विद्यार्थी का लक्ष्य जाॅब प्रास्पेक्ट्स होता है जिसमें हाॅयर एजुकेशन के लिये विदेश जाना, मल्टी नेशनल कम्पनीज में कार्य के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करना, गवर्मेंट और प्राइवेट जाॅब सर्च अन्य पहलू हैं। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने पैरों पर खड़े हों, लोगों को काम दें न कि कतारों में खड़े रहें। उन्होंने वोकल फार लोकल पर जोर दिया। स्वावलम्बन व स्वाध्याय को जरूरी कम्पोनेन्ट बताया। प्रो. सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बात करते हुए कहा कि इस मिशन को पूर्ण करने के लिये जिस तरह के बौद्धिक लोगों की आवश्यकता है उसी कड़ी में यह विमर्श हो रहे हैं। शिक्षा नीति में नैतिक शिक्षा का समावेश होने से प्रबुद्ध युवा पीढ़ी तैयार होगी। देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो कुछ बिंदुओं पर गौर करने की जरूरत है जिसमें विकास और अग्रगामी सोच आवश्यक है। इसके पूर्व प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति ने नई शिक्षा नीति पर सभी के दायित्व पर चर्चा की। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि धीरे-धीरे प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालय का भेद खत्म हो रहा है उन्होंने रिसर्च, इनोवेशन और हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग की वकालत की। इस मौके पर प्रो. बिपिन ब्यौहार ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में होने के बाद भी विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक ले जाने की प्रतिबद्धता आज भी कायम है इसके लिये रेग्युलेटरी कमीशन का सतत् मार्गदर्शन मिलता रहा है और आगे भी यही उम्मीद है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विश्वविद्यालय के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रासार में सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, और फैकल्टी मेम्बर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही
एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से 75 वाॅ स्वतंत्रता दिचस समारोह मनाया गया जिसमें वि.वि. परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर वि.वि. की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने शान,आन और बान का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद आजादी मिलने की कहानी भी बताई।रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में कई देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। जिसमें भारत की एैतिहासिक विरासत पर गर्व के पल गाए गए। इस मौके पर समस्त वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।
एकऐस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अवगत कराया है कि एनसीसी 3 एमपी बटालियन रीवा द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय को ब्वायज यूनिट की 53 कैडेटस की स्वीकृति प्रदान हुई है। चालू सत्र प्रथम चरण से लगभग 18 छात्रों को इसमें प्रवेश मिल सकेंगें। ये छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के अंतर्गत इलेक्टिव सब्जेक्ट का भी चयन कर सकेगा। ज्ञातव्य है कि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कर लेने पर छात्रों को भारतीय सेना में चयन होने का अवसर मिल सकेगा, इसी के साथ साथ शासकीय सेवाओं में भी प्राथमिकता प्राप्त होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में गल्र्स युनिट पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही है। थ्री एमपी बीएन रीवा द्वारा इस पाठ्यक्रम की स्वीकृति दिये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने कर्नल मेहरा, एनसीसी,रीवा संभाग का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।