• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20210804-WA0032_20210805-064803_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी संकाय के विद्यार्थी अब्दुल मनन खान का चयन बतौर Project Engineering बडे पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र अब्दुल काफी मेहनती और होनहार छात्र है और Faculty के सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहकर कार्य करते हैं इसी कडी में उन्हे टेक महिन्द्रा कंपनी मे टीम के साथ विभिन्न Project में कार्य करना होगा। भारतीय Multinational company Tech महिन्द्रा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अब्दुल ने इंटरव्यू पैनल को भी प्रभावित किया। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख साठ हजार के करीब होगा टेक महिन्द्रा में चयन होने पर उन्होंने वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार भविष्य में अपार अवसर भी मिलेंगें। भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टेक महिन्द्रा का IT Industry और Technology में बडा नाम है। अब्दुल के टेक महिन्द्रा में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला के साथ इलेक्ट्रिकल इंजी. के सभी Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. में Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने को दिया है जो वि.वि. में छात्रों के हितार्थ लगातार होती है।

Hits: 777
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210803-WA0038.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science एण्ड इंजी. संकाय के विद्यार्थी अर्पित गौतम बीटेक सीएसई 2021 बैच के छात्र का चयन बतौर Software Developer बडे पैकेज पर हुआ है। अर्पित काफी होनहार छात्र है और शिक्षकों के प्रिय भी, सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख पचास हजार के करीब होगा अर्पित का चयन प्रतिष्ठित कंपनी golden eagle IT. Technology Private Limited में बतौर जूनियर राॅर (रुबी आन रेल) Developer हुआ है। अर्पित के इंदौर की बडी IT company में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार Students को प्रात्साहित करने, वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में विषय विशेषज्ञों के द्वारा अनवरत Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने के साथ फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 798
0

b2ap3_thumbnail_beerendra-pandesy-1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Research Scholar-Biotechnology बीरेन्द्र पाण्डेय को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा Young Scientist Award-2012 श्रेणी के तहत चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें 6 माह की निःशुल्क प्रशिक्षण Fellowship प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र पाण्डेय का शोध कार्य डाॅ.दीपक मिश्रा के दिशा निर्देश में संचालित है। इस Scholarship के तहत Research Topic Pektines उत्पादन से प्राप्त की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फल के छिलकों से Pektines उत्पादन केा सूक्ष्म जीवों द्ववारा बढाया जा सकता है और उसमें उत्पादन राषि को कम करने के साथ औद्योगिक जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि.प्रबंधन,बायोटेक और Food tech के Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 742
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210730-WA0023.jpg

विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.धीरेन्द्र ओझा का research  paper inspire group off Janrals के international janral off advance research इन commerce and management के valume 4 No. 2 ( I) अप्रैल-जून,2021 में Impact off Frode on Indian banking sector विषय पर प्रकाशित हुआ जिसमे उनके साथ सह लेखक के रूप में प्रिया जैन रिसर्च स्कॉलर AKS विश्वविद्यालय थीँ /यह देखा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में अधिक मामले थे और साथ ही पीएसबी में शामिल कुल राशि पीवीबी की तुलना में बहुत अधिक है। स्थानीय क्षेत्र के बैंकों से धोखाधड़ी के कम से कम मामले आए। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में धोखाधड़ी के मामलों में मात्रा के हिसाब से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 159 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उच्च मूल्य शामिल होने के कारण भारत में सभी बैंकिंग धोखाधड़ी में अग्रिम संबंधित धोखाधड़ी का अधिकतम प्रभाव पड़ता है।

Hits: 739
0

b2ap3_thumbnail_praveen.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर Placement हो रहे हैं। लाॅकडाउन और कोविड 19 के समय में भी कंपनियों का रुझान वि.वि. के छात्रों की तरफ निरंतर बना रहा सामान्य हो रही परिस्थितियों के समय एकेएस वि.वि. के बी. टेक. Food tech के फाइनल ईयर के छात्र प्रवीण तिवारी को यह बडा अवसर मिला है तेजार Private Limited हरियाणा में, जहाॅ इन्हं Company में Shift Incharge के पद पर नियुक्ति मिली है तेजार Private limited company, हरियाणा तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है छात्र का यहाॅ चयन Online लिखित टेस्ट और virtual interview बाद हुआ है बी. टेक. फूड टेक के फाइनल ईयर के छात्र के शिफ्ट इंजार्ज पद पर चयन के बाद विभाग में हर्ष है। वहीं प्रवीण की जिम्मेदारी की बात करें तो वह कंपनी के daily operation पर coordination, high productivity को बनाए रखना और consistently Positivity customer experience को मैनेज करेंगें ओर अपने मैनेजर को रिपोर्ट करेंगें। छात्र को तीन लाख तीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा भविष्य में नियमित अंतराल पर प्रमोशन भी प्राप्त होगें। तेजार प्रा.लिमिटेड कंपनी फूड प्रेाडक्ट, एफएमसीजी और Agriculture Product के क्षेत्र में बढता हुआ नाम है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, Tranining and Placement coordinator Food tech, प्रफुल्ल गौतम, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय के साथ फूड टेक के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hits: 823
0