एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गत दिवस मंडला आर्ट पर एक विशेष Workshop का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेषज्ञों ने मंडला आर्ट की उत्पत्ति पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि इसकी उत्पत्ति हिन्दू धर्म और बुद्धत्व से हुई है। यह आर्ट लगभग 2500 वर्ष पुरानी है। मंडला आर्ट बनाने के दौरान शांति की अनुभूति होती है और यह एकाग्र शक्ति भी बढ़ाता है। इसके सबसे प्रचलित और प्राचीन रूपों में मंडला आर्ट एक कला है जिसको बारीक पैटर्न की सिमेट्री पर बनाया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार आकृति पर समाप्त होता है। मंडला आर्ट का शुरूआती बिन्दु और आंतरिक पैटर्न गोल ही होता है। यह तनाव और एन्जाइटी को दूर करने में सहायक होती है। वर्कशाप के दौरान विश्वविद्यालय की फैकल्टीज के साथ 50 से ज्यादा छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में Fashion Designing की Faculty चुमन यादव और आकांक्षा धनवानी ने Coordinate किया जबकि कन्वेनर अभिनव श्रीवास्तव ,विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना में NCC भर्ती के दौरान छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला है। कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 20 सितम्बर 2021 विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 3 एमपी बटालियन के Commanding Officer कर्नल अनुराग मेहरा के निर्देशानुसार आर्मी स्टाफ सूबेदार वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों का चयन किया गया। आधार पर प्रक्रिया रखी गई। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन छात्र एवं सीनियर विंग छात्राओं की NCC भर्ती अंतर्गत प्रक्रिया संपन्न की गई । अधिकारियों ने विभिन्न मापदंडों के तहत शारीरिक क्षमताओं का आंकलन किया। ज्ञातव्य है कि एनसीसी में चयनित विद्यार्थियों को रक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एक इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी लेना भी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि एनसीसी बी एवं सी उत्तीर्ण छात्रों को भारतीय सेना में चयन मे प्राथमिकता मिलती है अतः विन्ध्य अंचल में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। एकेएस वि.वि. में छात्राओं की NCC Unit विगत दो वर्षो से संचालित हो रही है जबकि छात्रों में वि.वि. प्रबंधन के सक्रिय प्रयास से इस सत्र से प्रारंभ होने जा रही है। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,एनसीसी अधिकारी दशरथ पाटीदार और प्राची सिंह बघेल एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहीं।
एक¢एस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग क¢ द्वारा NMDC किरंदुल परिय¨जना में आय¨जित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16-19 सितम्बर 2021, का समापन कार्यक्रम NMDC किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी की अध्यछता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय¨जन सुरक्षा प्रबंधक य¨जना एवं ब्लास्टिंग तकनीक क बारे में अधीकारिय¨ एवं mining engineering क अवगत कराना है। Mining विभाग AKS विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग में डायरेक्टर सेवानिवृत उप खान सुरक्षा महानिदेशक पी क¢ पालित , डायरेक्टर Training Mining ए और डीन डॉक्टर जी क¢ प्रधान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषय¨ पर चर्चा की। कार्यक्रम क समापन अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी में सुरक्षा प्रबंधन य¨जना पर ज¨र देते हुए कहा कि सुरक्षा स्तर बेहतर बनाने क डीजीएम्एस क सभी नियम¨ का पालन करना आवश्यक है। उन्ह¨ने एकएस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार क ट्रेनिंग प्र¨ग्राम क¨ आय¨जित करने की आवश्यकता पर ज¨र दिया।
कार्यक्रम में NMDC किरंदुल परिय¨जना क महाप्रबंधक उत्पादन विनय कुमार जी, डॉ जी क प्रधान, पी क पालित, ए.क., मनीष अग्रवाल और NMDC किरंदुल परिय¨जना क Mining विभाग क प्रशिणार्थी उपस्थ्ति रहे।कार्यक्रम क अंत में एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना बैलाडीला क¢ अधिशाषी निदेशक आर गविन्द राजन ने एकएस विश्वविद्यालय से आये सभी अधिकारिय क स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry के छात्र ने "Medicare Generics Private Limited" में बतौर chemist चयन में सफलता पाई है। उल्लेखनीय है कि Medicare Antiseptic, Analgesic, Gastroenterology, Dermatology और Gynecology के क्षेत्र में Medicines विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बडा नाम है। छात्र का चयन वर्चुलअ इंटरव्यु के बाद कंपनी द्वारा किया गया। चयनित छात्र रविराज सिंह ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और virtual interview के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें बतौर केमिस्ट अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ.शैलेन्द्र यादव, डाॅ.सुमित कुमार, मनोज शर्मा, कान्हा सिंह तिवारी, नाहिद उस्मानी, सुषमा सिंह, और Faculty ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने चयन का श्रेय विभागाध्यक्ष और Faculty के सतत मार्गदर्शन को दिया।
एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय के छात्र की carrier शुरुआत ICICI Bank भोपाल से हुई है। बैकिंग के क्षेत्र में ICICI Bank चिरपरिचित नाम है। वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के छात्र हर्षित पुरवार ने कहा कि Management संकाय के Faculty का मार्गदर्शन चयन में अहम रहा। चयनित छात्र हर्षित ने समूची सेलेक्सन प्रक्रिया को क्रेक करते हुए आईसीआईसी बैंक, भोपाल की टीम में जगह बनाई है निजी क्षेत्र के बैंको में Competitive, Quality और Trust का दूसरा नाम है ICICI Bank यहाॅ written test और virtual interview के दौरान छात्र ने एचआर मैनेजर को अपने Answer Point से काफी प्रभावित किया। इनका चयन चार लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ संकाय के सभी Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।