एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Electrical Engineering विभाग के छात्र हर वर्ष Training के लिए विभिन्न संस्थानों में जाते हैं और वहाॅ Practical जानकारी से रुबरु होकर ज्ञान अर्जित करते हैं इसी कडी में वि.वि. के तीन छात्र शिवचरण सिंगरौल,अजय कुमार बैस और विनोद कुमार प्रजापति कानपुर Edible oil में 6 माह की Training में रहे उन्हें चयन की यह सुखद खबर कंपनी द्वारा मिली कि उनकी दक्षता, कार्यकुशलता और कार्यशैली से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हे चयनित किया है। एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग होती है और वहीं से विद्यार्थियों को चयन का अवसर भी मिला है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के बीटेक इलेक्ट्रिकल संकाय के फाइनल ईयर के छात्र कानपुर Edible oil के लिए इसी लिए चयनित हुए है। इनका सेलेक्सन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर हुआ है। अच्छा पैकेज होने के साथ ही स्टूडेन्टस को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्रों के चयन पर वि.वि. प्रबंधन के साथ ही इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान ,Electrical Engineering संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला,Administrator इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
डॉ. कौशिक मुखर्जी, प्रमुख, प्रबंधन अध्ययन संकाय, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना, को इकोसिस्टम विशेषज्ञ के तहत आयोजित कार्यक्रम "बिजनेस चर्चा" में विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है जो एक आईएसओ प्रमाणित स्टार्टअप कंपनी है। यह मंच विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों, व्यावसायिक प्रशिक्षकों और विषय-वस्तु पेशेवरों के नेतृत्व में विचार को व्यवहार्य व्यवसाय में बदलने और उद्योग अकादमिक बंधन को मजबूत करने के लिए एक पहल है। Business चर्चा इसके लिए एक मंच है सह-निर्माण, प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास के लिए आकांक्षी उद्यमियों को साकार करने के लिए व्यापार की उनकी दृष्टि स्थापना के लिए एक मंच है
एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी बहुआयामी कार्यो के लिए जाने जाते हे इसी कडी में विश्व एंटप्रेन्योर डे 2021 के अवसर पर उन्हें अपने शेसन टाॅपिक एंटप्रेन्योरशिप ए बून फाॅर द सब कंटीनेंट विषय पर व्याख्यान का अवसर मिला यह कार्यक्रम काइट्स एज्यूकेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया गया। जिस पर उन्होने व्याख्यान देते हुए बताया कि स्टार्ट अप कल्चर एक कडी के रुप में प्रसारित हुआ। जो प्रमुख कडियाॅ इन्हें उत्तरोत्तर बढने के लिए प्ररित करती है उन समस्त पहलुओं को विस्तार से बताते हुए उन्होने उसके प्रमुख बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की। कैसे इससे आर्थिक प्रगति के आयाम खुलते हैं और बडे पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है। उनका व्याख्यान काफी प्रभावी और सटीक होने के साथसाथ विषय सम्यक भी रहा उपस्थित जनों के साथ अन्य के बीच यह प्रशंसा का विषय बना। इस मौके पर उन्हें उनकी काबिलियत के मदद्न जर युवा इनोवेटर के मंच का स्पीकर और पैनलिस्ट भी बनाया गया। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन के साथ उनके सहकर्मियों ने उन्हे बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. सतना के Btech Mechanical के छात्र अंशुल गौतम का चयन बतौर Assistant Engineer हुआ है। Bureau Veritas India Private Limited Company Asset, Project और Infrastructure के क्षेत्र में मेजर नाम है यह Productivity बढाने, Quality Assurance और Cast Reducing के लिए customer का Lift time support करती है। छात्र का चयन हरियाणा रीजन के लिए Test और virtual interview के बाद किया गया है। एसिस्टेंट इंजी.पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए छात्र को ऐसी World Level Company जो Leader in testing, inspection and certification है इसमें चयन का अवसर मिला है, जहाॅ Asset, Product और Infrastructure की Testing, inspection and certification का कार्य होता है। उल्लेखनीय है कि अंशुल गौतम बी.टेक मैकेनिकल 2021 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं इनको तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के बालेन्द्र विश्वकर्मा,मैकेनिकल विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के B tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सतना में 2 सप्ताह की Industry Oriented Training प्राप्त कर रहे हैं। Students को 17 अगस्त से Transfer, circuit breaker, Substation, Electric Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं और उन्हें प्रैकिअकल की जानकारी भी दे रहे हैं। जो उन्हें Subject में बेहतर बनाने में मदद करेगा। सम्पूर्ण Training में इंजीनियर अभय सक्सेना, डीई, म.प्र. Electricity Board का प्रमुख योगदान है। Training के दौरान उन्हें जाॅब के दौरान की कार्यप्रवृत्ति से भी अवगत कराया जा रहा है। Students ने Training को बेहतर बताते हुए मिल रही जानकारियों पर खुशी जाहिर की।