एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर virtual placement हो रहे हैं और इसी कडी में Diploma Diploma के एक छात्र को यह अवसर मिला है Ultra Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्र में विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुआ हैं। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्ट का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है स्टूडेन्ट की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थी को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्र ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को चयन का श्रेय दिया है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के 2020.21 के काबिल छात्र ने वंडर सीमेन्ट लिमिटेड,चित्तौरगढ राजस्थान में चयन की सफलता पाई है। वि.वि. में लाॅकडाडन के दौरान भी निरंतर हो रहे प्लेसमेंट की कडी में प्रान्सू गुप्ता को वंडर सीमेन्ट लिमिटेड कंपनी, जिसकी टैगलाइन है जब भी आए भला कर जाए ने चयनित किया है इनका चयन बतौर गे्रजुएट ट्रेनी इंजीनियर हुआ है। चयनित छात्र प्रान्सू गुप्ता ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए वंडर सीमेन्ट ने उन्हें चार लाख बीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि सीमेन्ट प्रोडक्सन और टेक्नाॅलाॅजी के क्षेत्र में चित्तौरगढ, राजस्थान उच्चतम स्तर की कार्यक्षमता का प्लांट है। अभी भविष्य में प्रान्सू को उनकी काबिलियत को तरासने के मौके के साथ प्रमोशन के बडे अवसर सीमेन्ट क्षेत्र में उपलब्ध होंगें। उनका कार्य इंन्स्ट्रूमेटेशन और केमिकल विभाग में तय हुआ है। उन्हें अपने अंडर में कार्य कर रहे टेक्नीशियन और आपरेटर्स को सुपरवाइज करने के साथ ही अपने अधिकारियों को कार्य की प्रगति से अवगत कराना होगा। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, ट्रेनिग एण्ड प्लेसमेंट से बालेद्र विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष डाॅ. एस. के. झा ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र का कहना है कि उन्हें अपने पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता का आशीर्वचन मिला, इसी के साथ विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन ने मेरा मार्ग प्रशस्त किया।
एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय के पाॅच छात्रों का चयन बतौर Agri Advisor किया गया है। इनका चयन पूना रीजन के लिए Test और Vertual Interview के बाद किया गया है। एग्री एडवाइजर पद के लिए अनिवार्य आर्हताऐं पूरी करते हुए सभी छात्रों को चयन का अवसर मिला है छात्रों में देवाशीष पाठक,अनिकेत शर्मा,अतुल सिसोदिया,शिवेन्द्र कुमार सेन ,सभी बी.एस.सी.एग्रीकल्चर,और शिवम कुमार सोनी ,एमएससी,एग्रीकल्चर प्रमुख है। इनको तीन लाख पर एनम के पैकेज पर कार्य का अवसर मिला है। छात्रों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,टेªनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के एम.के.पाण्डेय,एग्रीकल्चर संकाय के समस्त डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के B.tech Electrical संकाय के Final Year के छात्र म.प्र. Electricity Board में 17 अगस्त से 2 सप्ताह की Training प्राप्त कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. की Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने बताया कि Students को ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर, Substation, Electricity Transmission और Distribution के विषय में विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी प्रदान करेगें। इस Training के दौरान Students को इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, इंजी.आशुतोष दुबे, दिवाकर दुबे, गौरी रिछारिया, दीपा शुक्ला, अच्युत पाण्डेय, अजय सिंह, के.के.त्रिपाठी, रवि नागवंशी का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा। सम्पूर्ण ट्रेनिंग में इंजीनियर अभय स्क्सेना, डीई, म.प्र. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का प्रमुख योगदान रहेगा।
Final year students of B.Tech Electrical Faculty of AKS University Satna are getting 2 weeks training in Madhya Pradesh Electricity Board from 17th August. Giving a detailed information about this, the Head of the Department of Electrical Faculty of Engineering of AKS University, Rama Shukla told that the subject experts will provide information about transformers, circuit breakers, substations, electricity transmission and distribution cycle to the students of B. Tech Electricals. During this training, the students wil bel trained by Engineers RK Shrivastava, Engg. Ashutosh Dubey, Diwakar Dubey, Gauri Richaria, Deepa Shukla, Achyut Pandey, Ajay Singh, and K. K. Tripathi. Ravi Nagvanshi will provide important guidance to all students. Engineer, Abhay Saxena, DE, MPSEB, will monitor the training programme.