एकेएसयू के फार्मेसी विभाग के छा़त्र करेगें दीनदयाल शोध संस्थान की इन्डस्ट्रियल विजिट
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के ‘‘फार्मेसी विभाग’’ के फाइनल ईयर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुरूप चित्रकूट स्थित ‘‘दीनदयाल शोध संस्थान’’ के एक दिवसीय इन्डस्ट्रियल एज्यूकेश्नल विजिट के लिये जायेेगे । विजिट बुधवार 23 जुलाई को नियत है।फार्मेसी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को ‘‘दीनदयाल शोध संस्थान’’ में आयुर्वेदिक फार्मेसी मेडिसिन के बारे मे प्रैक्टिकल ज्ञान एवं विस्तार से जानकारी दी जाएगी साथ ही हर्बल उद्यान का भ्रमण कराया जाएगा जो उनके कैरियर मे सहायक होगी, विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदशन फार्मेसाी प्राचार्य सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं विभाग के समस्त फैकल्टीज् करेगें।
एकेएस यूनि.मे हुआ वृक्षारोपण
सोमवार को एकेएस यूनि. सतना के इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा यूनि. कैम्पस मे वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम बी.के. पाली निदेशक खान सुरक्षा निदेशालय ,भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मं़त्रालय के द्वारा कराया गया। बी.के. पाली एकेएस के एक दिवसीय प्रवास पर रहे ।इस मौके पर वि.वि. के इंजी.फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एकेएस यूनिवर्सिटी में कैम्पस ड्राइव 22 एवं 25 जुलाई 2014 को सतना।
ऐकेएस यूनिवर्सिटी सतना में कैम्पस ड्राइव का आयोजन 22 एवं 25 जुलाई 2014 को किया जाना है। । इस बात की जानकारी डायरेक्टर अमित सोनी ने दी है। कैम्पस ड्राइव के बारे मे डायरेक्टर अमित सोनी ने बताते हुए कहा कि एकेएस यूनिवर्सिटी सतना एवं राजीव गांधी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के विद्यार्थी भी इसमे भाग लेगें। कैम्पस ड्राइव में रिलायंस टेलीकाॅम ,एएडीईसीओ जैसी भारत की नामचीन कंपनियाँ आकर विद्यार्थियों का चयन करेगी। मेगा कैम्पस में एमबीए,बीबीए,बी़ काम ,बीसीए, इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर्स (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) संकायों के विद्यार्थी भाग लेगें प्रतिभागी छात्र कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के लिये अपने दस्तावेज भी लायें जिनमे रेज्यूम 2, फोटोग्राफ 4, आईडीप्रूफ ,काॅलेज आईडी ,अटेस्टेड मार्कशीटस, काॅलेज डेªस कोड आवश्यक है। विस्तार से जानकारी एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना की वेबसाइट से ली जा सकती है या कार्यालयीन समय पर एकेएस विश्वविद्याल, शेरंगज से प्राप्त की जा सकती है
एकेएस के वायोटेक विभाग मे होगा अलसी पर रिसर्च
एकेएस के वायोटेक विभाग मे होगा अलसी पर रिसर्च बायोटेक हेड ने कहा अलसी है डायबिटीज व ह्दय रोगों मे अमृततुल्य सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बायेटेक के विभागाध्यक्ष डाॅ कमलेश चैरे का कहना है कि विभाग जल्द ही कर्ठ एमऔयू दीनदयाल शेाध संस्थान व अन्य संस्थानों से करने जा रहा है और अलसी की उन्नत प्रजाति के उत्पादन हेतु किसानो को जागरुक भी करेगा जिससे विन्ध्य क्षैत्र मे इस दिशा मे कार्य हो सके और रिसर्च को बढावा मिले । बायोटेक की नवीनतम टेक्नालाॅजी जैसे जिनोमिक्स, मेटाजीनोमिक्स, माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी, इंडस्ट्रीयल बायो टेक्नालाॅजी, रियल टाइम जीन एक्सप्रेसन एनाॅलिसिस, बायो इन्फारमेटिक्स, बायो नैनो टेक्नालाॅजी, सेल एवं टिश्यू इंजीनियरिंग एवं स्टेम सेल रिसर्च पर व्यावहारिक ज्ञान विस्तृत रूप से करवाया जा रहा है जिन्हें सीख कर विद्यार्थी आगे स्टेम सेल रिसर्च, वैक्सीन रिसर्च एवं कृषि क्षेत्र को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। इंस्टीट्यूट इंडस्ट्रीज इंटरफेस एवं विभिन्न बायोटेक कम्पनियों एवं देश-विदेश के नामचीन रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू एवं कोलेबोरेशन के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी सतना इस क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं कृषि की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका भी निभाएगी।
एकेएस के बायोटेक के छात्रों के विशेष प्रेक्टिकल्स
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में विद्यार्थियों को नवीनतम टेक्नालाॅजी जैसे जिनोमिक्स, मेटाजीनोमिक्स, माइक्रोबियल टेक्नालाॅजी, इंडस्ट्रीयल बायो टेक्नालाॅजी, रियल टाइम जीन एक्सप्रेसन एनाॅलिसिस, बायो इन्फारमेटिक्स, बायो नैनो टेक्नालाॅजी, सेल एवं टिश्यू इंजीनियरिंग एवं स्टेम सेल रिसर्च पर व्यावहारिक ज्ञान विस्तृत रूप से करवाया जा रहा है जिन्हें सीख कर विद्यार्थी आगे स्टेम सेल रिसर्च, वैक्सीन रिसर्च एवं कृषि क्षेत्र को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। इंस्टीट्यूट इंडस्ट्रीज इंटरफेस एवं विभिन्न बायोटेक कम्पनियों एवं देश-विदेश के नामचीन रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू एवं कोलेबोरेशन के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी सतना इस क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं कृषि की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका निभाएगी।
टेनिंग होकर लौटे बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के विद्यार्थी
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में सभी संकायो के विद्यार्थियों को थ्योरेटीकल एवं प्रेक्टिकल विधा से जाॅब रेडी किया जा रहा है। इसी कडी में बी.काॅम सीएसपी के विद्यार्थियों को दो सत्र में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम के अंतर्गत शामिल विभिन्न विषयों की प्रेक्टिकल टेªनिंग नागपुर के जोतवानी ऐसोसियेटस् में सम्पन्न हुई। जहां विद्यार्थियों ने बैंको में जाकर बैंकिग के महत्वपूर्ण टर्म के विषय में विस्तार से जाना।
इन विषयों पर विद्यार्थियों को मिली टेनिंग
पंद्रह दिवसीय टेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को यवतमाल डिस्टिक को-आपरेटिव बैंक की 84 शाखाओं में टेनिंग दी गई। जिसमें बेश आडिटिंग, कैश क्लोजिंग, कैश एक्सीडिंग सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस एंड आर.सी.कीज, ट्रायल बैलेन्स जनरेट करना, बैंक रिकंसीलेशन स्टेटमेंट, एफडी और डाक्यूमेंटस चैकिंग, आडिटिंग रिपोर्ट बनाना, केवाईसी (एकाउंट ओपनिंग फार्म की जांच) एवं फिनेकल साॅफ्टवेयर जो वर्तमान में सारे नेशनालाईज्ड बैंक उपयोग कर रहे है। इन सभी विषयों का विस्तृत प्रेक्टिकल ज्ञान दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को ओडीए सीसीए, रिपोर्ट जनरेट करना भी बताया गया।
इन संस्थानों का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण