एचडीएफसी बैंक में चयनित हुए विद्यार्थी
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के एमबीए संकाय 2014 बैच के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन भारत की नामचीन कम्पनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से किया गया है, चयनित छात्रों में -चार विद्यार्थी एचडीएफसी बैंक मे आशीष कुमार सिंह, हिना गुप्ता, पुष्पा सोनी, पुनीत पाण्डेय शामिल हैं । विद्याथियों ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि यह सब सपनों के सच होने जैसा है और यह सब संभव हो रहा है एकेएस यूनिवर्सिटी के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस एवं टीचिंग मेथेडोलोजी की बदौलत। एकेएस मे दी जा रही टेªनिंग और स्टूडेन्ट की कान्सेप्ट को प्लेसमेंट कंपनियाॅ पसंद कर रही है और एमबीए संकाय 2014 बैच के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन इस बात की तस्दीक कर रहा है जहाॅ गुणवत्ता ही महत्वपूर्ण होने का प्रतिमान है। एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार ने विद्याथ्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।
एकेएसयू में एमबीए के विद्यार्थियों की 15 दिवसीय ट्रेनिंग
सतना। एकेएसयू सतना विद्यार्थियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध रहते हुए न केवल थ्योरिकल बल्कि प्रेक्टिकल ज्ञान भी कराती है। इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने बताया कि एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शहर के विभिन्न ख्याति प्राप्त संस्थानों जैसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक, प्रिज्म सीमेंट, जेपी सीमेंट, बिरला सीमेंट, जैसी जगहों पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यहाॅ विद्यार्थियों को प्रबंधन के मूल और उन्नत तकनीक के प्रयोग सिखाये जायेंगे