Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

म्ंगलाचरण से विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में बी.एड. प्रशिक्षिणार्थियो के लिये एजूकेशन विभाग द्वारा विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मंगलाचरण से हुआ शुभारम्भ

विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। तत्पश्चात डाॅ. निमेश त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष स्प्रिचुअल स्टडीज ने मंगलाचरण किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया फैक्ल्टी प्राची पाण्डेय ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया।

मंच पर ये रहे उपस्थित

Hits: 2217
0

एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के तीसरे बैच के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए थे। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण मिला विद्यार्थियां का अन्तिम समूह दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, तीनों बैच के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया गया जो कॅरियर के लिहाज से काफी अहम रहा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियोें को बधाई दी है। 

बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग जारी

b2ap3_thumbnail_14G161.jpg

एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के छात्रों की बैंकिग आॅडिट ट्रेनिंग में सीए संदीप जोतवानी एवं अमन सुखेजा ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटराइज्ड आॅडिट मैनुअल एकाउटिंग एवं आॅन टाइम आॅडिट के साथ-साथ आॅडिट रूल्स एंड गाइडेन्स के बारे में जानकारी दी । बी.काॅम सी.एस.पी. के प्रोफेसर विपुल शर्मा ने बताया कि ऐसी टेªंिनंग का अनुभव सी.ए. और सी.एस. को दिया जाता है। बैंक की आॅडिट ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को अपने कॅरियर में बेहतर प्रयास करने के अवसर मिलेंगे।

Hits: 2205
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G16-VINDHYABHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14G16-PATRIKA.jpg

Hits: 2345
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G15-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14G15-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G15RAJEXPRESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G15-STARSAMACHAR.jpg

Hits: 2372
0

सनातन परम्परा की दिखी झलक


सतना। ‘‘गुरू है तो जीवन है।’’ भारतीय सनातन परम्परा और वैदिक साहित्य के मतानुसार गुरू-शिष्य परम्परा का द्योतक पर्व है, गुरू पूर्णिमा। यह कृतज्ञता ज्ञापित करने का पर्व है। गुरू के प्रति नतमस्तक रहकर आभार व्यक्त करने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का ताकि हम जीवन में कुछ बन सकें तभी तो कहा गया है गुरु का महत्व ईश्वर से भी बढकर है

कार्यक्रम का मंगलाचरण से हुआ शुभारम्भ

एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी सतना एम.के. त्रिपाठी एवं वरिष्टजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। ततपश्चात डाॅ. निमेश त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष स्प्रिचुअल स्टडीज ने मंगलाचरण े किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि डीन बायोटेक प्रो. आर.पी.एस. धाकरे मंचासीन रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीन बेसिक साइंस प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया

अतिथियों का किया गया सम्मान

Hits: 2260
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G14-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14G14-JANSADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G14-NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_14G14-NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14G14-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14G14-STAR.jpg

Hits: 2397
0

एकेएस विश्वविद्यालय के बी टेक माइनिंग के विद्यार्थी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. कार्यालय बिलासपुर में विद्याथियों का 28 दिवसीय प्रशिक्षण है। विद्यार्थी कोरबा,बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिल्ला , सोहागपुर , जे एण्ड के ,छत्तीसगढ़ में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पे है। इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों मे कार्य करेंगे। और विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करेगें जो उनके कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगा। विद्याथियों ने इस ट्ªेनिंग प्रोग्राम को काफी महत्वपूर्ण बताया है। और कहा कि विषय से संबधित जानकारी काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक रही जो हमारे कैरियर मे बेहद उन्न्तीशील साबित होगी।

एकेएसयू में गुरु पूर्णिमा पर हुआ वृहद आयोजन

बी.काॅम कैप एवं सीएसपी विभाग ने किया आयोजित

सतना। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम आयोजित करके गुरुओं का सम्मान किया गया। मौका भी था और दस्तूर भी जहाॅ सनातन परंपरा के शानदार नजारे हुए। जिसमें सतना जिले के शिक्षकों का सम्मान किया गया। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 13 जुलाई को अज्ञान रूपी अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरुओं का सम्मान किया गया जिसमे सैकडों सम्माननीय शिक्षकों ने सहभागिता दर्ज कराई।वि.वि प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर अमित सोनी ने सभी गुरुओं को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है ।

Hits: 2215
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G13-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-JANSANADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14G13-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2418
0

एचडीएफसी बैंक में चयनित हुए विद्यार्थी

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के एमबीए संकाय 2014 बैच के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन भारत की नामचीन कम्पनियों ने कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से किया गया है, चयनित छात्रों में -चार विद्यार्थी एचडीएफसी बैंक मे आशीष कुमार सिंह, हिना गुप्ता, पुष्पा सोनी, पुनीत पाण्डेय शामिल हैं । विद्याथियों ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि यह सब सपनों के सच होने जैसा है और यह सब संभव हो रहा है एकेएस यूनिवर्सिटी के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस एवं टीचिंग मेथेडोलोजी की बदौलत। एकेएस मे दी जा रही टेªनिंग और स्टूडेन्ट की कान्सेप्ट को प्लेसमेंट कंपनियाॅ पसंद कर रही है और एमबीए संकाय 2014 बैच के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन इस बात की तस्दीक कर रहा है जहाॅ गुणवत्ता ही महत्वपूर्ण होने का प्रतिमान है। एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार ने विद्याथ्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

एकेएसयू में एमबीए के विद्यार्थियों की 15 दिवसीय ट्रेनिंग

सतना। एकेएसयू सतना विद्यार्थियों के विकास के लिये प्रतिबद्ध रहते हुए न केवल थ्योरिकल बल्कि प्रेक्टिकल ज्ञान भी कराती है। इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने बताया कि एमबीए के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शहर के विभिन्न ख्याति प्राप्त संस्थानों जैसे मध्यांचल ग्रामीण बैंक, प्रिज्म सीमेंट, जेपी सीमेंट, बिरला सीमेंट, जैसी जगहों पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यहाॅ विद्यार्थियों को प्रबंधन के मूल और उन्नत तकनीक के प्रयोग सिखाये जायेंगे

Hits: 2283
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G12-jagran.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-kirtikranti.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-mp-jansandesh.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-navbharat.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-navswadesh.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-patrika.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-rajexpresh.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-starsamachar.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-starsamachar-2.jpgb2ap3_thumbnail_14G12-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2419
0