26/06/2014 एकेएसयू के बी.काॅम सीएसपी प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीएस फाउन्डेषन परीक्षा में लहराया परचम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2143
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में संचालित बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) प्रथम वर्ष के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सीएस फाउन्डेशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूनिवर्सिटी में बी.काॅम आनर्स (सीएसपी) और बी.काॅम आनर्स (सीएपी) का ऐसा कोर्स तैयार किया है जो विद्यार्थियों को तीन साल के अध्ययनकाल में ही डिग्री के साथ सीए, सीएस, सीएनपी जैसी परीक्षाओं को आसानी से उत्तीर्ण करने योग्य बनाएगा। इस पाठ्यक्रम में वही विषय सामग्री शामिल की गई है जिन्हें देश के नामी संस्थान आईसीएसआई, आईसीएआई, आईसीएमआई क्रमशः सीएस, सीए एवं सीएमए पाठ्क्रम में पढ़ाते हैं। यह ऐसे कोर्स हैं जो डिग्री के साथ कम्पनी की सेक्रेटियल प्रैक्टिस से संबंधित प्रोफेशनल योग्यता भी प्रदान करता है।
बी.काॅम आनर्स (सीएपी) के विद्यार्थियों को ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है जो एक प्रोफेशनल एकाउन्टेंट के पास होती है। कार्पोरेट सेक्टर में एकाउन्टेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे - टैक्स विभाग, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, सेल्स विभाग, एकाउन्ट और फाइनेन्स विभाग इसलिये बी.काॅम आनर्स सीएसपी के विद्यार्थियों के लिये सभी विभागों में कॅरियर के अवसर उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी में बी.काॅम आनर्स सीएसपी का संचालन एवं उसकी पढ़ाई सीए, सीएस व सीएमए द्वारा ही कराई जाती है। जिससे विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन मिल सके। इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्सों का भी अध्ययन कराया जाता है। जिससे वह लीगल टैक्स एडवाइजर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित विद्यार्थियों मंे नीलेश, मिताली, श्रद्धा, सुबोध, अंजली, शिवम, राधिका, नीतेश, सेजल, दीक्षा, मेहुल, अर्चना, रिनु, रेनू इत्यादि हैं।