एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लार्निंग व्हाइल डूइंग की तर्ज पर कोर्स के दौरान ही जाॅब रेडी होते है और सत् प्रतिशत प्लेसमंेट भी इस बात की तस्दीक करते है। सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर जी.सी. मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कॅरियर के लिहाज से काफी अहम है। विद्यार्थियों ने इसे अनूठा अनुभव बताया है ।
एकेएसयू में विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ‘‘विश्व जनसंख्या’’ दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनवायरमेंट साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि ‘‘छोटा परिवार सम्पर्ण परिवार’’होता है। विश्व जनसंख्या दिवस 1987 से मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दुनिया भर में जागरुकता फैलाने के लिये यह दिवस मनाने का निर्णय लिया। पृथ्वी की कुल आबादी इस समय 7 अरब से भी ज्यादा है। सन् 2030 और 2040 के बीच विश्व की जनसंख्या के 9 अरब का आंकड़ा पार कर जाने की संभावना है। अगर जल्द ही वैश्विक तौर पर जनसंख्या कंट्रोल के अहम कदम न उठाये गये तो इस बात का डर है कि जनसंख्या का विस्फोट संसाधनों को निगल जाये और हालात विश्व युद्ध के न बन जाय इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन एकेएस की परम्परानुसार राष्ट्रगान से किया गया।
एकेएसयू में गुरु पूर्णिमा पर वृहद आयोजन