Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लार्निंग व्हाइल डूइंग की तर्ज पर कोर्स के दौरान ही जाॅब रेडी होते है और सत् प्रतिशत प्लेसमंेट भी इस बात की तस्दीक करते है। सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर जी.सी. मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कॅरियर के लिहाज से काफी अहम है। विद्यार्थियों ने इसे अनूठा अनुभव बताया है ।

एकेएसयू में विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ‘‘विश्व जनसंख्या’’ दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनवायरमेंट साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि ‘‘छोटा परिवार सम्पर्ण परिवार’’होता है। विश्व जनसंख्या दिवस 1987 से मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दुनिया भर में जागरुकता फैलाने के लिये यह दिवस मनाने का निर्णय लिया। पृथ्वी की कुल आबादी इस समय 7 अरब से भी ज्यादा है। सन् 2030 और 2040 के बीच विश्व की जनसंख्या के 9 अरब का आंकड़ा पार कर जाने की संभावना है। अगर जल्द ही वैश्विक तौर पर जनसंख्या कंट्रोल के अहम कदम न उठाये गये तो इस बात का डर है कि जनसंख्या का विस्फोट संसाधनों को निगल जाये और हालात विश्व युद्ध के न बन जाय इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन एकेएस की परम्परानुसार राष्ट्रगान से किया गया।

एकेएसयू में गुरु पूर्णिमा पर वृहद आयोजन

b2ap3_thumbnail_14G111.jpg

Hits: 2227
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G11-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14G11-JANANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G11-NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G11-NAVSWADESH1.jpgb2ap3_thumbnail_14G11-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14G11-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2408
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G10-JAGRAN.jpgb2ap3_thumbnail_14G10-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14G10-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14G10-STAR.jpgb2ap3_thumbnail_14G10-VINDHYABHARAT.jpg

Hits: 2270
0

सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र एन.सी.सी.बी.एम में

एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसिया के सबसे बडे आर. एण्ड डी. आर्ग. ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’के टेªनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि प्रारंभिक उदबोधन मे ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, प्रमुख एस अग्रवाल ने क्लिंकर के बारे मे जानकारी दी । एकेएस के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Hits: 2135
0

विद्यार्थी गयेे 28 दिवसीय प्रशिक्षण पर

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी टेक माइनिंग के विद्यार्थी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. कार्यालय बिलासपुर में 28 दिवसीय प्रशिक्षण पर है। विद्यार्थी चिरमिरी, जोहिल्ला , सोहागपुर , जे एण्ड के ,छत्तीसगढ़ में प्रेेेैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है। इनमें ये विद्यार्थी शामिल हैं - आशुतोष पटेल, शिवम कुमार तिवारी, आलोक पटेल, अजय कुमार वर्मा, पवन कुमार पटेल, देवेन्द्र सिंह, पंकज पाण्डेय, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा धर्मेन्द्र कुमार कहार, प्रतीक कुमार चटर्जी, शुभम कुमार गुप्ता, विश्वास यादव, आशीष शुक्ला, मो. जावेद खान, रवि यादव ,त्रिभुवन कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, शिवम पाण्डेय, कृष्णकांत लोनिया, चंदन बाबू, भानु प्रताप सिंह, अमिताभ मिश्रा, विवेक कुमार सोनी, कमलदास चैधरी, इजहार खान, आफताब अली, मुमताज अली, अफाज खान, मो. रिजवान, तमजीद अहमद अंसारी, इकरार मोहम्मद इत्यादि हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एकेएसयू के माइनिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों मे कार्य करेंगे। करेंगे।और विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करेगें जो उनके कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

एकेएस यूनिवर्सिटी में विश्व जनसंख्या दिवस पर होगी संगोष्ठी

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एनवायरमेंट साइंस विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए एनवायरमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि संगोष्ठी में जनसंख्या जागरूकता, जनसंख्या वृिद्व, अधिक जनसंख्या और पर्यावरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। जिसमें समस्त विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

Hits: 2188
0

फैकल्टी डेव्हलपमेंट का समापन सत्र रहा ज्ञानवर्धक

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न संकायों के फैकल्टीज के उन्नयन की दिशा में फैकल्टी डेव्हलपमेंट कार्यशाला के ‘‘द्वितीय दिवस’’ पर डाॅ. सी.के. टेकचन्दानी एवं प्रो. एस.पी. गुप्ता तथा के.पी. चैरे ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि ‘‘सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य है एक बुद्धिमत्ता और दूसरा चरित्र’’ उन्होंने अपने उद्बोधन में टीचिंग मैथड्स, कम्यूनिकेशन स्किल्स, टीचिंग स्ट्रक्चर, लेक्चर प्रेजेन्टेशन स्किल्स, लेक्चर इन्फाॅरमेशन एंड मैटेरियल, प्रैक्टिकल लेबोरेट्री बेस्ट क्लासेस जैसे- विषयों पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. एस.एस. तोमर ने समापन समारोह के दूसरे सत्र में कहा कि ‘‘शिक्षा की जडे़ कड़वी है लेकिन फल बहुत मीठा है।’’ उन्होंने इफेक्टिव वे आॅफ टीचिंग, टीचिंग टेक्निक, क्लास एक्टिविटी, स्टैण्डर्ड वाइज टीचिंग, टीचिंग टेªनिंग जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त विभागों के फैकल्टीज उपस्थित रहें।

समापन सत्र् के अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. आ.पी.एस. धाकरे, अध्यक्ष डाॅ. जी.के. प्रधान, विश्वविद्यालय अतिथि इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा एवं आयोजक आर.एन. त्रिपाठी तथा संयोजक संचालक डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने अपने उद्बोधनों से शिक्षकों को अकादमिक गुणवत्ता के उच्च आयाम प्राप्त करने के महत्वपूर्ण सूत्र बताये।

Hits: 2345
0

सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र एन.़सी.सी.बी.एम में

एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसिया के सबसे बडे आर. एण्ड डी. आर्ग. ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’के टेªनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि प्रारंभिक उदबोधन मे ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, प्रमुख एस अग्रवाल ने क्लिंकर के बारे मे जानकारी दी । एकेएस के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों का पहला बी.पी. नामदेव के मार्गदर्शन में 6 जुलाई को रवाना हुआ। जबकि दूसरा दल 9 जुलाई को असिस्टेन्ट प्रोफेसर राकेश सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को रवाना हो रहा है। विद्यार्थियांे का अन्तिम समूह 13 जुलाई को दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए रवाना होगा। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लार्निंग व्हाइल डूइंग की तर्ज पर कोर्स के दौरान ही जाॅब रेडी होते है और सत् प्रतिशत प्लेसमंेट भी इस बात की तस्दीक करते है। सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर जी.सी. मिश्रा जी ने बताया कि विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो कॅरियर के लिहाज से काफी अहम होगा।

Hits: 2142
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_14G09-JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G09-KIRTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_14G09-NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_14G09-PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_14G09-RAJXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_14G09-STAR.jpg

Hits: 2328
0

एकेएसयू में फैकल्टी उन्नयन कार्यशाला का आयोजन

सतना। एकेएस युनिवर्सिटी सतना में एज्युकेशन विभाग द्वारा विभिन्न संकायों की फैकल्टीज के उन्नयन की दिशा में दो दिवसीय फैकल्टी डवेलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा ‘‘विद्या अमूल्य और अनश्वर धन है।’’ इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘‘शिक्षा जीवन की तैयारी का शिक्षण काल है’’ ‘‘एक शिक्षक को कांसेप्ट, नाॅलेज, ट्रांसमिशन और रिसीवर चारों बिंदुओं पर विचार करना चाहिए तब जाकर शैक्षणिक शैली विकसित हो पायेगी। यह कार्यशाला सभी के लिये एक अनुभव की पाठशाला है।’’ मुख्य अतिथि इं. आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘एक शिक्षक में शिक्षकीय गुण होना परम आवश्यक हैं। साथ ही शिक्षक के लिये फीडबैक लेना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होनी चाहिए।’’ उन्होंने शिक्षकों की दक्षता संवर्धन हेतु दिशा निर्देश दिये।

प्रथम सत्र में टीचिंग मैथेडोलाॅजी पर चर्चा

कार्यशाला के प्रथम सत्र में इंजीनियरिंग फैकल्टी डी.एस. माथुर एवं आर.सी. शर्मा ने वर्तमान परिवेश में शिक्षा व्यवस्था एवं इसकी समस्याएं व शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले निवारण, शैक्षणिक विधियां, शैक्षणिक प्रस्तुतिकरण, मनोवैज्ञानिक तरीके की शिक्षण व्यवस्था एवं छात्रों की रुचियों को ध्यान में रखते हुए उन तक अपनी बात पहुंचाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
द्वितीय सत्र में फैकल्टी क्वालिटी इंडेक्स पर चर्चा
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में कृषि संकाय के अधिष्ठाता डाॅ. के.आर. मौर्य ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षक के व्यक्तित्व, शिक्षण विधियों एवं शिक्षण कौशल पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं प्रभावी शिक्षक के गुंण बताते हुए फैकल्टीज को इन्हें अपनाने की सलाह दी। मैनेजमेंट फैकल्टी डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने शैक्षणिक मापदंड, अकेडिमिक रिसर्च, टीचिंग डेफिनीशन, कंटेंट डिलेवरी, प्रेजेन्टेशन, क्लास मैनेजमेंट जैसे विषयों पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दी।

ये रहे उपस्थित

Hits: 2306
0

Posted by on in AKS in News Papers
Hits: 2238
0