26/06/2014 एकेएस यूनिवर्सिटी में मेगा जाॅब फेयर सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2034
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में 23 एवं 24 जून को ओपन मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें सतना एवं आसपास के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा परखने का बड़ा मंच मिला। जिसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह से सहभागिता दर्ज कराई। मेगा जाॅब फेयर में एशियन पेन्टस, ट्रिविम, इंडिया मार्ट एक्सट्रा मार्ट, जैसी भारत की नामचीन कंपनियों ने अभ्यार्थियों के तीन स्तरीय नाॅलेज को परखा। कंपनियों के एच.आर. मैनेजर्स ने एकेएस के आयोजन की तहे दिल से सराहना की।
एकेएस में नई उम्मीदों का जाॅब फेयर
रीवा, सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, अमरपाटन, मैहर इत्यादि जगहों से आए विद्यार्थियों ने मेगा जाॅब फेयर के पहले दिन विद्यार्थियों का एप्टीट्यूट टेस्टएवं ग्रुप डिस्कशन दिया जबकि दूसरे दिन पर्सनल इंटरव्यू कंन्डक्ट हुए। मेगा जाॅब फेयर में एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के साथ-साथ स्थानीय काॅलेजेस एवं संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। आस-पास के विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 1100 विद्यार्थियों ने जाॅब फेयर में भाग लिया।
होगा फाइनल सलेक्शन
मेगा जाॅब फेयर के सम्पन्न होने पर कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को शार्ट लिस्टेड किया गया है। जिनमे अभिषेख गौतम,हीना गुप्ता,दिव्या नेमा,कीर्ति गुप्ता,वर्शा सिंह,षर्मिला सिंह,मेनका तिवारी,श्रितिका दीक्षित का चयन किया गया। विद्यार्थियों को कंपनियों की विभिन्न शाखाओं में रिक्यूट किया जाएगा। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को उत्साह से जाॅब फेयर में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए चयन के लिए शुभकामनाऐं दी है।
इनकी रही विषेश भूमिका
एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के मेगा जाॅब फेयर के सफल संचालन में टेªनिंग प्लेसमेंट आफीसर एम.के. पाण्डेय, नीलकान्त द्विवेदी, रजनीश तिवारी, भावना श्रीवास्तव, प्रतिभा त्रिपाठी, सांई प्रताप सिंह, कोयल चमाड़िया, जोयता बेनर्जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।