09-07-2014 एकेएसयू के छात्र लेंगे सिम्यूलेशन प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2143
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र एन.़सी.सी.बी.एम में
एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने एसिया के सबसे बडे आर. एण्ड डी. आर्ग. ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’के टेªनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि प्रारंभिक उदबोधन मे ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, प्रमुख एस अग्रवाल ने क्लिंकर के बारे मे जानकारी दी । एकेएस के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा एवं अनुज वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों का पहला बी.पी. नामदेव के मार्गदर्शन में 6 जुलाई को रवाना हुआ। जबकि दूसरा दल 9 जुलाई को असिस्टेन्ट प्रोफेसर राकेश सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को रवाना हो रहा है। विद्यार्थियांे का अन्तिम समूह 13 जुलाई को दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए रवाना होगा। गौरतलब है कि एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लार्निंग व्हाइल डूइंग की तर्ज पर कोर्स के दौरान ही जाॅब रेडी होते है और सत् प्रतिशत प्लेसमंेट भी इस बात की तस्दीक करते है। सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर जी.सी. मिश्रा जी ने बताया कि विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो कॅरियर के लिहाज से काफी अहम होगा।