सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘वन एवं हरियाली महोत्सव‘‘ के अवसर पर पौधरोपण करके हरियाली महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मौके को गरिमा प्रदान की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा ने पहली नवांकुर रोपी और एकेएस वि.वि. में हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी फलदार एवं छायादार पौधें के रोपण का सिलसिला विश्वविद्यालय परिसर में चलता रहेगा।गौरतलब है कि वि.वि.हरीतिमा से लबरेज है और यहाॅ तकरीबन हर किस्म के पौधै रोपे गए हैं। प्रो. मिश्रा ने कहा कि जो वृक्ष हम आज देख रहे है वो हमारे पूर्वजों के प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं नैतिक जिम्मेदारियों का प्रतिफल है। लेकिन आज के इस भौतिकवादी युग में हम केवल प्रकृति के संसाधनों का अतिदोहन करते जा रहे है जिससे प्रकृति का सन्तुलन बिगड़ रहा है। हम सबको अपने पर्यावरण एवं समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए अपने जीवन में कम से कम पाँच पौधों का रोपण कर उन्हें संवर्धित करने का प्रण लेना चाहिए।पौधरोपण के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा, डी.सी. शर्मा, डायरेक्टर अमित सोनी डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ समस्त विभागों के फैकल्टीज के साथ छात्र-ंछात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
बी.-टेक सिविल, सिक्स्थ सेमेस्टर के 11 विद्यार्थियों ने एडवांस लैन सर्वे की टेªनिंग प्राप्त की। ट्रेनिंग का उद्येष्य विद्यार्थियों को विषय के साथ ही प्रैक्टिकल नाॅलेज मे विशेषज्ञता प्रदान करना है।
सिविल इंजीनियरिंग के कार्यो की प्राप्त की जानकारी
टेªनिंग के दोरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की डीजीपीएस, टोटल स्टेशन, सर्वे करना,एरिया मेजरमंेट, एंगल मेजरमंेट, सरफेस एलीवेशन, टोपोग्राफी सर्वे एवं साॅफ्टवेयर द्वारा कम्प्यूटराइज्ड् मैपिंग के बारे में प्रैक्टिकल्स किए। विद्यार्थियों ने बताया कि टेªनिंग से उन्हे विषयगत जानकारियाॅ पहले सेमेस्टर से अंतिम सेमेस्टर तक वि.वि. द्वारा योग्य प्रोफेसनल्स के मार्गदर्शन में प्रदान कराई जाती हैं।
इन्होने किया मार्गदर्शन
स्पेश्लाइज्ड टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी राधेश्याम सोनी एवं सतीश तिवारी ने किया। टेªनिंग गैलेक्सी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी, हैदराबाद में संम्पन्न हुई।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के डिप्लोमा माइंनिंग फाइनल ईयर के पांच विद्यार्थियों को पी.डी.पी.टी. ट्रेनिंग (पोस्ट डिप्लोमा पै्रेक्टिकल टेªनिंग) के लिए चयनित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए फैकल्टी ए.के. मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रो के उत्तरोत्तर विकास के लिए नियमित ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते है। जिसके तहत छात्र मनीष कुमार जायसवाल, राम निवास साहा, संदीप मिश्रा, जयदीप कुशवाहा, प्रकाश तिवारी को एक साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग के तहत हिन्डाल्को रायगढ़ स्थित अण्डरग्राउण्ड कोल माइंस में ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया है।
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस. विश्वविद्यालय के डिप्लोमा मैकेनिकल, फोर्थ सेमेस्टर, बी.-टेक मैकेनिकल फोर्थ एवं सिक्स्थ सेमेस्टर के 150 विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों में टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में मैकेनिकल के विद्यार्थी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने आप को इंडस्ट्री ओरिएन्ेटेड एवं जाॅब के लिए रेडी बना रहे हैं। ट्रेनिंग का उद्येष्य विद्यार्थियों को विषय के साथ प्रैक्टिकल नाॅलेज से विशेषज्ञता प्रदान करना है।
इन संस्थानों मे प्राप्त कर रहे हैं टेªनिंग
बी.एच.ई.एल.रांची ,एडवांस टेªनिंग इंस्टीट्यूट, कानपुर,एन.टी.पी.सी, सिंगरौली, सतना सीमेंट, भिलाई स्टील प्लांट दुर्ग, जेपी सीमेंट , रीवा शामिल है।
ये सीखेंगें विद्यार्थी
टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की कास्टिंग, वेल्डिंग, फगिंग प्रेासेस, एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग प्रेासेस, ईडीएम इन सीमेंट प्लाण्ट, मैन्यूफैक्चरिंग आफ सीमेंट, क्रासिंग एवं बाल मिल के बारे में प्रायोगिक अध्ययन कर रहे हैं।
ये है विद्यार्थियों की राय
विद्यार्थियों ने बताया कि टेªनिंग से उन्हे विषयगत जानकारियाॅ पहले सेमेस्टर से अंतिम सेमेस्टर तक वि.वि. द्वारा योग्य प्रोफेसनल्स के मार्गदर्शन में प्रदान कराई जाती हैं और अब एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान करवाई जा रही टेªनिंग से उन्हें अब इंडस्ट्रीज की कार्यप्रणाली के बारे में और विधिवत कार्य की जानकारी भी मिल रही है।
Mechanical Engineering students of AKS University are enhancing their technical proficiency by receiving practical training in various top industries of the country. 150 students of Diploma Mechanical 4th semester and B.Tech Mechanical 4th and 6th semesters are involved in transforming themselves as industry oriented professionals. The objective of the training is to get the students equipped with the practical applications of the theoretical knowledge they have received in classrooms.
In order to provide industrial training to Mechanical Engineering students, AKS University has managed to send them in various industries like B.H.E.L. Ranchi, Advance Training Institute, Kanpur, N.T.P.C. Singraulee, Satna Cement, Bhilai Steel Plant, Durg, and J.P. Cement, Rewa. During the training programme students are being imparted the training related to casting, welding, fudging process, advance manufacturing process in cement plant, manufacturing of cement, crashing and ball mill etc.
Speaking about the training students told that they are understanding the industrial working process by capitalizing the theory and practical knowledge they have received in AKS University.
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सत्र 2015-16 में म.प्र. ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत वर्ष में एकेएस विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभाग मे अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का चयन उत्कृष्ट व्यवसायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में हुआ है।
आकांक्षा करेंगीं ‘‘नेशनल सेंटर फाॅर सेल साइंसेज’’ पुणे में शोध
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की एम.एस-सी. की छात्रा आकांक्षा पाण्डेय को विश्व की प्रतिष्ठित शोध प्रयोगशाला ‘‘नेशनल सेंटर फाॅर सेल साइंसेज’’ पुणे में शोध कार्य हेतु प्रोजेक्ट फेलोशिप आॅफर हुई है।
जेएनयू, दिल्ली के कम्बाइंड बायो टेक्नोलाॅजी इन्ट्रेंस एक्जाम में ये हुए चयनित
बायोटेक विभाग के बी.टेक बायोटेक एव ंबी.एस.सी. बायोटेक के छात्र-छात्राओं विजय शेखर नियोगी, अंकिता भट्टाचार्य, नीति कुशवाहा, रेणुका सोनी का चयन हायर एजुकेशन के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाइंड बायो टेक्नोलाॅजी इन्ट्रेंस एक्जाम में हुआ है। अब ऐ छात्र-छात्राऐं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। वर्तमान मे एकेएस वि.वि. मे केन्द्रीय मंत्रियों के हाथों उद्घाटित बायोटेक के उन्नत रिसर्च लैब ‘‘सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन बायो टेक्नोलाॅजी रिसर्च एण्ड टेªनिंग’’ में सभी विद्यार्थियों का स्किल डेव्लेपमेंट किया जा रहा है।
फार्मास्यूटिकल, बायो टेक्नोलाॅजी एवं फूड टेक्नोलाॅजी कंपनियों में मिलेगा कार्यअवसर
कई विद्यार्थियों का विभिन्न फार्मास्यूटिकल, बायो टेक्नोलाॅजी, फूड टेक्नोलाॅजी कंपनियों में चयन हो रहा है।