With an objective to enhance the practical knowledge of students and to apprise them about the industrial applications of their studies, AKS University manages to send its students in various reputed industries of country which helps the students to set up a better co-ordination between their theoretical knowledge and its practical application, it also helps into the selection of students in campus placement programmes. Conveying more information about it Rama Shukla, H.O.D. Electrical Engineering told that the second year students of Electrical Engineering are receiving 15 days industrial training in Chachai Thermal Power Plant situated in Amarkantak and first year students in Sanjay Gandhi Thermal Power Plant situated in Birsinghpur palee while Diploma students and B.Tech girls are receiving training in MPEB situated in Pateri Satna & MPPTCL situated in Sitpura respectively. After the completion of training programmes students will get equipped with the knowledge of electric production process, Transmission and Electric Distribution Process, she said. During the entire training programme students are being guided by Acchut Pandey, (faculty member, EE) and K.K. Tripathi.
ए.के.एस.वि.वि. के बी.-टेक इलेक्ट्रिकल,अंतिम वर्ष के विद्यार्थी जब भिलाई स्टील प्लांट, छत्तीसगढ़ टेªनिंग के लिए पहुॅचे तो उनके मन मे कई सवाल थे जो उन्हांेने प्राप्क किए। मेजर प्रोडयूसर स्टील रेल, वाइड स्टील प्लेटस एवं दूसरे स्टील प्रोडक्टस के बारे में रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
छात्रों ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में जाना भिलाई स्टील प्लाॅट की कार्यप्रणाली
स्टील बनाने की माडर्न मेथेड के बारे में जरुरी जानकारियाॅ प्राप्त कर छात्र काफी उत्साहित हुए। इंडस्ट्रियल टेªनिंग की प्रक्रिया मे विद्यार्थियों ने मेटलर्जिकल प्रोसेस,इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट्स की तैयार होने की प्रक्रिया, स्विच गियर प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रिकल मशीनों की कार्यप्रणाली का गहन अध्ययन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे किया।
विशेष प्रोजेक्ट्स की भी प्राप्त की जानकारी
भिलाई स्टील प्लांट, छत्तीसगढ़ की माडर्नइजेशन एण्ड एक्सपेंसन कार्यक्रम के साथ स्पेश्लाइज्ड टेªनिंग के दौरान छात्रों को एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, भिलाई स्टील प्लाॅट के वर्तमान एवं भविष्य के मेजर प्रोज्ेक्ट जिनमें 345 कि.मी. की रेल्वे लाइन जो जम्मू एवं बारामूला के बीच प्रस्तावित है एवं बनिहाल पास की हाई एल्टीट्यूड टनेल,भाभा एटाूमिक रिसर्च सेंटर के न्यूट्रिनो आव्र्जवेटरी के बारे में भी छात्रो कोे जानकारी प्रदान की गई।
एकेएस के फैकल्टी रहे छात्रों के साथ
टेªनिंग के दौरान इंजी.आर.के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं फैकल्टी शराफत अली ने छात्रों की जिज्ञाषाओं के बारे मे मूलभूत ज्ञान प्रदान किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई के समापन तक पहुॅचेंगें।जीवन विद्या शिविर के प्रमुख वक्ता श्री सुशील सिंह (जीवन विद्या शोध केन्द्र, शहडोल ,अमरकंटक) ने बताया कि जीवन विद्या शोध केन्द्र ए. नागराज द्वारा प्रतिपादित एक ऐसा जीवन दर्शन जो मानव एवं प्रकृति का संतुलन सिखाता है। कर्नाटक में जन्मे ए. नागराज ने अपने जीवन का 80 प्रतिशत हिस्सा अमरकंटक के जंगलों में गुजारते हुए सधानाएं की और प्रकृति द्वारा प्रद्त मानव जीवन के सन्दर्भ में इन्हें बोध हुआ और उन्होंने जीवन विद्या शोध केन्द्र की स्थापना कर, अपने दर्शन को लोगों तक पहुंचाया। मानव और प्रकृति के संतुलन पर समाज का विकास निहित है। ए. नागराज ने अर्थशास्त्र को लाभोंन्मादी, मनोविज्ञान को कामोंन्मादी एवं समाज को भोगोंन्मादी बताया है। कार्यक्रम में प्रकृति के असंतुलन, रोजगार संकट, आर्थिक असंतुलन और निराशा पूर्ण मनोभावों ,प्रकृति के संतुलन और समाजिक समस्याओं से मुक्त करने के संबंध में व्यक्ति की भागीदारी की,मानव व्यवहार, समाधानात्मक, भौतिकवाद, मानवीय संविधान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा संदर्भ में कहा कि शिक्षा व्यक्ति के आचरण को बदलती है।
मीडिया विभाग
Six days Jeevan Vidya Shivir which commenced on 25th of July in AKS University concluded here on Saturday. Speaking on the concluding day Susheel Singh said that imbalance in nature is the primary cause of all the problems being faced by mankind. Better coordination with nature is the only way through which people can ensure their development. During the Shivir various topics related to balance and imbalance of nature, economic imbalance, depression due to negative mind set, involvement of human beings to get rid of social problems, human behavior, problem solving techniques and human constitution were discussed in detail. Speaking about the education Susheel Singh said that it is the education which changes the overall behavior of an individual and gives him a new direction with co existence. The Shivir was attended by the Dean, Directors and faculty members of AKS University.
Pharmacy Department of AKS University organized the Induction Programme for the first semester students at the auditorium of AKS University. During the programme students were informed about the importance and duties of a Pharmacist. Students were told as to why the job of Pharmacist is acknowledged to be a noble job and he renders his services for a noble cause i.e. for the betterment of society and humanity. Speaking on the occasion, Surya Gupta, Principal, and Pharmacy Department told that academic excellence works as a bridge of knowledge between teachers and students. Sharing the dias Dr. R.N. Tripathi, O.S.D. told about the significance of discipline in education of students. During the programme a large number of students and faculty members were present.
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ” फार्मेसी ” विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजित हुआ। विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र के महत्व एवं कॅरियर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बताया गया कि एक फार्मासिस्ट का क्या महत्व है। और कैसे वह जन सरोकारों का पैरोकार होता है। ओएसडी प्रो. आर. एन. त्रिपाठी एवं फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विश्वविद्यालय के फार्मेसी कोर्स की उन्नत एकेडमिक एक्सीलेंस,टीचर्स एवं स्टूडेन्टृस के बीच ज्ञान सेतु एवं शिक्षा प्रणाली में आधुनिकता के साथ अनुशासन का महत्व रेखांकित किया। इस अवसर पर विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना