एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘वन और हरियाली महोत्सव‘‘ पैाधरोपण कर किया गया महोत्सव का स्वागत
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1511
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘वन एवं हरियाली महोत्सव‘‘ के अवसर पर पौधरोपण करके हरियाली महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मौके को गरिमा प्रदान की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा ने पहली नवांकुर रोपी और एकेएस वि.वि. में हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी फलदार एवं छायादार पौधें के रोपण का सिलसिला विश्वविद्यालय परिसर में चलता रहेगा।गौरतलब है कि वि.वि.हरीतिमा से लबरेज है और यहाॅ तकरीबन हर किस्म के पौधै रोपे गए हैं। प्रो. मिश्रा ने कहा कि जो वृक्ष हम आज देख रहे है वो हमारे पूर्वजों के प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति प्रेम एवं नैतिक जिम्मेदारियों का प्रतिफल है। लेकिन आज के इस भौतिकवादी युग में हम केवल प्रकृति के संसाधनों का अतिदोहन करते जा रहे है जिससे प्रकृति का सन्तुलन बिगड़ रहा है। हम सबको अपने पर्यावरण एवं समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए अपने जीवन में कम से कम पाँच पौधों का रोपण कर उन्हें संवर्धित करने का प्रण लेना चाहिए।पौधरोपण के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीष सोनी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. शेखर मिश्रा, डी.सी. शर्मा, डायरेक्टर अमित सोनी डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ समस्त विभागों के फैकल्टीज के साथ छात्र-ंछात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।