ए.के.एस. विश्वविद्यालय के मेकेनिकल इंजी.के छात्र प्रयोगिक प्रशिक्षण से हुए दक्ष
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1573
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस. विश्वविद्यालय के डिप्लोमा मैकेनिकल, फोर्थ सेमेस्टर, बी.-टेक मैकेनिकल फोर्थ एवं सिक्स्थ सेमेस्टर के 150 विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों में टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में मैकेनिकल के विद्यार्थी ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने आप को इंडस्ट्री ओरिएन्ेटेड एवं जाॅब के लिए रेडी बना रहे हैं। ट्रेनिंग का उद्येष्य विद्यार्थियों को विषय के साथ प्रैक्टिकल नाॅलेज से विशेषज्ञता प्रदान करना है।
इन संस्थानों मे प्राप्त कर रहे हैं टेªनिंग
बी.एच.ई.एल.रांची ,एडवांस टेªनिंग इंस्टीट्यूट, कानपुर,एन.टी.पी.सी, सिंगरौली, सतना सीमेंट, भिलाई स्टील प्लांट दुर्ग, जेपी सीमेंट , रीवा शामिल है।
ये सीखेंगें विद्यार्थी
टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की कास्टिंग, वेल्डिंग, फगिंग प्रेासेस, एडवांस मैन्यूफैक्चरिंग प्रेासेस, ईडीएम इन सीमेंट प्लाण्ट, मैन्यूफैक्चरिंग आफ सीमेंट, क्रासिंग एवं बाल मिल के बारे में प्रायोगिक अध्ययन कर रहे हैं।
ये है विद्यार्थियों की राय
विद्यार्थियों ने बताया कि टेªनिंग से उन्हे विषयगत जानकारियाॅ पहले सेमेस्टर से अंतिम सेमेस्टर तक वि.वि. द्वारा योग्य प्रोफेसनल्स के मार्गदर्शन में प्रदान कराई जाती हैं और अब एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान करवाई जा रही टेªनिंग से उन्हें अब इंडस्ट्रीज की कार्यप्रणाली के बारे में और विधिवत कार्य की जानकारी भी मिल रही है।