Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts


b2ap3_thumbnail_2822dad6-b1e5-43ab-bf9e-3c192d5ca5d4.jpgb2ap3_thumbnail_cfb1fe67-5c6d-4469-9bfb-7b76ef7b5432.jpgb2ap3_thumbnail_e2eeefa4-8195-4c02-b7ff-c6c4fec892c2.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति एवं माइनिंग क्षेत्र के ख्यात् शिक्षाविद् प्रो. पारितोष के. बानिक को एशिया और अफ्रीका की यूनिवर्सिटीज के कई वाइस चांसलर्स के बीच ‘‘100 सर्वाधिक प्रेरणास्पद वाइस चांसलर्स’’ के रूप में चयनित किया गया है। गौरतलब है कि प्रो. पारितोष के. बनिक ने शिक्षा जगत में लम्बा अन्तराल गुजारा है।
इन देशों की की है यात्रा व शिक्षा दिक्षा
कई विदेशी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में उन्होंने सेवायें दी है और उनका कार्य हमेशा उन्नत रहा है। उन्होंने यू.एस.ए., यू.के., अस्टेªलिया, स्वीडन, जर्मनी, रशिया, इटली, स्विट्जरलैन्ड आदि देशों की यात्रा की अब तक इन्होंने माइनिंग इजीनियरिंग के क्षेत्र में कई पी.एचडी. भी गाइड की है। कई विदेशी संस्थाओं में शिक्षण भी किया है।
पूर्व में भी हो चुके है पुरुस्कृत
इन्हें पूर्व में ‘‘कॅरियर एवार्ड’’ बाॅय यू.जी.सी. इन - 1993 एवं टाइम एचीवमेन्ट एवार्ड फ्राम इंडियन माइनिंग एंड इजीनियरिंग जर्नल - 2011 भी प्रदान किया गया है।
इस विषय पर था कार्यक्रम
प्रख्यात् शिक्षाविद् प्रो. बानिक को मुम्बई के ताज लैन्ड एंड में आयोजित अफ्रीका एवं एशिया के प्रतिष्ठित वाइस चांसलर्स के बीच 100 सर्वाधिक प्रेरणा देने वाले वाइस चांसलर्स में से एक चुना गया। प्रो. इंदिरा पारिख ने प्रो. बानिक को एवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम 23 एवं 24 जून को ‘‘विकासशील शिक्षा की संस्कृति और शिक्षा शास्त्र’’ विषय पर आयोजित था। वल्र्ड एज्यूकेशन कांग्रेस का उद्देश्य द आब्जेक्टिव आॅफ डीप सिस्टमैटिक चेन्ज इन एज्यूकेशन था। वल्र्ड एज्यूकेशन कांग्रेस का विजन बताते हुए प्रो. बानिक ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक प्रक्रिया एवं तकनीकी के साथ समस्या निराकरण कैसे हो? इसके साथ आपसी सहयोग और सहमति बनी रहे।
पूर्व में यहाँ पर किया है कार्य
उल्लेखनीय है कि प्रो. बानिक ने अपनी डाॅक्टरेट की डिग्री रशिया से माइनिंग विषय में पूर्ण की है। इसके पूर्व उन्होंने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी गुजरात में वाइस चांसलर के पद को सुशोभित किया। एन.आई.टी. सिल्चर में बतौर डाॅयरेक्टर कार्य किया , आई.एस.एम. धनबाद मे बतौर प्रोफेसर एवं आई.आई.टी. खड़गपुर में बतौर एसोसियेट प्रोफेसर्स कार्य किया।
इन्होंने दी बधाईयाँ
वर्तमान में एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बानिक को एशिया और अफ्रीका के ‘‘प्रेरणास्पद 100 व्यक्तित्वों’’ में शामिल किये जाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. आर.एस. निगम, डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने बधाई दी है।
विष्वविद्यालय में हर्ष का माहौल
विश्वविद्यालय कुलपति को 100 प्रेरणास्पद वाइस चांसलर्स में शामिल होने पर प्रबन्धन एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है। क्योंकि उनके योग्य एवं कुशल मार्गदर्शन में विशिष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होता जा रहा है। प्रबन्धन एवं छात्र-छात्राओं ने भी प्रो. बानिक को शुभकामनायें प्रेषित की है।

Hits: 1276
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160709-072350_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में 26 जून, 2016 दिन रविवार को मान्नीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं मान्नीय केन्द्रीय मंत्री, श्री जुएल ओरॅाव, आदिवासी कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार छात्रों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की प्रगति के दो वर्ष की उपलब्धियों पर वि.वि. में संवाद करेंगे। इस दौरान वे विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक प्रयोगशाला का लोकार्पण भी करेगे। इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के डीन ,डायरेक्टर्स , विभागाध्यक्ष ,फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें।

 

Hits: 1327
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_0bc8f7ed-6ec6-4e08-bf1b-574901575adc.jpgb2ap3_thumbnail_8ec85de7-362b-4931-913f-450a27ce140a.jpgb2ap3_thumbnail_217b2ca4-f60c-4c54-9a1b-1b273e8cc7eb.jpgb2ap3_thumbnail_442a1a94-b31a-42b8-8cc1-162fc18dc643.jpgb2ap3_thumbnail_510f7839-0281-4d13-9c26-2fbe1df9d176.jpgb2ap3_thumbnail_fd384988-4d29-493e-8b27-0a98623c7254.jpgb2ap3_thumbnail_fe855679-28f2-41ea-955a-42d0a25c8fa8.jpg

Hits: 1552
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_03a6970b-2e4b-467c-83f8-686c8056d56d.jpgb2ap3_thumbnail_30ac85c8-584d-4df0-8a53-4e2ee0a5d252.jpgb2ap3_thumbnail_9135b350-683c-4fda-9a35-64667fb1c49b.jpgb2ap3_thumbnail_62057c89-ee29-4f7a-9209-35030efd116a.jpgb2ap3_thumbnail_cb7b5451-7d28-4a7a-9867-b5b9b991316c.jpg

Hits: 1475
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_0112d4ec-6458-4e8a-8d80-8f0f12b760c0.jpgb2ap3_thumbnail_114af713-cb15-4397-8980-a33537398c4e.jpgb2ap3_thumbnail_9548028e-80dc-4766-b6d0-f11723628fc3.jpgb2ap3_thumbnail_58701885-9e6e-4ced-bdf5-d4d9f5149241.jpg

Hits: 1511
0

b2ap3_thumbnail_6b3aea02-6045-4cbf-ac24-dbdbaee9f3c8.jpgb2ap3_thumbnail_79aafd84-21f0-466d-a0f7-0ffa26a327b9.jpgb2ap3_thumbnail_983d003b-039d-4e15-bd2e-2da3c9b6e12c.jpg
एकेएस वि.वि. ने कायम किया कैम्पस में रिकार्ड , शत-प्रतिशत कैम्पस चयन का प्रयास सफल
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में गाजियाबाद आॅफिस के लिए एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने कैम्पस का आयोजन किया । कैम्पस मे एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद के एच.आर. ने वि.वि. के सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में से 5 छात्रों का चयन किया।
इस संकाय के छात्र हुए शामिल
कैम्पस ड्राइव में वि. वि. डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं बीटेक इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल के 2014- 2015 एवं 2016 बैच के 100 विद्यार्थियों ने उपस्थित दर्ज करायी।
ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ चयन
एकेएस वि.वि. के बीटेक स्टूडेन्ट्स का चयन ग्रैज्यूएट ट्रेनी इंजीनियर एवं डिप्लोमा स्टूडेन्ट्स का ट्रेनी इंजीनियर पद् के लिए चयन किया गया।
ये छात्र हुए चयनित
कैम्पस के दौरान चयनित हुए विद्यार्थियों में विनय शुक्ला (बीटेक इलेक्ट्रिकल),सुनील शुक्ला(बीटेक.मैकेनिकल),सुनील विश्वकर्मा(बीटेक मैकेनिकल),अनिल कुशवाहा (डिप्लोमा मैकेनिकल), मुकेश सिंह (डिप्लोमा मैकेनिकल) शामिल है, सभी चयनित छात्रों का कार्यक्षेत्र गाजियाबाद रहेगा। सेलरी पैकेज एक लाख अस्सी हजार पर एनम है। इसकी जानकारी एसआर टर्बो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद के एच.आर.मैनेजर ने दी है।
छात्रों को मिली शुभकामना
छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

 

Hits: 1271
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_46d09003-17c2-44bb-b1dc-920a01857824.jpgb2ap3_thumbnail_122de7da-c205-4471-849f-7b7ce18764dd.jpgb2ap3_thumbnail_662f533a-24c4-4f86-b013-1d81abcb2448.jpgb2ap3_thumbnail_720dd0ac-5320-4a00-aab4-19cd38f5edaf.jpgb2ap3_thumbnail_8921dac5-98d7-4a8b-bef0-e9b6620b8231.jpgb2ap3_thumbnail_07156072-7295-4c3b-8456-c2870e79ff14.jpgb2ap3_thumbnail_a8eeda24-d3bb-4fbf-ba1f-36ec6e76ef7e.jpgb2ap3_thumbnail_e3cfdd58-a264-43df-897f-18a50f2ce202.jpgb2ap3_thumbnail_e7e39f66-f30d-4c28-bfc9-9474b8c1545e.jpgb2ap3_thumbnail_fdd8c9ba-3269-4cbf-a102-fdc60277662a.jpg

Hits: 1547
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_4a06b4fc-1b9f-47ba-bf99-bee2e6a06fb0.jpgb2ap3_thumbnail_4f3ef6a6-bd20-4c3a-9360-74ccaa9c9c2c.jpgb2ap3_thumbnail_8b697ac9-b521-4c32-bfdd-9a725cd3f646.jpgb2ap3_thumbnail_8ef934c7-1fdb-4b7e-b34f-2db26a94db92.jpgb2ap3_thumbnail_23b0831b-eb12-40ec-be0f-b9c4446db8aa.jpgb2ap3_thumbnail_5845cd8b-5049-4093-b155-82be30b3c0a6.jpgb2ap3_thumbnail_81851c49-afcf-434b-b0aa-7f05b7c797ab.jpgb2ap3_thumbnail_25892118-301e-4552-a2e4-5749d2fbdb87.jpgb2ap3_thumbnail_dcf3f274-91a0-4c0d-bc97-71b16cc97772.jpg

Hits: 1546
0

b2ap3_thumbnail_d9c6ac98-edab-4705-9275-423d611ccd2b.jpg
एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के वानिक एवं वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी (शासकीय एवं अशासकीय) विश्वविद्यालयों के बीच हुई समन्वय समिति की बैठक मे भाग लेने हेतु भेापाल में थे। समन्वय समिति की बैठक मे माननीय कुलाध्यक्ष एवं सदस्यों को वि.वि. के कुलपति पारितोष के बानिक ने एकेएस वि.वि. मे चल रहे वैश्विक महत्व के विभिन्न शोध कार्यों, इंडस्ट्री ओरिएन्टेड पाठ्यक्रम जिससे छात्र लाभान्वित होते है , वि.वि. द्वारा समय पर परीक्षा,समय पर परिणाम, विवि के विभिन्न संकायों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट एवं स्किल डेव्हल्पमेंट कार्यक्रमों, छात्रों की टेªनिंग हेतु किए गए एमओयू एवं स्प्रिच्युअल स्टडीज जो विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम मे अनिवार्य विषय के रुप मे शामिल है इसके साथ कृषि संकाय के छात्रों द्वारा रावे कार्यक्रम के उल्लेखनीय परिणामों एवं किसानों के बीच जाकर छात्रों द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया। जिसे कुलाध्यक्ष महोदय ने गौर से सुना और सराहा। एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने म.प्र. के राज्यपाल एवं निजी वि.वि. के कुलाधिपति/कुलाध्यक्ष माननीय श्री रामनरेश यादव जी से सौजन्य मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल से शैक्षणिक विषयों पर चर्चा भी की।

 

 

 

 

Hits: 1201
0

b2ap3_thumbnail_f0c52f84-0184-412f-9650-8fc1a493d1a2.jpgb2ap3_thumbnail_4881e18e-c7f2-4c56-8bb3-33199b55e29c.jpgb2ap3_thumbnail_77234dbb-68d4-4d16-9b7e-7a7b4254ff72.jpgb2ap3_thumbnail_a8cab87a-7fb8-40ba-a2dc-91746bd96b17.jpgb2ap3_thumbnail_b36c2a85-aee1-472d-8e6a-cdf19c4bf988.jpgb2ap3_thumbnail_bb42f040-4bee-444b-b4fb-76b2e5798899.jpgb2ap3_thumbnail_dce28529-e475-40b1-aca1-7ee69822a45b.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में सीएमएस,आई.टी.इंफो सर्विसेस,गुड़गांव ने कैम्पस का आयोजन किया। गुरुवार को कैम्पस मे सीएमएस,आई.टी.इंफो सर्विसेस,गुड़गांव ने वि.वि. के योग्य एवं प्रतिभाशाली 14 कैन्डिडेट्स का चयन किया ।कंपनी भविष्य में पुनः एकेएस विवि. में कैम्पस का आयोजन करेगी क्योंकि एकेएस वि.वि. के छात्र इंडस्ट्री ओरिएन्टेड सिलेबस से विषय मे दक्ष होते हैं और वर्तमान दौर की जरुरतों को बेहतर समझते हैं।
इन संकायों के छात्र हुए शामिल
कैम्पस के दौरान बीबीए, बीकाॅम, बीसीए, बीएससी,आईटी संकाय के 80 छात्र-छात्राऐं शामिल हुए।इन सभी की प्रतिभा को एच.आर.मैनेजर ने सराहा।
इस पद के लिए हुआ चयन
कैम्पस में 14 विद्यार्थियों का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर, हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर पद के लिए किया गया। चयनित कैन्डिडेट्स को 1.8 पर एनम के पैकेज आॅफर किया गया।एकेएस वि.वि. के चयनित छात्रों को कंपनी में भविष्य में प्रमोशन के बेहतर अवसर भी मिलेंगें।
इन छात्रों का हुआ चयन
चयनित छात्रों में परीक्षित कुमार वैश्य, पंकज दुबे, रश्मी सोनी, आनंद सिंह, शुभंागी पाठक, आशीष द्विवेदी, विपिन तिवारी, मयंक सोनी, रवि ,वंशगोपाल गुप्ता,प्रियंका गौतम, प्रियंका तिवारी, संशय घनशानी, अभिषेक शुक्ला, सुबोध सिंह कुशवाहा शामिल रहे।
सुरक्षित भविष्य के छात्रों के सपने हुए पूर्ण
अब तक वि.वि. के विभिन्न संकायों मे छात्रों के कैम्पस चयन का रिकार्ड शानदार रहा है देश की नामी गिरामी कंपनियों ने एकेएस में कैम्पस का आयोजन किया एवं छात्रों का चयन भी हुआ।
छात्रों को चयन पर मिली शुभकामना
छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री वी.पी.सोनी, कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

 

Hits: 1190
0