ए.के.एस.यूनिवर्सिटी,बी.एस.सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के कृषि कार्य अनुभव के तहत छात्र जिले के विभिन्न गांवो में गए और
कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीण कृषकों को जागरूक किया।
इन छात्र-छात्राओं के प्रयास रहे सराहनीय
ग्राम बचवई में छात्राओं ज्योति, प्रियंका, प्रियल, शेरिल, शिल्पा, मोहवती, काजल, हीना, सविता प्रिया, पूजा, सानू, साक्षी, रेखा, सौम्या एवं अजिता ने जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर जल विभाजन, वृक्षारोपण एवं वर्षा के जल संरक्षण संबंधी जानकारियां ग्रामीणो को दी।ग्राम देवरा में छात्राऐं अंजली, अजंना, अनुषा, एलिना, संचला, गरिमा, जया, निकिता, नीलम, पूजा, प्राची, प्रगति, सोफिका, शिब्बू, शुशीला, संस्कला, सुनिधि, तेजस्वी एवं वैशाली ने गांव की शासकीय पाठशाला में शिक्षण कार्यक्रम एवं साफ-सफाई अभियान का आयोजन कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। ग्राम जिगनहट में छात्र विनित, जयप्रकाश, आकाश, अभिषेक, आनंद, ब्रिजेन्द्र, दीपांकर, शिवंम्, विकास एवं रवि ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित कर गाव की महिलाओं को समाज में महिलाओं की भागीदारी एवं पुरूषो के सामान सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। ग्राम कोलगढ़ी में छात्र शाहरूख, प्रतीक, आनंद, रोहनी, राजेश, किशोर, अरविंद, विकास, गजेन्द्र, आकाश ने गाजर घास उन्मूलन एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो को जागरूक किया। ग्राम भर्री मे छात्र रौनक, प्रभाकर, प्रभात, राजेन्द्र, सोनू, प्रणव, मनीष ने गाजर घास उन्मूलन कर कृषको को इसके प्रभाव के बारे में बताया।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय में पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर शनिवार को बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग पांचवे सेमेस्टर के छात्रों के लिए व्याक्ष्यान का आयोजन किया गया। अतिथि विशेषज्ञ आर.के. जैन (पूर्व अध्यक्ष बी.ओ.एल.,रीवा) द्वारा ‘‘केबल उत्पादन -ए टाॅक आॅन पाॅवर केबल्स’’ विषय पर पी.पी.टी. के माध्यम से प्रेजेन्टेशन दी गयी। विशेषज्ञ आर.के. जैन ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के पाॅवर आॅप्टीकल, फाइबर केबल्स आदि की उत्पादन प्रक्रिया एवं गुणवत्ता पर गहन जानकारियाॅ रोचक तरीके से दीं। लेक्चर के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मि. आर.के. जैन के व्याख्यान से उन्हे इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान औद्योगिक वातावरण की प्रक्रियाओं की जानकारी मिली। एकेएस वि.वि. के छात्रों ने कहा कि एकेएस वि.वि. के कार्सेस की सबसे बडी खूबी यही है कि छात्र रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करके ही वि.वि. से निकलते हैं। और रोजगार प्राप्त होने पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हेतु बेहतर प्रदर्शन करते हैं। समय-समय पर विशेषज्ञों का मार्गदशन भी मिलता रहता है।
----000---
Mechanical Engineering Department of AKS University organized a Guest Lecture for its fifth semester students of B.Tech Engineering here on Saturday. R.K. Jain, Ex. President, B.T.L., Rewa delivered the lecture through PPT presentation on the topic Cable Production: A Talk on Power Cables. While delivering the lecture R.K. Jain imparted the knowledge to students on the topics like production process, quality of power optical and fiber cables in an interesting way. Sharing their experience about the lecture students told that the lecture has enhanced their knowledge regarding the industrial environment and its functioning. Appreciating the courses of AKS University, students said that one of the characteristics of AKS University is that it lays the emphasis on the upliftment of employability level of students which opens the doors of employment for the students.
ग्राम इटमा में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो एवं कृषिकों को फसल बीमा योजना की जानकारी देकर होने वाले लाभों से अवगत कराया। छात्रों अभिषेक पाटीदार, विष्णु दत्त मिश्रा, मित्तल मेहरा, विकास मौर्य, धीरेन्द्र मौर्य, आकाश साहू, शास्वत पटेल, अमित पटेल, उत्कृर्ष श्रीवास्तव, सुधाकर चैधरी शामिल रहें। छात्रों द्वारा ग्राम भतरी पतौरा में स्वच्छता अभियान के तहत हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आदित्य गौतम, कोमल उईके, राजीव राव, आशीष शुक्ला, चंचलेश साहू, आनंद तिवारी, दिनेश अहाके, नीरज उरकुष, अरविंद साहू, मिथुन वर्मा शामिल है।
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के सभागार में आज सीमेंट टेक्नोलाॅजी के चयनित छात्रों ने अप्रेंटिस एक्ट के तहत पांच सीमेंट औद्योगिक संस्थानो में अपने पांच माह के अनुभव साझा किऐ। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. पी.के. बनिक ने कहा कि सीमेंट टेक्नोलाॅजी के छात्रों ने विभिन्न औद्योगिक उत्पादन इकाईयों में जाकर जो व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया है उससे न केवल रोजगार के मार्ग प्रसस्त होंगे वरन् इस अनुभव से छात्र सीमेंट उत्पादन की बारीकियों से भी अवगत हुए है। यह अनुभव छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हषवर्धन ने सीमेंट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा के प्रयासों की सराहना की उन्होंने अप्रेटिंस एक्ट के प्रावधानो के अंतर्गत छात्रो के इस अनुभव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी विश्वविद्यालय में सीमेंट टेक्नोलाॅजी से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पृष्ठभूमि बतलाई और उन्होने यह कामना व्यक्त की कि इस विभाग के सभी छात्रों को रोजगार की अपार संभावनाऐं उपलब्ध है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डायरेक्टर सीमेेट टेक्नोलाॅजी डाॅ. जी.सी. मिश्रा ने संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रो की सहभागिता एवं अपै्रटिंस एक्ट के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रो ने पांच माह का प्रशिक्षण विभिन्न सीमेंट प्लांट में प्राप्त किया। इनमें प्रमुख्यतः प्रिज्म सीमेंट प्लांट सतना, सीमेंट प्लांट मैहर, डायमण्ड सीमेंट प्लांट दमोह, सेन्चुरी सीमेंट प्लांट रायपुर, रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर है। जिसमें छात्र रवि पाण्डेय, ध्रुव सिंह, अमित सोनी, दीपक सोनी एवं उमेश चक्रवर्ती ने पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन दी। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.एस. तोमर एवं एन.के. पाण्डेय के साथ सीमेंट टेक्नोलाॅजी फैकल्टी एवं छात्र-छात्राएंे उपस्थित रहें।
‘‘मुसासी आटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ,बावल रेवाड़ी, हरियाणा ‘‘मे डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के 3 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मुकेश सिंह, इकराम अली एवं अतुल कुमार गुप्ता शामिल है। छात्रों का चयन 1.44 पर एनम के पैकेज पर किया गया है। वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।
Cement Technology students of AKS University completed their five months Apprentice Training Programme in various cement plants recently. Students received the training in cement plants like Prism Cement-Satna, Maihar Cement Plant, Dimond Cement Plant-Damoh, Centuary Cement Plant-Raipur; Reliance Cement Plant-Maihar etc.With a view to give opportunity to students to share their training experiences a PPT Presentation Session was organized at the auditorium of AKS University where students shared with the audience their training experiences through PPT Presentation. Students of Cement Technology named Ravi Pandey, Dhruv Singh, Amit Soni, Deepak Soni and Umesh Chakrawarthi shared their training experiences. Speaking on the occasion Vice Chancellor P.K. Banik said that the apprentice training has helped the students to learn the intricacies of cement production and will pave the way for the new job opportunities to students.G.C. Mishra, Director, Cement Technology informed about the participation of students in entire training programme and also apprised the audience about the various provisions of apprentice training.